
एक्टर धर्मेंद्र का मंगलवार, 11 नवंबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया, उनकी टीम ने इसकी पुष्टि की. एक्टर को बीते दिन 10 नवंबर को सांस लेने में तकलीफ के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र ने पिछले कई दशकों से अपनी फिल्मों से हिंदी सिनेमा सिनेमा में एक लंबी और बड़ी विरासत छोड़ी है. धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ इस साल 25 दिसंबर को रिलीज होगी, जिसमें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

धर्मेंद्र की तबियत बीते कुछ दिनों से खराब चल रही थी. मगर डॉक्टर की देख-देख में उनकी हालत में काफी सुधार आया था. लेकिन कल शाम जब उन्हें सांस लेने में समस्या हुई, तो परिवार जनों ने उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया, जिसके बाद से ही उनके निधन की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी थीं. वहीं कल देर रात ही-मैन के बेटे सनी देओल और हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की हेल्थ अपडेट देते हुए बताया था कि वो बिल्कुल ठीक हैं.

ही -मैन के निधन से पूरी इंडस्ट्री और देश में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं धर्मेंद्र की आत्मा के लिए देश के करोड़ों लोग प्रार्थना कर रहे हैं. एक्टर को बीते दिन सांस लेने में परेशानी की वजह से अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां एक्टर से मिलने के लिए सलमान खान, शाहरुख खान, आर्यन खान, अमीषा पटेल और गोविंदा समेत बीती रात बॉलीवुड के कई सितारे अस्पताल में पहुंचे थे