हरियाणा में कांग्रेस की सीनियर नेता एवं सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा के पूर्व मंत्री संपत सिंह को लेकर दिए बयान से कांग्रेस असहज हो गई है। हरियाणा कांग्रेस की अनुशासन समिति तक यह मामला पहुंच गया है। हालांकि अनुशासन समिति ने उनके बयान से पूरी तरह किनारा करते हुए इसे उनका व्यक्तिगत बयान बताया है। समिति के चेयरमैन पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक ने बताया कि उनके सामने कुमारी सैलजा का बयान आया था। सैलजा पार्टी की सीनियर नेता हैं और उनका बयान पूरी तरह व्यक्तिगत था। मलिक ने कहा कि सैलजा ने पार्टी की लाइन से हटकर कोई बात नहीं की। उन्होंने सैलजा का पूरा बयान देखा है। मलिक ने कहा कि संपत सिंह ने कांग्रेस में रहते जो बयान दिए वह पार्टी लाइन से हटकर थे। अगर वो पार्टी नहीं छोड़ते तो उन पर कार्रवाई तय थी। अनुशासन समिति बनने के बाद अब तक कई शिकायतें आ चुकी हैं। चंडीगढ़ कार्यालय में इन शिकायतों को सूचीबद्ध किया जा रहा है। पढ़िए सैलजा के वो बयान जो सुर्खियों में रहे… इन 3 कारणों से नाराज हुई सैलजा, कांग्रेस को नुकसान हुआ… कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने छोड़ चुके पार्टी, हुड्डा पर ठीकरा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा लगातार दो बार हरियाणा के सीएम रहे। उनके सीएम रहते पार्टी के कई नेताओं की नाराजगी खुलकर सामने आई। दिग्गज अहीर नेता राव इंद्रजीत सिंह, धर्मबीर सिंह, रमेश कौशिक, जाट नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने साल 2014 के चुनाव से पहले पार्टी छोड़ी। उनके बाद कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस में अपनी पार्टी हरियाणा जनहित कांग्रेस का विलय करने के बावजूद पार्टी छोड़ी। एक साल पहले बंसीलाल की पुत्रवधू किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी ने पार्टी छोड़ी। हाल ही में पूर्व मंत्री संपत सिंह कांग्रेस छोड़कर इनेलो में लौटे हैं। इन सभी ने पार्टी छोड़ने का ठीकरा भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सिर फोड़ा। इन नेताओं में बीरेंद्र सिंह ने ही कांग्रेस में वापसी की है।
कुलदीप व कैप्टन चल रहे नाराज
विधानसभा स्पीकर रहे कुलदीप शर्मा और 6 बार विधायक- मंत्री रहे कैप्टन अजय यादव भी कभी खुलकर तो कभी इशारों में भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर नाराजगी जता चुके हैं। इन दोनों नेताओं के बयानों को लेकर भी कांग्रेस अनुशासन समिति के पास शिकायतें पहुंची हैं। हालांकि पार्टी के इन सीनियर नेताओं पर अभी कोई सख्त फैसला नहीं लिया गया है।
हरियाणा में कांग्रेस की सीनियर नेता एवं सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा के पूर्व मंत्री संपत सिंह को लेकर दिए बयान से कांग्रेस असहज हो गई है। हरियाणा कांग्रेस की अनुशासन समिति तक यह मामला पहुंच गया है। हालांकि अनुशासन समिति ने उनके बयान से पूरी तरह किनारा करते हुए इसे उनका व्यक्तिगत बयान बताया है। समिति के चेयरमैन पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक ने बताया कि उनके सामने कुमारी सैलजा का बयान आया था। सैलजा पार्टी की सीनियर नेता हैं और उनका बयान पूरी तरह व्यक्तिगत था। मलिक ने कहा कि सैलजा ने पार्टी की लाइन से हटकर कोई बात नहीं की। उन्होंने सैलजा का पूरा बयान देखा है। मलिक ने कहा कि संपत सिंह ने कांग्रेस में रहते जो बयान दिए वह पार्टी लाइन से हटकर थे। अगर वो पार्टी नहीं छोड़ते तो उन पर कार्रवाई तय थी। अनुशासन समिति बनने के बाद अब तक कई शिकायतें आ चुकी हैं। चंडीगढ़ कार्यालय में इन शिकायतों को सूचीबद्ध किया जा रहा है। पढ़िए सैलजा के वो बयान जो सुर्खियों में रहे… इन 3 कारणों से नाराज हुई सैलजा, कांग्रेस को नुकसान हुआ… कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने छोड़ चुके पार्टी, हुड्डा पर ठीकरा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा लगातार दो बार हरियाणा के सीएम रहे। उनके सीएम रहते पार्टी के कई नेताओं की नाराजगी खुलकर सामने आई। दिग्गज अहीर नेता राव इंद्रजीत सिंह, धर्मबीर सिंह, रमेश कौशिक, जाट नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने साल 2014 के चुनाव से पहले पार्टी छोड़ी। उनके बाद कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस में अपनी पार्टी हरियाणा जनहित कांग्रेस का विलय करने के बावजूद पार्टी छोड़ी। एक साल पहले बंसीलाल की पुत्रवधू किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी ने पार्टी छोड़ी। हाल ही में पूर्व मंत्री संपत सिंह कांग्रेस छोड़कर इनेलो में लौटे हैं। इन सभी ने पार्टी छोड़ने का ठीकरा भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सिर फोड़ा। इन नेताओं में बीरेंद्र सिंह ने ही कांग्रेस में वापसी की है।
कुलदीप व कैप्टन चल रहे नाराज
विधानसभा स्पीकर रहे कुलदीप शर्मा और 6 बार विधायक- मंत्री रहे कैप्टन अजय यादव भी कभी खुलकर तो कभी इशारों में भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर नाराजगी जता चुके हैं। इन दोनों नेताओं के बयानों को लेकर भी कांग्रेस अनुशासन समिति के पास शिकायतें पहुंची हैं। हालांकि पार्टी के इन सीनियर नेताओं पर अभी कोई सख्त फैसला नहीं लिया गया है।