जियोहॉटस्टार ने डॉक्यूमेंट्री सीरीज वनतारा सेक्चुअरी स्टोरीज (Vantara – Sanctuary Stories) की स्ट्रीमिंग शुरू कर दी है। यह सीरीज एक सैंक्चुअरी में मौजूद पशुओं, उनके बचाव, देखभाल और पुनर्वास से जुड़ी कहानियों को दर्शाती है। प्लेटफॉर्म ने इसे अपनी प्रमुख रिलीज़ के रूप में पेश किया है और इसे दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। प्रकृति, सहअस्तित्व, सहानुभूति और उम्मीद की कहानियों को खूबसूरती से पिरोती डॉक्यूमेंट्री सीरीज वनतारा सेक्चुअरी स्टोरीज जियो हॉटस्टार पर तेजी से लोकप्रिय हो रही है। यह सीरीज ऐसी अनोखी दुनिया में ले जाती है जहां दर्शक बचाए गए वन्य प्राणियों की आंखों में देख सकते हैं। उनके जीवन में बदलाव को नजदीक से महसूस कर सकते हैं। हर पशु की अपनी एक कहानी वनतारा में रह रहे हर पशु की अपनी एक कहानी है। यह उनके संघर्ष, डर से बाहन निकलने, दर्द से मु्क्ति, भरोसे और नए जीवन को जानने की। इन अनोखी कहानियों के दम पर सीरीज के दर्शकों की तादाद जियो हॉटस्टार पर लगातार बढ़ रही है। यह सारीज सोशल मीडिया पर भी लगातार चर्चा में बनीं हुई है। वनतारा सेंक्चुअरी का नेचरल इनवायरन्मेंट दर्शकों को अपनी ओर खींच रहा है। कुछ दर्शकों ने वनतारा सेंक्चुअरी स्टोरीज को दिल में उतरने वाली सीरीज बताया, जो मानवीय संवेदनाओं और प्रकृति प्रेम से भरी पड़ी है। खूबसूरत प्राकृतिक दृश्य भावुक पल और जानवरों के साथ बने अटूट रिश्ते इसे यादगार अनुभव बनाते हैं। इलाज और पुनर्वास की वास्तविक कहानियां सीरीज में विभिन्न पशुओं के रेस्क्यू, इलाज और पुनर्वास की वास्तविक कहानियां दिखाई गई हैं। जियोहॉटस्टार के मुताबिक इसमें उन केयरगिवर्स की प्रेरक झलक मिलती है, जो हर जानवर को नई जिंदगी देने के लिए लगातार काम करते हैं। वनतारा देश के सुप्रसिद्ध कारोबारी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। जहां देश-विदेश से बचाए गए जानवरों की देखभाल की जाती है। जानवरों के बचाव और देखभाल के मामले में यह प्रोजेक्ट नित नए कीर्तिमान बना रहा है।
जियोहॉटस्टार ने डॉक्यूमेंट्री सीरीज वनतारा सेक्चुअरी स्टोरीज (Vantara – Sanctuary Stories) की स्ट्रीमिंग शुरू कर दी है। यह सीरीज एक सैंक्चुअरी में मौजूद पशुओं, उनके बचाव, देखभाल और पुनर्वास से जुड़ी कहानियों को दर्शाती है। प्लेटफॉर्म ने इसे अपनी प्रमुख रिलीज़ के रूप में पेश किया है और इसे दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। प्रकृति, सहअस्तित्व, सहानुभूति और उम्मीद की कहानियों को खूबसूरती से पिरोती डॉक्यूमेंट्री सीरीज वनतारा सेक्चुअरी स्टोरीज जियो हॉटस्टार पर तेजी से लोकप्रिय हो रही है। यह सीरीज ऐसी अनोखी दुनिया में ले जाती है जहां दर्शक बचाए गए वन्य प्राणियों की आंखों में देख सकते हैं। उनके जीवन में बदलाव को नजदीक से महसूस कर सकते हैं। हर पशु की अपनी एक कहानी वनतारा में रह रहे हर पशु की अपनी एक कहानी है। यह उनके संघर्ष, डर से बाहन निकलने, दर्द से मु्क्ति, भरोसे और नए जीवन को जानने की। इन अनोखी कहानियों के दम पर सीरीज के दर्शकों की तादाद जियो हॉटस्टार पर लगातार बढ़ रही है। यह सारीज सोशल मीडिया पर भी लगातार चर्चा में बनीं हुई है। वनतारा सेंक्चुअरी का नेचरल इनवायरन्मेंट दर्शकों को अपनी ओर खींच रहा है। कुछ दर्शकों ने वनतारा सेंक्चुअरी स्टोरीज को दिल में उतरने वाली सीरीज बताया, जो मानवीय संवेदनाओं और प्रकृति प्रेम से भरी पड़ी है। खूबसूरत प्राकृतिक दृश्य भावुक पल और जानवरों के साथ बने अटूट रिश्ते इसे यादगार अनुभव बनाते हैं। इलाज और पुनर्वास की वास्तविक कहानियां सीरीज में विभिन्न पशुओं के रेस्क्यू, इलाज और पुनर्वास की वास्तविक कहानियां दिखाई गई हैं। जियोहॉटस्टार के मुताबिक इसमें उन केयरगिवर्स की प्रेरक झलक मिलती है, जो हर जानवर को नई जिंदगी देने के लिए लगातार काम करते हैं। वनतारा देश के सुप्रसिद्ध कारोबारी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। जहां देश-विदेश से बचाए गए जानवरों की देखभाल की जाती है। जानवरों के बचाव और देखभाल के मामले में यह प्रोजेक्ट नित नए कीर्तिमान बना रहा है।