दिल्ली पुलिस ने शनिवार को बदरपुर फ्लाईओवर पार्क के पास एनकाउंटर में एक वॉन्टेड अपराधी हिमांशु (23) को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, वह दूसरी वारदात की तैयारी में वहां पहुंचा था जिसके बाद उसे एनकाउंटर में पकड़ लिया गया। हिमांशु के दाहिने पैर में गोली लगी है। पुलिस ने मौके से एक .32 बोर की सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और चार खाली खोखे बरामद किए। पूछताछ में हिमांशु ने स्वीकार किया कि वह 22 अक्टूबर को पुल प्रहलादपुर इलाके में एक डोमिनोज़ डिलीवरी एजेंट को लूटने में शामिल था। उसका साथी कौशल पहले ही इस केस में गिरफ्तार हो चुका है। आज की अन्य बड़ी खबरें… वोटर लिस्ट के देश में SIR को लेकर सोमवार को चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस चुनाव आयोग सोमवार शाम वोटर लिस्ट की ‘स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन’ (SIR) को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। यह देशभर में मतदाता सूची को अपडेट करने के संबंध में की जाएगी। आयोग की ओर से बताया गया कि इस दौरान मतदाताओं के नामों का सत्यापन, मृत या दोहराए गए रिकॉर्ड्स को हटाने और पात्र नए मतदाताओं के नाम जोड़े जाने की प्रक्रिया पर चर्चा होगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और निर्वाचन आयुक्त सुबीर सिंह संधू व विवेक जोशी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। हाल ही में नई दिल्ली में हुई दो दिवसीय बैठक में आयोग ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEO) से आगामी रिवीजन की तैयारियों पर मीटिंग ली थी। दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से 3 तक मिलेगी मेट्रो कनेक्टिविटी, गोल्डन लाइन से जुड़ेगा नया स्टेशन दिल्ली एयरपोर्ट के यात्रियों को अब टर्मिनल-1 से लेकर टर्मिनल-3 तक मेट्रो से सीधा सफर करना संभव होगा। आने वाली गोल्डन लाइन पर एक नया मेट्रो स्टेशन बनाया जा रहा है। यह एयरपोर्ट के दोनों टर्मिनलों को जोड़ेगा। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ विदेह कुमार ने बताया कि यह नया स्टेशन एयरोसिटी और टर्मिनल-1 के बीच बनाया जाएगा। पहले गोल्डन लाइन सिर्फ एयरोसिटी तक ही आने वाली थी, लेकिन अब इसे आगे बढ़ाकर टर्मिनल-1 तक जोड़ा जा रहा है। इससे एयरोसिटी से एयरपोर्ट लाइन के जरिए टर्मिनल 3 तक सीधा कनेक्शन मिलेगा। केरल में पिता ने दो महीने के बच्चे को 50 हजार में किया सौदा, तीन हिरासत में
केरल के कोट्टायम में पुलिस ने रविवार को तीन लोगों को हिरासत में लिया। इन पर दो महीने के बच्चे को बेचने की कोशिश का आरोप है। पकड़े गए लोगों में असम का रहने वाला बच्चे का पिता, एक खरीदार और एक बिचौलिया शामिल है। पुलिस ने बताया कि इलाके के कुछ लोगों को सूचना मिली थी कि असम से आया एक प्रवासी मजदूर अपने बच्चे को बेचने की कोशिश कर रहा है। यह जानकारी खुद बच्चे की मां ने पड़ोसियों को दी थी। महिला ने बताया कि उसका पति कर्ज के कारण उसके बच्चे को 50 हजार रुपये में बेचने की कोशिश कर रहा है। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी की। कर्नाटक में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के शक में युवक को डंडों से पीटा, मौत कर्नाटक के बीदर में 27 वर्षीय युवक की एक महिला के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के गांव गाउनगांव निवासी विष्णु के रूप में हुई है। पुलिस ने महिला के पिता अशोक और भाई गजानन को गिरफ्तार कर लिया है। घटना मंगलवार को चिन्ताकी गांव में हुई। FIR के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि गांव में एक आदमी को बांधकर पीटा जा रहा है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने विष्णु को बेहोश अवस्था में पाया। उसे पहले चिन्ताकी के सरकारी अस्पताल और बाद में बीदर के BRIMS अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।