दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम कार में हुए धमाके के बाद 9 राज्यों हाई अलर्ट का ऐलान कर दिया गया है। इनमें हरियाणा, पंजाब, यूपी, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, गुजरात शामिल हैं। यूपी के अयोध्या, काशी, मथुरा जैसे संवेदनशील जिलों में पुलिस अलर्ट हो गई है। संवेदनशील स्थलों जैसे मंदिरों, बाजारों और रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी), एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (एटीएस), बम डिस्पोजन स्क्वाड और डॉग स्क्वाड को स्टैंड बाय पर रखा गया है। यूपी CM योगी आदित्यनाथ ने अफसरों से कहा, अधिकारी सतर्कता बरतें और फील्ड में उतरें। अफवाहों की मॉनिटरिंग की जाए। कोई संदिग्ध बचने न पाए। DGP राजीव कृष्ण ने ‘दैनिक भास्कर’ को बताया, दिल्ली घटना के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट है। सभी महत्वपूर्ण स्थानों की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। पूरी सतर्कता बरती जा रही है। संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। पढ़ें पूरी खबर… एमपी में हाई अलर्ट:दिल्ली में धमाकों के बाद उज्जैन में महाकाल मंदिर, रेलवे स्टेशन समेत कई जगहों चेकिंग मध्यप्रदेश में भी अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर समेत कई शहरों में पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया है। उज्जैन एसपी एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि अधिकारियों को विशेष चेकिंग अभियान के निर्देश दिए हैं। उज्जैन में महाकाल मंदिर और अन्य मंदिर पर लाखों की संख्या में भीड़ भाड़ होने के चलते उज्जैन पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है। पढ़ें पूरी खबर… हरियाणा में हाई अलर्ट:दिल्ली ब्लास्ट के बाद बॉर्डरों पर गाड़ियों की चेकिंग; पुलिसकर्मियों की छुटि्टयां कैंसिल हरियाणा में भी हाई अलर्ट है। गुरुग्राम समेत NCR में आने वाले जिलों में सिक्योरिटी बढ़ाई गई है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन समेत सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग की जा रही है। पुलिस कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं। कर्मचारियों और अधिकारियों को कहा गया है कि जिले से बाहर जाने से पहले परमिशन जरूर लें। दिल्ली से सटे झज्जर, गुरुग्राम और सोनीपत जिले के बॉर्डर पर गाड़ियों को चेकिंग के बाद ही एंट्री दी जा रही है। पढ़ें पूरी खबर… राजस्थान में हाई अलर्ट:दिल्ली में धमाके के बाद भीड़ वाली जगहों पर चेकिंग; पुलिस अधिकारियों-जवानों की छुट्टियां निरस्त राजस्थान में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी भीड़ वाली जगह पर सर्च किया जा रहा है। जयपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की टीम चेकिंग में जुटी है। एटीएस के आईजी विकास कुमार ने बताया- राजस्थान में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है l सभी एजेंसियां अपने-अपने टास्क को लेकर जुट गई हैं l पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट आदि जगहों पर चेकिंग की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर… बिहार में हाई अलर्ट:नेपाल बॉर्डर-पटना रेलवे स्टेशन समेत कई जगहों पर चेकिंग; 122 सीटों पर कल है वोटिंग दिल्ली में लाल किले के पास कार में हुए धमाके के बाद बिहार में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। नेपाल से जुड़े 7 जिलों में सबसे ज्यादा चेकिंग की जा रही है। सभी शहरों में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और बाहरी राज्यों से आने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। पटना में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की सुरक्षा बढ़ा दी गई। बिहार में 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है। ऐसे में प्रदेश के सभी सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई। वोटिंग के चलते यहां पूरे प्रदेश में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। नेपाल बॉर्डर को 11 नवंबर की रात तक सील किया गया है। पढ़ें पूरी खबर… उत्तराखंड में हाई अलर्ट:दिल्ली में विस्फोट के बाद देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश में खास निगरानी, बॉर्डर इलाकों में चलाया सघन चेकिंग अभियान उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश में पुलिस चौकन्ना हो गई है। संवेदनशील स्थलों जैसे मंदिरों, बाजारों और रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। बॉर्डर इलाकों में पुलिस की ओर से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रख रही हैं। पढ़ें पूरी खबर… पंजाब में रेड अलर्ट:पुलिस फोर्स तैनात, चेकिंग बढ़ाई गई; चंडीगढ़ में भी हाई अलर्ट किया गया पंजाब में रेड अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस कमिश्नरों (CP) और SSP को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही वाहनों और संदिग्ध लोगों की जांच तेज कर दी गई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें। सुरक्षा एजेंसियां लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। इसके साथ चंडीगढ़ और हिमाचल में भी अलर्ट जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर… छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट:दिल्ली में ब्लास्ट के बाद भीड़ वाले इलाकों में निगरानी; रेलवे स्टेशन में चेकिंग, सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक मॉनिटरिंग छत्तीसगढ़ में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मॉल समेत भीड़ वाली जगहों पर जांच की जा रही है। वहीं रायपुर में भी पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। अधिकारी रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, हाईकोर्ट, बस स्टैंड, होटल-प्रतिष्ठानों सहित भीड़भाड़ वाले इलाकों में फुट पेट्रोलिंग करते हुए संवेदनशील स्थानों पर लगातार निगरानी रख रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक मॉनिटरिंग की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर… गुजरात में हाई अलर्ट:अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट समेत कई शहरों में सर्च ऑपरेशन दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत के बाद गुजरात के अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट समेत कई शहरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्य के सभी शहरों की पुलिस अलर्ट पर है और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पढ़ें पूरी खबर… ये खबर भी पढ़ें दिल्ली में लाल किले के पास चलती कार में धमाका:11 की मौत, 24 घायल, दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, यूपी में हाई अलर्ट; शाह अस्पताल पहुंचे दिल्ली में लाल किले के पास कार में जोरदार धमाका हुआ है। ब्लास्ट में 11 लोगों की मौत हो गई है और 24 लोग घायल हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि एक i-20 कार के पिछले हिस्से में धमाका हुआ है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया कि फोर्ट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास शाम 6.52 बजे ब्लास्ट हुआ। पढ़ें पूरी खबर…
दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम कार में हुए धमाके के बाद 9 राज्यों हाई अलर्ट का ऐलान कर दिया गया है। इनमें हरियाणा, पंजाब, यूपी, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, गुजरात शामिल हैं। यूपी के अयोध्या, काशी, मथुरा जैसे संवेदनशील जिलों में पुलिस अलर्ट हो गई है। संवेदनशील स्थलों जैसे मंदिरों, बाजारों और रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी), एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (एटीएस), बम डिस्पोजन स्क्वाड और डॉग स्क्वाड को स्टैंड बाय पर रखा गया है। यूपी CM योगी आदित्यनाथ ने अफसरों से कहा, अधिकारी सतर्कता बरतें और फील्ड में उतरें। अफवाहों की मॉनिटरिंग की जाए। कोई संदिग्ध बचने न पाए। DGP राजीव कृष्ण ने ‘दैनिक भास्कर’ को बताया, दिल्ली घटना के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट है। सभी महत्वपूर्ण स्थानों की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। पूरी सतर्कता बरती जा रही है। संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। पढ़ें पूरी खबर… एमपी में हाई अलर्ट:दिल्ली में धमाकों के बाद उज्जैन में महाकाल मंदिर, रेलवे स्टेशन समेत कई जगहों चेकिंग मध्यप्रदेश में भी अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर समेत कई शहरों में पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया है। उज्जैन एसपी एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि अधिकारियों को विशेष चेकिंग अभियान के निर्देश दिए हैं। उज्जैन में महाकाल मंदिर और अन्य मंदिर पर लाखों की संख्या में भीड़ भाड़ होने के चलते उज्जैन पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है। पढ़ें पूरी खबर… हरियाणा में हाई अलर्ट:दिल्ली ब्लास्ट के बाद बॉर्डरों पर गाड़ियों की चेकिंग; पुलिसकर्मियों की छुटि्टयां कैंसिल हरियाणा में भी हाई अलर्ट है। गुरुग्राम समेत NCR में आने वाले जिलों में सिक्योरिटी बढ़ाई गई है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन समेत सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग की जा रही है। पुलिस कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं। कर्मचारियों और अधिकारियों को कहा गया है कि जिले से बाहर जाने से पहले परमिशन जरूर लें। दिल्ली से सटे झज्जर, गुरुग्राम और सोनीपत जिले के बॉर्डर पर गाड़ियों