पंजाब के जालंधर में मंदिर में फिल्मी गीत पर नाचती महिला का वीडियो सामने आया है। वीडियो में महिला मंदिर में काली माता की मूर्ति के सामने नाचती नजर आती है। वीडियो में चिकनी चमेली गीत बज रहा है और इसी तर्ज पर ठुमके लगा रही है। इस पर शिव सेना लॉयन ने आपत्ति जताई है। शिव सेना लॉयन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार बंटी ने बताया कि महिला का ऐसा वीडियो पहली बार सामने नहीं आया है। इससे पहले भी ये मंदिर के पंडित के साथ बदसलूकी को लेकर विवादों में रही है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत देने के लिए वह थाना डिवीजन-6 में जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह से मंदिर में नाचकर और रील में फिल्मी गीत पर यूज करने से समाज में गलत मैसेज जाता है। हिंदुओं की बदनामी होती है और भावनाओं को भी ठेस पहुंचती है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर जब ऐसे वीडियो अपलोड किए जाते हैं तो ये दुनिया भर में हिंदुओं के मजाक का कारण बनते हैं। पुलिस को शिकायत दी, कार्रवाई की मांग
सुनील कुमार बंटी ने कहा कि उन्होंने महिला के खिलाफ थाना डिविजन-1 में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। इस वीडियो को भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से हटवाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि महिला ने धार्मिक स्थल पर डांस के वीडियो में फिल्मी गीत क्यों लगाया इसके बारे में भी पूछताछ की मांग की गई है। शिवा सेना नेता का दावा है कि महिला का घर भी थाना डिवीजन नंबर 6 के पास है। हालांकि वह कभी उससे मिले नहीं हैं। न ही अभी तक महिला का असली नाम पता है। पुलिस से इनकी पहचान उजागर करने और थाने बुलाने के लिए कहा है। अगर इनके खिलाफ पुलिस एक्शन नहीं लिया, तो शिव सेना अन्य हिंदू संगठनों की मदद से प्रदर्शन करेगी। शहजादी रूबल आईडी से अपलोड हुआ है वीडियो
सुनील कुमार बंटी ने दावा किया कि इस वीडियो को उनकी महिला विंग की नेता ने देखा और आपत्ति जताई। उन्होंने बताया कि वीडियो किसी शहजादी रूबल आईडी से अपलोड किया गया है।इसमें काली माता का मंदिर दिख रहा है। इसमें माता की मूर्ति के आगे महिला ठुमके लगा रही है। इस दौरान कई बार उसकी साड़ी का पल्लू भी गिर जाता है, जो समाज में अच्छा नहीं लगता। उन्होंने कहा कि काली मंदिर में इस तरह के नाचना और फिर वीडियो में आपत्तिजनक गाने “चिकनी चमेली पव्वा चढ़ा के आई’ का यूज करना हिंदू देवी-देवताओं का अपमान है। आरोप-मंदिर में सैंडल पहनकर किया गया डांस
बंटी ने आरोप लगाया कि महिला ने आपत्तिजनक गीत पर डांस तो किया ही है। हो सकता है कि ये गीत मंदिर में न बजाकर बाद में वीडियो में लगाया गया हो, लेकिन डांस चिकनी चमेली गीत की तर्ज पर ही है। इससे भी बड़ी हैरानी वाली बात ये है कि मंदिर का पुजारी भी वहां नजर आ रहा है, महिला को किसी ने रोका नहीं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा मंदिर के अंदर सैंडल पहनकर वह डांस कर रही है। मंदिर में सैंडल या जूते पहनकर जाना ही अपने आप में बेअदबी है।
हिंदू नेता बोले-महिला के खिलाफ एक्शन न होने पर मॉडल टाउन में करेंगे प्रदर्शन
सुनील कुमार बंटी ने कहा कि आजकल सोशल मीडिया पर इस तरह के आपत्तिजनक वीडियो लगातार वायरल होते रहते हैं, क्योंकि हिंदू समाज जागरूक नहीं है। शिव सेना नेता का कहना था कि अगर हिंदू समाज अब भी नहीं जागा, तो आने वाले समय में पंजाब भी बांग्लादेश जैसा बन सकता है।
उन्होंने कहा कि अब हिंदुओं को जागना होगा और अपने देवी-देवताओं के हो रहे अपमान का जवाब खुद देना होगा। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के खिलाफ पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो मॉडल टाउन में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