विष्णु की मां लक्ष्मी ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा पिछले एक साल से पूजा नाम की विवाहित महिला के साथ रिश्ते में था। पूजा कुछ महीने पहले अपने पति को छोड़कर विष्णु के साथ रहने लगी थी, लेकिन तीन महीने पहले वह अपने मायके नागनपल्ली लौट आई थी। मंगलवार को विष्णु दो दोस्तों के साथ पूजा से मिलने गया था, तभी पूजा के पिता और भाई ने मंदिर परिसर में उसे पकड़ लिया और डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। दिल्ली दंगा केस; उमर खालिद, शरजील इमाम की जमानत याचिका पर SC करेगा सुनवाई 2020 के दिल्ली दंगों के मामले में उमर खालिद, शरजील इमाम, गुलफिशा फातिमा और मीरान हुसैन की जमानत याचिकाओं पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। यह मामला उन पर लगाए गए UAPA यानी उकसावे और साजिश के आरोपों से जुड़ा है। जस्टिस अरविंद कुमार और एन वी अंजरिया की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। सभी 9 आरोपियों की जमानत याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने 2 सितंबर को खारिज कर दी थी। 22 सितंबर को कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था और जवाब मांगा था। इस दंगे में 53 लोगों की मौत और 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। करूर भगदड़ केस की जांच CBI करेगी, हादसे के एक महीने बाद पीड़ित परिवारों से मिलेंगे एक्टर विजय करूर भगदड़ मामले की जांच अब CBI करेगी। 27 सितंबर को हुए इस हादसे में 41 लोगों की मौत हुई थी। वहीं 60 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। हादसा अभिनेता-राजनेता विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) की रैली के दौरान करूर में हुआ था। CBI की एक स्पेशल टीम पहले ही मौके की जांच कर चुकी है। एजेंसी ने तमिलनाडु पुलिस की दर्ज FIR को दोबारा रजिस्टर किया है। यह बात लोकल कोर्ट को भी बताई है। वहीं घटना के एक महीने बाद TVK नेता विजय 27 अक्टूबर को पीड़ित परिवारों से महाबलिपुरम में मिल सकते हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर प्लास्टिक की बोतल में पकड़ाया 170 ग्राम सोना, संदिग्ध युवक दुबई से आ रहा था दिल्ली कस्टम्स ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से लौट रहे एक भारतीय यात्री से 170 ग्राम सोना जब्त किया है। उसने गोल्ड को प्लास्टिक की बोतल के ढक्कन के नीचे छुपाया था। कस्टम अधिकारियों ने बताया कि यात्री फ्लाइट AI-996 से आया था। उसे फ्लाइट गेट से ही निगरानी में रखा गया था। वह ग्रीन चैनल से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था। यात्री के बैग की एक्स-रे जांच में संदिग्ध तस्वीरें दिखाई दीं, जिसके बाद अधिकारियों ने बैग की बारीकी से जांच की। मुंबई के युवक से सस्ते में डॉलर दिलाने के नाम पर फ्रॉड, 3 लाख रुपये लेकर ठग फरार मुंबई के कांदिवली इलाके के रहने वाले 33 साल के युवक से तीन लोगों ने डॉलर सस्ते में दिलाने के नाम पर 3 लाख रुपये ठग लिए। 18 से 20 अक्टूबर के बीच ठगों ने पीड़ित से अलग-अलग मोबाइल नंबरों से संपर्क किया और कहा कि वे उसे बाजार भाव से कम कीमत पर अमेरिकी डॉलर दिला सकते हैं। इस लालच में आकर युवक ने 3 लाख रुपये उन्हें नवी मुंबई के घनसोली इलाके में दे दिए। रुपये लेने के बाद ठगों ने युवक डॉलर नहीं दिए। जब पीड़ित ने कई बार संपर्क करने की कोशिश की तो ठगों ने उसका जवाब देना भी बंद कर दिया। युवक ने रबाले पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने 23 अक्टूबर को तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। औरंगाबाद रेलवे स्टेशन अब कहलाएगा ‘छत्रपति संभाजीनगर स्टेशन’, साउथ सेंट्रल रेलवे ने की घोषणा महाराष्ट्र के औरंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम अब आधिकारिक तौर पर बदल गया है। साउथ सेंट्रल रेलवे ने शनिवार को घोषणा की कि अब यह स्टेशन छत्रपति संभाजीनगर रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। इसका नया स्टेशन कोड CPSN रखा गया है।
