बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को एक प्राइवेट एयरलाइन के सीनियर पायलट की याचिका खारिज कर दी, जिसने ICC द्वारा लगाए गए अनुचित व्यवहार के आरोपों को चुनौती दी थी। जस्टिस एनजे जमादार ने कहा कि निजी संस्था के खिलाफ संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत रिट दायर नहीं की जा सकती, क्योंकि POSH एक्ट, 2013 में अपील की व्यवस्था पहले से है। ICC ने पायलट को दोषी पाते हुए छह महीने तक प्रमोशन रोकने, 45 दिन के लिए यात्रा लाभ रद्द करने और POSH प्रशिक्षण दोबारा लेने का निर्देश दिया था। आज की अन्य बड़ी खबरें… जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, सेना ने ऑपरेशन छत्रू नाम दिया जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छत्रू इलाके में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सेना को आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के साथ जॉइंट ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। फिलहाल, दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया कि इस ऑपरेशन को छत्रू नाम दिया गया है। इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। सत्य साईं बाबा की शताब्दी जन्मदिन समारोह 13 से 24 नवंबर तक, 140 देशों के श्रद्धालु होंगे एकत्र, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी होंगे शामिल आंध्र प्रदेश के पुट्टापर्थी स्थित प्रशांति निलयम आश्रम में 13 से 24 नवंबर तक भगवान सत्य साईं बाबा का शताब्दी जन्मदिन समारोह मनाया जाएगा। इसमें लगभग 140 देश से श्रद्धालु शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन भी होंगे शामिल। समारोह का मकसद साईं बाबा की शिक्षाओं के संदेश को याद करना और प्रचार-प्रसार करना है। समारोह स्थल पर खाने और रहने की फ्री व्यवस्था की जा रही है, जिसमें अस्थायी आश्रय स्थल भी बनाए जा रहे हैं। साथ ही प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का पुनर्विकास भी किया जा रहा है। दिल्ली एयरपोर्ट से 8 फ्लाइट्स जयपुर भेजी गईं; हवा की दिशा बदलने से लैंडिंग नहीं हो पाई थी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार शाम हवा की दिशा अचानक बदल गई। इसकी वजह से कुछ देर के लिए उड़ानों पर असर पड़ा। हवा पूर्व की तरफ से चलने लगी, इस वजह से 8 विमानों को दिल्ली की बजाय जयपुर डायवर्ट करना पड़ा। एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि इंडिगो, एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच दिल्ली में उतर नहीं सकीं। सुरक्षा कारणों से इन्हें जयपुर भेजा गया। हालांकि अब स्थिति सामान्य हो चुकी है और उड़ान संचालन दोबारा शुरू हो गया है।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को एक प्राइवेट एयरलाइन के सीनियर पायलट की याचिका खारिज कर दी, जिसने ICC द्वारा लगाए गए अनुचित व्यवहार के आरोपों को चुनौती दी थी। जस्टिस एनजे जमादार ने कहा कि निजी संस्था के खिलाफ संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत रिट दायर नहीं की जा सकती, क्योंकि POSH एक्ट, 2013 में अपील की व्यवस्था पहले से है। ICC ने पायलट को दोषी पाते हुए छह महीने तक प्रमोशन रोकने, 45 दिन के लिए यात्रा लाभ रद्द करने और POSH प्रशिक्षण दोबारा लेने का निर्देश दिया था। आज की अन्य बड़ी खबरें… जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, सेना ने ऑपरेशन छत्रू नाम दिया जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छत्रू इलाके में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सेना को आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के साथ जॉइंट ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। फिलहाल, दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया कि इस ऑपरेशन को छत्रू नाम दिया गया है। इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। सत्य साईं बाबा की शताब्दी जन्मदिन समारोह 13 से 24 नवंबर तक, 140 देशों के श्रद्धालु होंगे एकत्र, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी होंगे शामिल आंध्र प्रदेश के पुट्टापर्थी स्थित प्रशांति निलयम आश्रम में 13 से 24 नवंबर तक भगवान सत्य साईं बाबा का शताब्दी जन्मदिन समारोह मनाया जाएगा। इसमें लगभग 140 देश से श्रद्धालु शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन भी होंगे शामिल। समारोह का मकसद साईं बाबा की शिक्षाओं के संदेश को याद करना और प्रचार-प्रसार करना है। समारोह स्थल पर खाने और रहने की फ्री व्यवस्था की जा रही है, जिसमें अस्थायी आश्रय स्थल भी बनाए जा रहे हैं। साथ ही प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का पुनर्विकास भी किया जा रहा है। दिल्ली एयरपोर्ट से 8 फ्लाइट्स जयपुर भेजी गईं; हवा की दिशा बदलने से लैंडिंग नहीं हो पाई थी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार शाम हवा की दिशा अचानक बदल गई। इसकी वजह से कुछ देर के लिए उड़ानों पर असर पड़ा। हवा पूर्व की तरफ से चलने लगी, इस वजह से 8 विमानों को दिल्ली की बजाय जयपुर डायवर्ट करना पड़ा। एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि इंडिगो, एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें शाम 6 बजे से 8 बजे के बीच दिल्ली में उतर नहीं सकीं। सुरक्षा कारणों से इन्हें जयपुर भेजा गया। हालांकि अब स्थिति सामान्य हो चुकी है और उड़ान संचालन दोबारा शुरू हो गया है।