दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम (ATC) में आई बड़ी तकनीकी खराबी का असर राजधानी भोपाल तक दिखा। दिल्ली से आने वाली कई उड़ानें तय देर से पहुंचीं, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। सुबह 7.45 बजे आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E602 करीब डेढ़ घंटे की देरी से यानी 9.10 बजे भोपाल पहुंची। वहीं, एयर इंडिया की फ्लाइट AI1723, जिसे 12:05 बजे पहुंचना था, वह 1:05 बजे लैंड कर सकी। एक और इंडिगो फ्लाइट जो 1:05 बजे भोपाल पहुंचने वाली थी, वह अब तक दिल्ली एयरपोर्ट पर ही फंसी हुई बताई जा रही है। भोपाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि सुबह की एक फ्लाइट देर से आई है। बाकी फ्लाइट्स के आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि देरी का असर आगे भी जारी रहेगा या नहीं। उन्होंने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर तकनीकी गड़बड़ी के कारण उड़ानों की लैंडिंग और टेकऑफ के टाइम में बदलाव आ रहा है। “फ्लाइट्स के आगमन के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी” भोपाल एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि सभी फ्लाइट्स की रियल-टाइम ट्रैकिंग की जा रही है। डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि “फ्लाइट्स के आगमन के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरलाइन की वेबसाइट या कस्टमर केयर से जानकारी लेते रहें।” जबलपुर आने वाली इंडिगो फ्लाइट अभी भी दिल्ली में दिल्ली से जबलपुर आने वाली इंडिगो फ्लाइट, जो दोपहर 1:30 बजे पहुंचनी थी, वह लगभग 1 घंटे डिले है। फ्लाइट अभी भी दिल्ली एयरपोर्ट पर ही है। दिल्ली में मैन्युअली फ्लाइट्स ऑपरेट करनी पड़ीं दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुवार रात से ही ऑटोमैटिक मेसेज स्विच सिस्टम (AMSS) में खराबी आने के कारण एटीसी (Air Traffic Control) को मैन्युअली फ्लाइट्स ऑपरेट करनी पड़ीं। इससे न सिर्फ दिल्ली, बल्कि देशभर के कई शहरों के उड़ान शेड्यूल प्रभावित हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह तक 100 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट हुईं। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट्स के अनुसार, औसतन उड़ानें 30 से 90 मिनट तक की देरी से रवाना या लैंड हो सकीं। ये खबर भी पढ़ें… दिल्ली एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी, 300 फ्लाइट्स डिले दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में तकनीकी खराबी की वजह से 300 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, गुरुवार शाम से ही तकनीकी खराबी के कारण एयर कंट्रोलर्स को फ्लाइट का शेड्यूल नहीं मिल पा रहा है। पूरी खबर पढ़ें
दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम (ATC) में आई बड़ी तकनीकी खराबी का असर राजधानी भोपाल तक दिखा। दिल्ली से आने वाली कई उड़ानें तय देर से पहुंचीं, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। सुबह 7.45 बजे आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E602 करीब डेढ़ घंटे की देरी से यानी 9.10 बजे भोपाल पहुंची। वहीं, एयर इंडिया की फ्लाइट AI1723, जिसे 12:05 बजे पहुंचना था, वह 1:05 बजे लैंड कर सकी। एक और इंडिगो फ्लाइट जो 1:05 बजे भोपाल पहुंचने वाली थी, वह अब तक दिल्ली एयरपोर्ट पर ही फंसी हुई बताई जा रही है। भोपाल एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि सुबह की एक फ्लाइट देर से आई है। बाकी फ्लाइट्स के आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि देरी का असर आगे भी जारी रहेगा या नहीं। उन्होंने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर तकनीकी गड़बड़ी के कारण उड़ानों की लैंडिंग और टेकऑफ के टाइम में बदलाव आ रहा है। “फ्लाइट्स के आगमन के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी” भोपाल एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि सभी फ्लाइट्स की रियल-टाइम ट्रैकिंग की जा रही है। डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि “फ्लाइट्स के आगमन के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरलाइन की वेबसाइट या कस्टमर केयर से जानकारी लेते रहें।” जबलपुर आने वाली इंडिगो फ्लाइट अभी भी दिल्ली में दिल्ली से जबलपुर आने वाली इंडिगो फ्लाइट, जो दोपहर 1:30 बजे पहुंचनी थी, वह लगभग 1 घंटे डिले है। फ्लाइट अभी भी दिल्ली एयरपोर्ट पर ही है। दिल्ली में मैन्युअली फ्लाइट्स ऑपरेट करनी पड़ीं दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुवार रात से ही ऑटोमैटिक मेसेज स्विच सिस्टम (AMSS) में खराबी आने के कारण एटीसी (Air Traffic Control) को मैन्युअली फ्लाइट्स ऑपरेट करनी पड़ीं। इससे न सिर्फ दिल्ली, बल्कि देशभर के कई शहरों के उड़ान शेड्यूल प्रभावित हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह तक 100 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट हुईं। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट्स के अनुसार, औसतन उड़ानें 30 से 90 मिनट तक की देरी से रवाना या लैंड हो सकीं। ये खबर भी पढ़ें… दिल्ली एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी, 300 फ्लाइट्स डिले दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में तकनीकी खराबी की वजह से 300 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, गुरुवार शाम से ही तकनीकी खराबी के कारण एयर कंट्रोलर्स को फ्लाइट का शेड्यूल नहीं मिल पा रहा है। पूरी खबर पढ़ें