यह फैसला करीब तीन साल बाद आया है, जब तत्कालीन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार ने शहर का नाम औरंगाबाद से बदलकर छत्रपति संभाजीनगर किया था। दिल्ली में शौर्य वीर–रन फॉर इंडिया का आगाज, आर्मी चीफ ने हरी झंडी दिखाई दिल्ली में रविवार को थल सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने शौर्य वीर– रन फॉर इंडिया 2025 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये दौड़ 79वें शौर्य दिवस के मौके पर आयोजित की गई थी। इस दौड़ में सेना के अधिकारी, जवान, प्रोफेशनल एथलीट्स, फिटनेस लवर्स और आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। यह कार्यक्रम देशभर के 21 स्थानों पर एक साथ आयोजित किया गया। 35,000 से ज्यादा लोगों ने इसमें हिस्सा लिया। जनरल द्विवेदी ने कहा कि भारतीय सेना से मिला जबरदस्त समर्थन हमारे लिए बहुत उत्साहजनक रहा। खास बात यह रही कि बड़ी संख्या में आम लोग भी सेना के साथ कदम से कदम मिलाने मैदान में उतरे। दक्षिण दिल्ली के चिराग में पांच मंजिला इमारत में दरारें, सभी लोग सुरक्षित निकाले गए दक्षिण दिल्ली के चिराग इलाके में शनिवार शाम 5 मंजिला इमारत में दरारें पड़ गईं। हादसे की आशंका के चलते इमारत और आसपास के घरों को खाली कराया गया। पुलिस के मुताबिक, किसी के घायल होने की खबर नहीं है। मौके पर एमसीडी, आपदा प्रबंधन और सिविल डिफेंस की टीमें पहुंचकर जांच कर रही हैं। इलाके को घेराबंदी कर ट्रैफिक रोक दिया गया है। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी। बेंगलुरु के तिलकनगर में ऑटो में महिला का शव बरामद, बेडशीट में लिपटा था बेंगलुरु के तिलकनगर में शनिवार शाम ऑटो से बेडशीट में लिपटा महिला का शव बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि महिला का नाम सलमा (35) है। दोपहर करीब 4 बजे शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने बताया कि महिला के सिर पर चोट के निशान हैं। ऐसा शक है किसी ने पहले उसकी हत्या की और बाद में शव को ऑटो में रखकर फरार हो गया। महिला के पति की हाल ही में मौत हुई थी। उसके 4 बच्चे भी हैं। महाराष्ट्र में पिता ने 2 साल जुड़वां बेटियों की गल काटकर हत्या की, सरेंडर किया महाराष्ट्र के वाशिम जिले में राहुल चव्हाण नाम के एक व्यक्ति ने अपनी दो साल की जुड़वां बेटियों की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, राहुल, पत्नी और बेटियों के साथ बुलढाणा जा रहा था। बीच रास्ते उसका पत्नी से विवाद हुआ। इसके बाद उसकी पत्नी बीच रास्ते उतर कर अपने मायके चली गई। पुलिस ने बताया कि इसके बाद राहुल दोनों बेटियों को लेकर बुलढाणा के जंगल पहुंचा और उनकी गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद पास के पुलिस थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने जंगल से दोनों बच्चियों के अधजले शव बरामद किए। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने सबूत मिटाने के लिए शव जलाने की कोशिश भी की थी। तेलंगाना के रंगारेड्डी में प्राइवेट बस पलटी, 7 यात्री घायल तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में मियापुर से गुंटूर जा रही निजी इलेक्ट्रिक बस शनिवार दोपहर करीब 2.30 बजे पलट गई। घटना में 7 यात्री घायल हुए हैं। हादसा अब्दुल्लापुरमेट थाना इलाके के आउटर रिंग रोड पर हुआ। पुलिस के मुताबिक बस में कुल 17 यात्री सवार थे।
