राजस्थान के सीनियर आईएएस पति-पत्नी में विवाद सामने आया है। वित्त विभाग में संयुक्त सचिव भारती दीक्षित ने पति आशीष मोदी के खिलाफ प्रताड़ित करने का केस दर्ज करवाया है। मोदी वर्तमान में सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता के निदेशक हैं। दीक्षित ने 7 नवंबर को एसएमएस पुलिस स्टेशन में दी शिकायत में पति पर शराब पीकर धमकाने, अवैध संबंध और तलाक के लिए दबाव बनाने के आरोप लगाए हैं। मोदी ने बिहार चुनाव से लौटने पर दीक्षित के पिता को भी देख लेने की धमकी दी थी। आरोप- राजस्थान कैडर के कारण की थी शादी 2014 बैच की आईएएस भारती दीक्षित (38) ने पुलिस को बताया कि आईएएस चयन के दौरान उनके पिता के कैंसर से पीड़ित होने पर इलाज चल रहा था। उस दौरान वो काफी परेशान थी। इसी स्थिति का फायदा उठाते हुए आशीष मोदी ने उन्हें शादी के लिए मजबूर किया। उनका चयन भी भारतीय प्रशासनिक सेवा (नगालैंड कैडर) में हुआ था। शादी के बाद पता चला कि आरोपी IAS पति ने अपने बारे में जो भी बताया था वो गलत था। नगालैंड कैडर में नहीं रहने के चलते उनसे शादी की थी, जिससे उन्हें राजस्थान कैडर मिल जाए। साथ रहने में लगने लगा डर – भारती दीक्षित ने आरोप लगाया कि- शादी के बाद कई दिनों बाद तक आशीष मोदी घर से गायब रहे थे। पूछने पर मारपीट कर धमकियां देना शुरू कर दिया। साल-2018 में आईवीएफ के जरिए बेटी का जन्म हुआ। बेटी के जन्म के बाद ओर अधिक आक्रामक हो गया। मारपीट करने के साथ मारने के लिए गला तक दबाया। करीब 6 महीने तक दिल्ली में अपने माता-पिता के साथ रहीं। मैटरनिटी लीव खत्म होने तक जयपुर वापस आना था। पति के डर के कारण वे माता-पिता के साथ वापस लौटीं। सरकारी मकान में रहने के बार भी पति का डर रहता था। दूसरी महिला के साथ मिलने पर धमकाया – दीक्षित साल-2020 में पति की पोस्टिंग जैसलमेर हो गई। जानकारी करने पर पता चला कि IAS पति किसी महिला को अपने साथ रखता है। पिता के साथ बिना बताए जैसलमेर जाने पर पति के घर में महिला को देखा। विरोध करने पर IAS पति ने धमकाकर वापस भेज दिया। उस दिन से आशीष धमकाने लगा कि – देख तेरा और तेरे पिता का क्या हाल करता हूं? शर्म और लिहाज व डर के कारण सब सहन करती रही। जैसलमेर के न्यूज-पेपरों तक में IAS पति की अय्याशियों की खबर छपने लगी। भीलवाड़ में पोस्टिंग के दौरान भी IAS पति अय्याशियों के चलते चर्चा में बने रहे। किडनैप कर कहा- तलाक चाहिए भारती के अनुसार अजमेर पोस्टिंग के दौरान उन्हें अपनी मम्मी के भी कैंसर होने का पता चला। घर की परेशानियों के चलते आरोपी IAS पति पर कोई कार्यवाही नहीं की। बीकानेर में रहने के दौरान भी आरोपी IAS पति की चर्चा कई महिलाओं के साथ संबंध होने की चर्चा रही। समझाने के बाद भी कोई असर नहीं हुआ। 14 अक्टूबर को आरोपी पति ने देर रात घर आकर तलाक देने के लिए धमकाया। बोला- मेरी बेटी को मैं रखूंगा। 