पटना में शनिवार को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ‘एक अजीब बात हमने देखी। गृहमंत्री जब होटल में आते हैं तो लिफ्ट के सीसीटीवी के ऊपर कागज चिपका दिया जाता है। हमें यह नहीं समझ में आता है कि गृहमंत्री यहां किससे मिलने आ रहे हैं, किसका मुंह छिपाया जा रहा है। किससे वह डर-डर के और छिप छिपकर मिलने आ रहे हैं। क्या वह एक अधिकारी है। हम चाहते हैं कि इसका जवाब गृहमंत्री दें। होटल वाले को मजबूर करके सीसीटीवी के ऊपर कागज लगाया जाता है। सीसीटीवी के ऊपर कागज चिपकाना होटल में ठहरे अन्य लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़ है।’ पवन खेड़ा ने पटना के होटल मौर्या का सीसीटीवी पर लगे कागज भी दिखाए। पटना के होटल मौर्या में लगे CCTV की तस्वीरें दिखाईं… PM की कनपट्टी पर कट्टा रखकर CM घोषित करवाएं नीतीश पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, आज प्रधानमंत्री भी बिहार घूम रहे हैं। उनका कल का मैंने भाषण सुना। वह कट्टा, कनपटी की बात करते हैं। मैं प्रधानमंत्री की बात सुनकर नीतीश बाबू को यह सलाह देते हूं कि कट्टा ले जाकर उनके कनपटी में रखिए और अपने आप को मुख्यमंत्री घोषित करवाइए। क्योंकि ऐसे यह लोग आपको मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे। रोचक बात यह है कि दूसरे खेमे में बौखलाहट की इम्तिहान हो गई है। सुनने में आया है की उनकी रैलियां कम हो गई है, आपस में समन्वय नहीं बन पा रहा है। चिराग पासवान और जदयू का समन्वय नहीं बन पा रहा है। पहले फेज में महागठबंधन 72 सीटें जीत रहा है पवन खेड़ा ने दावा किया कि, फर्स्ट फेज में महागठबंधन लगभग 72 सीट जीत रही है। हमने फर्स्ट फेज के चुनाव का असेसमेंट किया है। हमारे इंटरनल रिपोर्ट के मुताबिक हम लगभग 72 सीटों पर स्पष्ट रूप से जीत रहे हैं। हमने बूथ वाइज आंकड़े लिए हैं, राजद वालों से भी हमने समन्वय बैठाया है। अभी हम यह कम करके बता रहे हैं, क्योंकि जो आंकड़े आए थे वह इससे भी ज्यादा थे। हम यह आंकड़ा कम करके और कंजूसी करके बता रहे हैं। पिछली बार का हम लोग स्ट्राइक रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं। PM की रैलियों से NDA के वोट कट रहे उन्होंने आगे कहा कि इस जीत के दो-तीन मुद्दे निकलकर सामने आए हैं। बेरोजगारी बहुत बड़ा मुद्दा निकलकर सामने आया है। नौजवान खुलकर अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। दूसरा एंटी इनकंबेंसी हर वर्ग में दिखाई दे रही है। तीसरा जितनी बार प्रधानमंत्री बिहार में जाकर मुंह खोलते हैं पहले वोट कम हो रहे थे अब सीट कम हो रही है। प्रधानमंत्री इस चुनाव में विपक्ष के लिए बहुत बड़े स्टार कैंपेनर बनकर उभरे हैं।
पटना में शनिवार को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ‘एक अजीब बात हमने देखी। गृहमंत्री जब होटल में आते हैं तो लिफ्ट के सीसीटीवी के ऊपर कागज चिपका दिया जाता है। हमें यह नहीं समझ में आता है कि गृहमंत्री यहां किससे मिलने आ रहे हैं, किसका मुंह छिपाया जा रहा है। किससे वह डर-डर के और छिप छिपकर मिलने आ रहे हैं। क्या वह एक अधिकारी है। हम चाहते हैं कि इसका जवाब गृहमंत्री दें। होटल वाले को मजबूर करके सीसीटीवी के ऊपर कागज लगाया जाता है। सीसीटीवी के ऊपर कागज चिपकाना होटल में ठहरे अन्य लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़ है।’ पवन खेड़ा ने पटना के होटल मौर्या का सीसीटीवी पर लगे कागज भी दिखाए। पटना के होटल मौर्या में लगे CCTV की तस्वीरें दिखाईं… PM की कनपट्टी पर कट्टा रखकर CM घोषित करवाएं नीतीश पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, आज प्रधानमंत्री भी बिहार घूम रहे हैं। उनका कल का मैंने भाषण सुना। वह कट्टा, कनपटी की बात करते हैं। मैं प्रधानमंत्री की बात सुनकर नीतीश बाबू को यह सलाह देते हूं कि कट्टा ले जाकर उनके कनपटी में रखिए और अपने आप को मुख्यमंत्री घोषित करवाइए। क्योंकि ऐसे यह लोग आपको मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे। रोचक बात यह है कि दूसरे खेमे में बौखलाहट की इम्तिहान हो गई है। सुनने में आया है की उनकी रैलियां कम हो गई है, आपस में समन्वय नहीं बन पा रहा है। चिराग पासवान और जदयू का समन्वय नहीं बन पा रहा है। पहले फेज में महागठबंधन 72 सीटें जीत रहा है पवन खेड़ा ने दावा किया कि, फर्स्ट फेज में महागठबंधन लगभग 72 सीट जीत रही है। हमने फर्स्ट फेज के चुनाव का असेसमेंट किया है। हमारे इंटरनल रिपोर्ट के मुताबिक हम लगभग 72 सीटों पर स्पष्ट रूप से जीत रहे हैं। हमने बूथ वाइज आंकड़े लिए हैं, राजद वालों से भी हमने समन्वय बैठाया है। अभी हम यह कम करके बता रहे हैं, क्योंकि जो आंकड़े आए थे वह इससे भी ज्यादा थे। हम यह आंकड़ा कम करके और कंजूसी करके बता रहे हैं। पिछली बार का हम लोग स्ट्राइक रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं। PM की रैलियों से NDA के वोट कट रहे उन्होंने आगे कहा कि इस जीत के दो-तीन मुद्दे निकलकर सामने आए हैं। बेरोजगारी बहुत बड़ा मुद्दा निकलकर सामने आया है। नौजवान खुलकर अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। दूसरा एंटी इनकंबेंसी हर वर्ग में दिखाई दे रही है। तीसरा जितनी बार प्रधानमंत्री बिहार में जाकर मुंह खोलते हैं पहले वोट कम हो रहे थे अब सीट कम हो रही है। प्रधानमंत्री इस चुनाव में विपक्ष के लिए बहुत बड़े स्टार कैंपेनर बनकर उभरे हैं।