दिल्ली पुलिस ने शनिवार को बदरपुर फ्लाईओवर पार्क के पास एनकाउंटर में एक वॉन्टेड अपराधी हिमांशु (23) को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, वह दूसरी वारदात की तैयारी में वहां पहुंचा था जिसके बाद उसे एनकाउंटर में पकड़ लिया गया। हिमांशु के दाहिने पैर में गोली लगी है। पुलिस ने मौके से एक .32 बोर की सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और चार खाली खोखे बरामद किए। पूछताछ में हिमांशु ने स्वीकार किया कि वह 22 अक्टूबर को पुल प्रहलादपुर इलाके में एक डोमिनोज़ डिलीवरी एजेंट को लूटने में शामिल था। उसका साथी कौशल पहले ही इस केस में गिरफ्तार हो चुका है। आज की अन्य बड़ी खबरें… वोटर लिस्ट के देश में SIR को लेकर सोमवार को चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस चुनाव आयोग सोमवार शाम वोटर लिस्ट की ‘स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन’ (SIR) को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। यह देशभर में मतदाता सूची को अपडेट करने के संबंध में की जाएगी। आयोग की ओर से बताया गया कि इस दौरान मतदाताओं के नामों का सत्यापन, मृत या दोहराए गए रिकॉर्ड्स को हटाने और पात्र नए मतदाताओं के नाम जोड़े जाने की प्रक्रिया पर चर्चा होगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और निर्वाचन आयुक्त सुबीर सिंह संधू व विवेक जोशी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। हाल ही में नई दिल्ली में हुई दो दिवसीय बैठक में आयोग ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEO) से आगामी रिवीजन की तैयारियों पर मीटिंग ली थी। दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से 3 तक मिलेगी मेट्रो कनेक्टिविटी, गोल्डन लाइन से जुड़ेगा नया स्टेशन दिल्ली एयरपोर्ट के यात्रियों को अब टर्मिनल-1 से लेकर टर्मिनल-3 तक मेट्रो से सीधा सफर करना संभव होगा। आने वाली गोल्डन लाइन पर एक नया मेट्रो स्टेशन बनाया जा रहा है। यह एयरपोर्ट के दोनों टर्मिनलों को जोड़ेगा। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ विदेह कुमार ने बताया कि यह नया स्टेशन एयरोसिटी और टर्मिनल-1 के बीच बनाया जाएगा। पहले गोल्डन लाइन सिर्फ एयरोसिटी तक ही आने वाली थी, लेकिन अब इसे आगे बढ़ाकर टर्मिनल-1 तक जोड़ा जा रहा है। इससे एयरोसिटी से एयरपोर्ट लाइन के जरिए टर्मिनल 3 तक सीधा कनेक्शन मिलेगा। केरल में पिता ने दो महीने के बच्चे को 50 हजार में किया सौदा, तीन हिरासत में
केरल के कोट्टायम में पुलिस ने रविवार को तीन लोगों को हिरासत में लिया। इन पर दो महीने के बच्चे को बेचने की कोशिश का आरोप है। पकड़े गए लोगों में असम का रहने वाला बच्चे का पिता, एक खरीदार और एक बिचौलिया शामिल है। पुलिस ने बताया कि इलाके के कुछ लोगों को सूचना मिली थी कि असम से आया एक प्रवासी मजदूर अपने बच्चे को बेचने की कोशिश कर रहा है। यह जानकारी खुद बच्चे की मां ने पड़ोसियों को दी थी। महिला ने बताया कि उसका पति कर्ज के कारण उसके बच्चे को 50 हजार रुपये में बेचने की कोशिश कर रहा है। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी की। कर्नाटक में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के शक में युवक को डंडों से पीटा, मौत कर्नाटक के बीदर में 27 वर्षीय युवक की एक महिला के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के गांव गाउनगांव निवासी विष्णु के रूप में हुई है। पुलिस ने महिला के पिता अशोक और भाई गजानन को गिरफ्तार कर लिया है। घटना मंगलवार को चिन्ताकी गांव में हुई। FIR के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि गांव में एक आदमी को बांधकर पीटा जा रहा है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने विष्णु को बेहोश अवस्था में पाया। उसे पहले चिन्ताकी के सरकारी अस्पताल और बाद में बीदर के BRIMS अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।