को चेकिंग के बाद ही एंट्री दी जा रही है। पढ़ें पूरी खबर… राजस्थान में हाई अलर्ट:दिल्ली में धमाके के बाद भीड़ वाली जगहों पर चेकिंग; पुलिस अधिकारियों-जवानों की छुट्टियां निरस्त राजस्थान में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी भीड़ वाली जगह पर सर्च किया जा रहा है। जयपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की टीम चेकिंग में जुटी है। एटीएस के आईजी विकास कुमार ने बताया- राजस्थान में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है l सभी एजेंसियां अपने-अपने टास्क को लेकर जुट गई हैं l पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट आदि जगहों पर चेकिंग की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर… बिहार में हाई अलर्ट:नेपाल बॉर्डर-पटना रेलवे स्टेशन समेत कई जगहों पर चेकिंग; 122 सीटों पर कल है वोटिंग दिल्ली में लाल किले के पास कार में हुए धमाके के बाद बिहार में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। नेपाल से जुड़े 7 जिलों में सबसे ज्यादा चेकिंग की जा रही है। सभी शहरों में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और बाहरी राज्यों से आने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। पटना में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की सुरक्षा बढ़ा दी गई। बिहार में 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है। ऐसे में प्रदेश के सभी सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ा दी गई। वोटिंग के चलते यहां पूरे प्रदेश में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। नेपाल बॉर्डर को 11 नवंबर की रात तक सील किया गया है। पढ़ें पूरी खबर… उत्तराखंड में हाई अलर्ट:दिल्ली में विस्फोट के बाद देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश में खास निगरानी, बॉर्डर इलाकों में चलाया सघन चेकिंग अभियान उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश में पुलिस चौकन्ना हो गई है। संवेदनशील स्थलों जैसे मंदिरों, बाजारों और रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। बॉर्डर इलाकों में पुलिस की ओर से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रख रही हैं। पढ़ें पूरी खबर… पंजाब में रेड अलर्ट:पुलिस फोर्स तैनात, चेकिंग बढ़ाई गई; चंडीगढ़ में भी हाई अलर्ट किया गया पंजाब में रेड अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस कमिश्नरों (CP) और SSP को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही वाहनों और संदिग्ध लोगों की जांच तेज कर दी गई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें। सुरक्षा एजेंसियां लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। इसके साथ चंडीगढ़ और हिमाचल में भी अलर्ट जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर… छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट:दिल्ली में ब्लास्ट के बाद भीड़ वाले इलाकों में निगरानी; रेलवे स्टेशन में चेकिंग, सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक मॉनिटरिंग छत्तीसगढ़ में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मॉल समेत भीड़ वाली जगहों पर जांच की जा रही है। वहीं रायपुर में भी पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। अधिकारी रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, हाईकोर्ट, बस स्टैंड, होटल-प्रतिष्ठानों सहित भीड़भाड़ वाले इलाकों में फुट पेट्रोलिंग करते हुए संवेदनशील स्थानों पर लगातार निगरानी रख रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक मॉनिटरिंग की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर… गुजरात में हाई अलर्ट:अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट समेत कई शहरों में सर्च ऑपरेशन दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत के बाद गुजरात के अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट समेत कई शहरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्य के सभी शहरों की पुलिस अलर्ट पर है और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पढ़ें पूरी खबर… ये खबर भी पढ़ें दिल्ली में लाल किले के पास चलती कार में धमाका:11 की मौत, 24 घायल, दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, यूपी में हाई अलर्ट; शाह अस्पताल पहुंचे दिल्ली में लाल किले के पास कार में जोरदार धमाका हुआ है। ब्लास्ट में 11 लोगों की मौत हो गई है और 24 लोग घायल हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि एक i-20 कार के पिछले हिस्से में धमाका हुआ है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया कि फोर्ट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास शाम 6.52 बजे ब्लास्ट हुआ। पढ़ें पूरी खबर…