पंजाब के लुधियाना में एक ऑटो ड्राइवर को 50 रुपए की टिकट पर 25 लाख रुपए की लॉटरी निकल आई। इससे पहले भी ड्राइवर छोटे इनाम जीत चुका है। वहीं इस बार बड़ा जैकपॉट मिला, जीत के बाद ड्राइवर का कहना है कि परमात्मा ने उसकी सुन ली है। लॉटरी स्टॉल दुकानदार के मुताबिक हाल के वर्षों में कई बड़े इनाम यहीं से निकल चुके हैं, जिससे लोगों का भरोसा मजबूत बना हुआ है। ड्राइवर का कहना है कि वह अब इन पैसों का इस्तेमाल अपने कारोबार में करेगा। मामले से जुड़े PHOTOS… सिलसिलेवार पढ़िए, पूरा मामला… दुकान मालिक बोला- 13-14 लोग करोड़पति बन चुके
गांधी ब्रदर के मालिक तरुणप्रीत के अनुसार उनकी दुकान से 2022 के बाद अब तक 13-14 लोग करोड़पति बन चुके हैं। इस बार बूटा सिंह की टिकट D-90424 को 25 लाख का इनाम मिला है। दुकान मालिक ने भरोसा दिलाया कि वे खुद बूटा सिंह को चंडीगढ़ ले जाकर पूरी पेमेंट प्रक्रिया करवाएंगे ताकि किसी तरह की परेशानी न हो।
पंजाब के लुधियाना में एक ऑटो ड्राइवर को 50 रुपए की टिकट पर 25 लाख रुपए की लॉटरी निकल आई। इससे पहले भी ड्राइवर छोटे इनाम जीत चुका है। वहीं इस बार बड़ा जैकपॉट मिला, जीत के बाद ड्राइवर का कहना है कि परमात्मा ने उसकी सुन ली है। लॉटरी स्टॉल दुकानदार के मुताबिक हाल के वर्षों में कई बड़े इनाम यहीं से निकल चुके हैं, जिससे लोगों का भरोसा मजबूत बना हुआ है। ड्राइवर का कहना है कि वह अब इन पैसों का इस्तेमाल अपने कारोबार में करेगा। मामले से जुड़े PHOTOS… सिलसिलेवार पढ़िए, पूरा मामला… दुकान मालिक बोला- 13-14 लोग करोड़पति बन चुके
गांधी ब्रदर के मालिक तरुणप्रीत के अनुसार उनकी दुकान से 2022 के बाद अब तक 13-14 लोग करोड़पति बन चुके हैं। इस बार बूटा सिंह की टिकट D-90424 को 25 लाख का इनाम मिला है। दुकान मालिक ने भरोसा दिलाया कि वे खुद बूटा सिंह को चंडीगढ़ ले जाकर पूरी पेमेंट प्रक्रिया करवाएंगे ताकि किसी तरह की परेशानी न हो।