विष्णु की मां लक्ष्मी ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा पिछले एक साल से पूजा नाम की विवाहित महिला के साथ रिश्ते में था। पूजा कुछ महीने पहले अपने पति को छोड़कर विष्णु के साथ रहने लगी थी, लेकिन तीन महीने पहले वह अपने मायके नागनपल्ली लौट आई थी। मंगलवार को विष्णु दो दोस्तों के साथ पूजा से मिलने गया था, तभी पूजा के पिता और भाई ने मंदिर परिसर में उसे पकड़ लिया और डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। दिल्ली दंगा केस; उमर खालिद, शरजील इमाम की जमानत याचिका पर SC करेगा सुनवाई 2020 के दिल्ली दंगों के मामले में उमर खालिद, शरजील इमाम, गुलफिशा फातिमा और मीरान हुसैन की जमानत याचिकाओं पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। यह मामला उन पर लगाए गए UAPA यानी उकसावे और साजिश के आरोपों से जुड़ा है। जस्टिस अरविंद कुमार और एन वी अंजरिया की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। सभी 9 आरोपियों की जमानत याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने 2 सितंबर को खारिज कर दी थी। 22 सितंबर को कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था और जवाब मांगा था। इस दंगे में 53 लोगों की मौत और 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। करूर भगदड़ केस की जांच CBI करेगी, हादसे के एक महीने बाद पीड़ित परिवारों से मिलेंगे एक्टर विजय करूर भगदड़ मामले की जांच अब CBI करेगी। 27 सितंबर को हुए इस हादसे में 41 लोगों की मौत हुई थी। वहीं 60 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। हादसा अभिनेता-राजनेता विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) की रैली के दौरान करूर में हुआ था। CBI की एक स्पेशल टीम पहले ही मौके की जांच कर चुकी है। एजेंसी ने तमिलनाडु पुलिस की दर्ज FIR को दोबारा रजिस्टर किया है। यह बात लोकल कोर्ट को भी बताई है। वहीं घटना के एक महीने बाद TVK नेता विजय 27 अक्टूबर को पीड़ित परिवारों से महाबलिपुरम में मिल सकते हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर प्लास्टिक की बोतल में पकड़ाया 170 ग्राम सोना, संदिग्ध युवक दुबई से आ रहा था दिल्ली कस्टम्स ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से लौट रहे एक भारतीय यात्री से 170 ग्राम सोना जब्त किया है। उसने गोल्ड को प्लास्टिक की बोतल के ढक्कन के नीचे छुपाया था। कस्टम अधिकारियों ने बताया कि यात्री फ्लाइट AI-996 से आया था। उसे फ्लाइट गेट से ही निगरानी में रखा गया था। वह ग्रीन चैनल से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था। यात्री के बैग की एक्स-रे जांच में संदिग्ध तस्वीरें दिखाई दीं, जिसके बाद अधिकारियों ने बैग की बारीकी से जांच की। मुंबई के युवक से सस्ते में डॉलर दिलाने के नाम पर फ्रॉड, 3 लाख रुपये लेकर ठग फरार मुंबई के कांदिवली इलाके के रहने वाले 33 साल के युवक से तीन लोगों ने डॉलर सस्ते में दिलाने के नाम पर 3 लाख रुपये ठग लिए। 