पंजाब के जालंधर में मंदिर में फिल्मी गीत पर नाचती महिला का वीडियो सामने आया है। वीडियो में महिला मंदिर में काली माता की मूर्ति के सामने नाचती नजर आती है। वीडियो में चिकनी चमेली गीत बज रहा है और इसी तर्ज पर ठुमके लगा रही है। इस पर शिव सेना लॉयन ने आपत्ति जताई है। शिव सेना लॉयन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार बंटी ने बताया कि महिला का ऐसा वीडियो पहली बार सामने नहीं आया है। इससे पहले भी ये मंदिर के पंडित के साथ बदसलूकी को लेकर विवादों में रही है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत देने के लिए वह थाना डिवीजन-6 में जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह से मंदिर में नाचकर और रील में फिल्मी गीत पर यूज करने से समाज में गलत मैसेज जाता है। हिंदुओं की बदनामी होती है और भावनाओं को भी ठेस पहुंचती है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर जब ऐसे वीडियो अपलोड किए जाते हैं तो ये दुनिया भर में हिंदुओं के मजाक का कारण बनते हैं। पुलिस को शिकायत दी, कार्रवाई की मांग
सुनील कुमार बंटी ने कहा कि उन्होंने महिला के खिलाफ थाना डिविजन-1 में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। इस वीडियो को भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से हटवाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि महिला ने धार्मिक स्थल पर डांस के वीडियो में फिल्मी गीत क्यों लगाया इसके बारे में भी पूछताछ की मांग की गई है। शिवा सेना नेता का दावा है कि महिला का घर भी थाना डिवीजन नंबर 6 के पास है। हालांकि वह कभी उससे मिले नहीं हैं। न ही अभी तक महिला का असली नाम पता है। पुलिस से इनकी पहचान उजागर करने और थाने बुलाने के लिए कहा है। अगर इनके खिलाफ पुलिस एक्शन नहीं लिया, तो शिव सेना अन्य हिंदू संगठनों की मदद से प्रदर्शन करेगी। शहजादी रूबल आईडी से अपलोड हुआ है वीडियो
सुनील कुमार बंटी ने दावा किया कि इस वीडियो को उनकी महिला विंग की नेता ने देखा और आपत्ति जताई। उन्होंने बताया कि वीडियो किसी शहजादी रूबल आईडी से अपलोड किया गया है।इसमें काली माता का मंदिर दिख रहा है। इसमें माता की मूर्ति के आगे महिला ठुमके लगा रही है। इस दौरान कई बार उसकी साड़ी का पल्लू भी गिर जाता है, जो समाज में अच्छा नहीं लगता। उन्होंने कहा कि काली मंदिर में इस तरह के नाचना और फिर वीडियो में आपत्तिजनक गाने “चिकनी चमेली पव्वा चढ़ा के आई’ का यूज करना हिंदू देवी-देवताओं का अपमान है। आरोप-मंदिर में सैंडल पहनकर किया गया डांस
बंटी ने आरोप लगाया कि महिला ने आपत्तिजनक गीत पर डांस तो किया ही है। हो सकता है कि ये गीत मंदिर में न बजाकर बाद में वीडियो में लगाया गया हो, लेकिन डांस चिकनी चमेली गीत की तर्ज पर ही है। इससे भी बड़ी हैरानी वाली बात ये है कि मंदिर का पुजारी भी वहां नजर आ रहा है, महिला को किसी ने रोका नहीं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा मंदिर के अंदर सैंडल पहनकर वह डांस कर रही है। मंदिर में सैंडल या जूते पहनकर जाना ही अपने आप में बेअदबी है।
हिंदू नेता बोले-महिला के खिलाफ एक्शन न होने पर मॉडल टाउन में करेंगे प्रदर्शन
सुनील कुमार बंटी ने कहा कि आजकल सोशल मीडिया पर इस तरह के आपत्तिजनक वीडियो लगातार वायरल होते रहते हैं, क्योंकि हिंदू समाज जागरूक नहीं है। शिव सेना नेता का कहना था कि अगर हिंदू समाज अब भी नहीं जागा, तो आने वाले समय में पंजाब भी बांग्लादेश जैसा बन सकता है।
उन्होंने कहा कि अब हिंदुओं को जागना होगा और अपने देवी-देवताओं के हो रहे अपमान का जवाब खुद देना होगा। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के खिलाफ पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो मॉडल टाउन में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।