चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) में एफिडेविट और सीनेट-सिंडिकेट विवाद खत्म होने के बाद भी हंगामा जारी है। हालांकि, पंजाब यूनिवर्सिटी ने एफिडेविट का फैसला वापस ले लिया है और केंद्र सरकार ने भी सीनेट-सिंडिकेट भंग करने का नोटिफिकेशन रद्द करने का ऐलान किया है। मगर, अब स्टूडेंट्स सीनेट के सभी 91 सदस्यों को चुनने के लिए चुनाव तारीख का ऐलान करने की मांग कर रहे हैं, जिसे लेकर अब विवाद गहरा गया है। पहले छात्रों ने 10 नंवबर को विरोध प्रदर्शन की घोषणा की थी, लेकिन 9 नवंबर की रात को ही पुलिस सुरक्षा कड़ी होते देख यूनिवर्सिटी के गेट नंबर दो पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। यूनिवर्सिटी में छात्र गेट पर धरना देकर बैठ गए है। उन्होंने पुलिस गो बैक के नारे भी लगाए। पैरेंट्स भी इसमें शामिल हो गए। उनकी पुलिसकर्मियों से बहस भी हुई। उधर, हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया है। बताया गया कि 2000 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए लगाई गई है। एसएसपी कंवरपाल कौर भी मौके पर पहुंच गई थी। देर रात तक स्टूडेंट का प्रदर्शन जारी था। कुलपति बोले- सीनेट चुनाव जल्द, छात्रों ने मांगी तारीख
उधर, पंजाब विश्वविद्यालय (पीयू) की कुलपति प्रोफेसर रेणु विग ने छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए कहा कि पीयू ने शिक्षा मंत्रालय की 7 नवंबर की अधिसूचना के अनुसार सीनेट चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मगर, स्टूडेंट नेता ने कहा कि हम पहले ही कह चुके हैं कि हमारा प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक सीनेट चुनाव की तारीख नहीं दी जाती है। स्टूडेंट के प्रदर्शन के कुछ PHOTOS… पुलिस ने यूनिवर्सिटी की तरफ के सारे गेट बंद किए
यूनिवर्सिटी में पुलिस की तरफ से सारे गेट बंद कर दिए गए हैं। केवल उन्हीं को यूनिवर्सिटी में जाने दिया गया, जिनके पास कार्ड थे। इस बात को लेकर भी छात्रों ने विरोध जताया। छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने छात्र संगठनों से मीटिंग की, जो देर रात तक जारी थी। यूनिवर्सिटी के अंदर चौकी में ही मीटिंग चल रही थी। छात्रों ने साफ कहा था कि जब तक सारे गेट सभी क्लिनिक खोले नहीं जाएंगे, तब तक वह प्रदर्शन बंद नहीं करेंगे। अपडेट के लिए नीचे के ब्लॉग से गुजर जाएं…
चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) में एफिडेविट और सीनेट-सिंडिकेट विवाद खत्म होने के बाद भी हंगामा जारी है। हालांकि, पंजाब यूनिवर्सिटी ने एफिडेविट का फैसला वापस ले लिया है और केंद्र सरकार ने भी सीनेट-सिंडिकेट भंग करने का नोटिफिकेशन रद्द करने का ऐलान किया है। मगर, अब स्टूडेंट्स सीनेट के सभी 91 सदस्यों को चुनने के लिए चुनाव तारीख का ऐलान करने की मांग कर रहे हैं, जिसे लेकर अब विवाद गहरा गया है। पहले छात्रों ने 10 नंवबर को विरोध प्रदर्शन की घोषणा की थी, लेकिन 9 नवंबर की रात को ही पुलिस सुरक्षा कड़ी होते देख यूनिवर्सिटी के गेट नंबर दो पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। यूनिवर्सिटी में छात्र गेट पर धरना देकर बैठ गए है। उन्होंने पुलिस गो बैक के नारे भी लगाए। पैरेंट्स भी इसमें शामिल हो गए। उनकी पुलिसकर्मियों से बहस भी हुई। उधर, हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया है। बताया गया कि 2000 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए लगाई गई है। एसएसपी कंवरपाल कौर भी मौके पर पहुंच गई थी। देर रात तक स्टूडेंट का प्रदर्शन जारी था। कुलपति बोले- सीनेट चुनाव जल्द, छात्रों ने मांगी तारीख
उधर, पंजाब विश्वविद्यालय (पीयू) की कुलपति प्रोफेसर रेणु विग ने छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए कहा कि पीयू ने शिक्षा मंत्रालय की 7 नवंबर की अधिसूचना के अनुसार सीनेट चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मगर, स्टूडेंट नेता ने कहा कि हम पहले ही कह चुके हैं कि हमारा प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक सीनेट चुनाव की तारीख नहीं दी जाती है। स्टूडेंट के प्रदर्शन के कुछ PHOTOS… पुलिस ने यूनिवर्सिटी की तरफ के सारे गेट बंद किए
यूनिवर्सिटी में पुलिस की तरफ से सारे गेट बंद कर दिए गए हैं। केवल उन्हीं को यूनिवर्सिटी में जाने दिया गया, जिनके पास कार्ड थे। इस बात को लेकर भी छात्रों ने विरोध जताया। छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने छात्र संगठनों से मीटिंग की, जो देर रात तक जारी थी। यूनिवर्सिटी के अंदर चौकी में ही मीटिंग चल रही थी। छात्रों ने साफ कहा था कि जब तक सारे गेट सभी क्लिनिक खोले नहीं जाएंगे, तब तक वह प्रदर्शन बंद नहीं करेंगे। अपडेट के लिए नीचे के ब्लॉग से गुजर जाएं…