15 अक्टूबर को सुबह 7 बजे बेटी को स्कूल छोड़ने जा रही थी तो आशीष ने कहा मेरे साथ चलो। बेटी के साथ उसे सरकारी गाड़ी में बैठा लिया। प्लानिंग के तहत सरकारी ड्राइवर को नहीं बुलाया। होमगार्ड के जवान लक्ष्मण को गाड़ी चलाने के लिए कहा। बेटी को स्कूल छोड़ने के बाद दूसरे रास्ते पर ले गए। ऑफिस छोड़ने की कहने पर नहीं माने। पिस्तौल के दम पर बंधक बनाने का आरोप भारती का आरोप है कि- SMS स्टेडियम के गेट पर होमगार्ड लक्ष्मण को उतार दिया। वहां पर पहले से ही खड़ा सुरेन्द्र विश्नोई ड्राइविंग सीट पर बैठ गया। कार से उतरने की कोशिश करने पर धमकाया। करीब डेढ़ घंटे तक सड़कों पर घुमाते रहे। मोबाइल छीन लिया। कहा कि तलाक दे नहीं तो तेरे खानदान को खत्म कर देंगे। धमकाते हुए तीन मंजिला मकान पर ले गए। अंदर से कमरा बंद कर लिया। इसके बाद सुनाते हुए IAS पति ने कॉल किया कि एक बड़ा सूटकेस और कुछ शूटर साथ रखना जरूरत पड़ सकती है। डर के मारे कुछ नहीं कहा। बार-बार पिता का कॉल आ रहा था। पिस्तौल के दम पर यह कहलवाया कि फोन उठाकर कह दे कि मेरी शुगर हाई हो गई है, इसलिए हॉस्पिटल में हूं। पति के सामने मिन्नतें करती रहीं, फिर छोड़ा पति से कहा कि तुम जैसा कहोगे कर लूंगी, लेकिन मेरी बहन की शादी 3 नवंबर को है, वह हो जाने दो। बड़ी मिन्नतों पर आरोपी पति दोपहर 2 बजे घर लाया। दो घंटे घर में मौजूदगी के दौरान सुरेन्द्र विश्नोई धमकियां देता रहा कि अगर एक बात भी बाहर गई तो हमें मिनट लगते है, ऊपर पहुंचाने में । जिंदगी बर्बाद करने में इसलिए शांत रहना। घरवालों के पूछने पर भी शांत रही। ब्लैकमेल करना चाहा आरोप है कि इसके बाद कमरे में चार्जर में स्पाई कैमरा मिला। फिर शराब के नशे में कई बार IAS पति ने कहा कि तू कहां जाती है, किससे मिलती है। मुझे तेरे एक-एक पल की जानकारी है। मैंने किसी जानकार से जानकारी करने पर पता चला कि मेरा फोन दो अन्य डिवाइस पर भी कनेक्ट था। पति ने फोन को गलत तरीके से अन्य डिवाइस पर कनेक्ट कर ब्लैकमेल करना चाहा।
राजस्थान के सीनियर आईएएस पति-पत्नी में विवाद सामने आया है। वित्त विभाग में संयुक्त सचिव भारती दीक्षित ने पति आशीष मोदी के खिलाफ प्रताड़ित करने का केस दर्ज करवाया है। मोदी वर्तमान में सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता के निदेशक हैं। दीक्षित ने 7 नवंबर को एसएमएस पुलिस स्टेशन में दी शिकायत में पति पर शराब पीकर धमकाने, अवैध संबंध और तलाक के लिए दबाव बनाने के आरोप लगाए हैं। मोदी ने बिहार चुनाव से लौटने पर दीक्षित के पिता को भी देख लेने की धमकी दी थी। आरोप- राजस्थान कैडर के कारण की थी शादी 2014 बैच की आईएएस भारती दीक्षित (38) ने पुलिस को बताया कि आईएएस चयन के दौरान उनके पिता के कैंसर से पीड़ित होने पर इलाज चल रहा था। उस दौरान वो काफी परेशान थी। इसी स्थिति का फायदा उठाते हुए आशीष मोदी ने उन्हें शादी के लिए मजबूर किया। उनका चयन भी भारतीय प्रशासनिक सेवा (नगालैंड कैडर) में हुआ था। शादी के बाद पता चला कि आरोपी IAS पति ने अपने बारे में जो भी बताया था वो गलत था। नगालैंड कैडर में नहीं रहने के चलते उनसे शादी की थी, जिससे उन्हें राजस्थान कैडर मिल जाए। साथ रहने में लगने लगा डर – भारती दीक्षित ने आरोप लगाया कि- शादी के बाद कई दिनों बाद तक आशीष मोदी घर से गायब रहे थे। पूछने पर मारपीट कर धमकियां देना शुरू कर दिया। साल-2018 में आईवीएफ के जरिए बेटी का जन्म हुआ। बेटी के जन्म के बाद ओर अधिक आक्रामक हो गया। मारपीट करने के साथ मारने के लिए गला तक दबाया। करीब 6 महीने तक दिल्ली में अपने माता-पिता के साथ रहीं। मैटरनिटी लीव खत्म होने तक जयपुर वापस आना था। पति के डर के कारण वे माता-पिता के साथ वापस लौटीं। सरकारी मकान में रहने के बार भी पति का डर रहता था। दूसरी महिला के साथ मिलने पर धमकाया – दीक्षित साल-2020 में पति की पोस्टिंग जैसलमेर हो गई। जानकारी करने पर पता चला कि IAS पति किसी महिला को अपने साथ रखता है। पिता के साथ बिना बताए जैसलमेर जाने पर पति के घर में महिला को देखा। विरोध करने पर IAS पति ने धमकाकर वापस भेज दिया। उस दिन से आशीष धमकाने लगा कि – देख तेरा और तेरे पिता का क्या हाल करता हूं? शर्म और लिहाज व डर के कारण सब सहन करती रही। जैसलमेर के न्यूज-पेपरों तक में IAS पति की अय्याशियों की खबर छपने लगी। भीलवाड़ में पोस्टिंग के दौरान भी IAS पति अय्याशियों के चलते चर्चा में बने रहे। किडनैप कर कहा- तलाक चाहिए भारती के अनुसार अजमेर पोस्टिंग के दौरान उन्हें अपनी मम्मी के भी कैंसर होने का पता चला। घर की परेशानियों के चलते आरोपी IAS पति पर कोई कार्यवाही नहीं की। बीकानेर में रहने के दौरान भी आरोपी IAS पति की चर्चा कई महिलाओं के साथ संबंध होने की चर्चा रही। समझाने के बाद भी कोई असर नहीं हुआ। 14 अक्टूबर को आरोपी पति ने देर रात घर आकर तलाक देने के लिए धमकाया। बोला- मेरी बेटी को मैं रखूंगा। 15 अक्टूबर को सुबह 7 बजे बेटी को स्कूल छोड़ने जा रही थी तो आशीष ने कहा मेरे साथ चलो। बेटी के साथ उसे सरकारी गाड़ी में बैठा लिया। प्लानिंग के तहत सरकारी ड्राइवर को नहीं बुलाया। होमगार्ड के जवान लक्ष्मण को गाड़ी चलाने के लिए कहा। बेटी को स्कूल छोड़ने के बाद दूसरे रास्ते पर ले गए। ऑफिस छोड़ने की कहने पर नहीं माने। पिस्तौल के दम पर बंधक बनाने का आरोप भारती का आरोप है कि- SMS स्टेडियम के गेट पर होमगार्ड लक्ष्मण को उतार दिया। वहां पर पहले से ही खड़ा सुरेन्द्र विश्नोई ड्राइविंग सीट पर बैठ गया। कार से उतरने की कोशिश करने पर धमकाया। करीब डेढ़ घंटे तक सड़कों पर घुमाते रहे। मोबाइल छीन लिया। कहा कि तलाक दे नहीं तो तेरे खानदान को खत्म कर देंगे। धमकाते हुए तीन मंजिला मकान पर ले गए। अंदर से कमरा बंद कर लिया। इसके बाद सुनाते हुए IAS पति ने कॉल किया कि एक बड़ा सूटकेस और कुछ शूटर साथ रखना जरूरत पड़ सकती है। डर के मारे कुछ नहीं कहा। बार-बार पिता का कॉल आ रहा था। पिस्तौल के दम पर यह कहलवाया कि फोन उठाकर कह दे कि मेरी शुगर हाई हो गई है, इसलिए हॉस्पिटल में हूं। पति के सामने मिन्नतें करती रहीं, फिर छोड़ा पति से कहा कि तुम जैसा कहोगे कर लूंगी, लेकिन मेरी बहन की शादी 3 नवंबर को है, वह हो जाने दो। बड़ी मिन्नतों पर आरोपी पति दोपहर 2 बजे घर लाया। दो घंटे घर में मौजूदगी के दौरान सुरेन्द्र विश्नोई धमकियां देता रहा कि अगर एक बात भी बाहर गई तो हमें मिनट लगते है, ऊपर पहुंचाने में । जिंदगी बर्बाद करने में इसलिए शांत रहना। घरवालों के पूछने पर भी शांत रही। ब्लैकमेल करना चाहा आरोप है कि इसके बाद कमरे में चार्जर में स्पाई कैमरा मिला। फिर शराब के नशे में कई बार IAS पति ने कहा कि तू कहां जाती है, किससे मिलती है। मुझे तेरे एक-एक पल की जानकारी है। मैंने किसी जानकार से जानकारी करने पर पता चला कि मेरा फोन दो अन्य डिवाइस पर भी कनेक्ट था। पति ने फोन को गलत तरीके से अन्य डिवाइस पर कनेक्ट कर ब्लैकमेल करना चाहा।