18 से 20 अक्टूबर के बीच ठगों ने पीड़ित से अलग-अलग मोबाइल नंबरों से संपर्क किया और कहा कि वे उसे बाजार भाव से कम कीमत पर अमेरिकी डॉलर दिला सकते हैं। इस लालच में आकर युवक ने 3 लाख रुपये उन्हें नवी मुंबई के घनसोली इलाके में दे दिए। रुपये लेने के बाद ठगों ने युवक डॉलर नहीं दिए। जब पीड़ित ने कई बार संपर्क करने की कोशिश की तो ठगों ने उसका जवाब देना भी बंद कर दिया। युवक ने रबाले पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने 23 अक्टूबर को तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। औरंगाबाद रेलवे स्टेशन अब कहलाएगा ‘छत्रपति संभाजीनगर स्टेशन’, साउथ सेंट्रल रेलवे ने की घोषणा महाराष्ट्र के औरंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम अब आधिकारिक तौर पर बदल गया है। साउथ सेंट्रल रेलवे ने शनिवार को घोषणा की कि अब यह स्टेशन छत्रपति संभाजीनगर रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। इसका नया स्टेशन कोड CPSN रखा गया है।
यह फैसला करीब तीन साल बाद आया है, जब तत्कालीन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार ने शहर का नाम औरंगाबाद से बदलकर छत्रपति संभाजीनगर किया था। दिल्ली में शौर्य वीर–रन फॉर इंडिया का आगाज, आर्मी चीफ ने हरी झंडी दिखाई दिल्ली में रविवार को थल सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने शौर्य वीर– रन फॉर इंडिया 2025 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये दौड़ 79वें शौर्य दिवस के मौके पर आयोजित की गई थी। इस दौड़ में सेना के अधिकारी, जवान, प्रोफेशनल एथलीट्स, फिटनेस लवर्स और आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। यह कार्यक्रम देशभर के 21 स्थानों पर एक साथ आयोजित किया गया। 35,000 से ज्यादा लोगों ने इसमें हिस्सा लिया। जनरल द्विवेदी ने कहा कि भारतीय सेना से मिला जबरदस्त समर्थन हमारे लिए बहुत उत्साहजनक रहा। खास बात यह रही कि बड़ी संख्या में आम लोग भी सेना के साथ कदम से कदम मिलाने मैदान में उतरे। दक्षिण दिल्ली के चिराग में पांच मंजिला इमारत में दरारें, सभी लोग सुरक्षित निकाले गए दक्षिण दिल्ली के चिराग इलाके में शनिवार शाम 5 मंजिला इमारत में दरारें पड़ गईं। हादसे की आशंका के चलते इमारत और आसपास के घरों को खाली कराया गया। पुलिस के मुताबिक, किसी के घायल होने की खबर नहीं है। मौके पर एमसीडी, आपदा प्रबंधन और सिविल डिफेंस की टीमें पहुंचकर जांच कर रही हैं। इलाके को घेराबंदी कर ट्रैफिक रोक दिया गया है। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी। बेंगलुरु के तिलकनगर में ऑटो में महिला का शव बरामद, बेडशीट में लिपटा था बेंगलुरु के तिलकनगर में शनिवार शाम ऑटो से बेडशीट में लिपटा महिला का शव बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि महिला का नाम सलमा (35) है। दोपहर करीब 4 बजे शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने बताया कि महिला के सिर पर चोट के निशान हैं। ऐसा शक है किसी ने पहले उसकी हत्या की और बाद में शव को ऑटो में रखकर फरार हो गया। महिला के पति की हाल ही में मौत हुई थी। उसके 4 बच्चे भी हैं। महाराष्ट्र में पिता ने 2 साल जुड़वां बेटियों की गल काटकर हत्या की, सरेंडर किया महाराष्ट्र के वाशिम जिले में राहुल चव्हाण नाम के एक व्यक्ति ने अपनी दो साल की जुड़वां बेटियों की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, राहुल, पत्नी और बेटियों के साथ बुलढाणा जा रहा था। बीच रास्ते उसका पत्नी से विवाद हुआ। इसके बाद उसकी पत्नी बीच रास्ते उतर कर अपने मायके चली गई। पुलिस ने बताया कि इसके बाद राहुल दोनों बेटियों को लेकर बुलढाणा के जंगल पहुंचा और उनकी गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद पास के पुलिस थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने जंगल से दोनों बच्चियों के अधजले शव बरामद किए। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने सबूत मिटाने के लिए शव जलाने की कोशिश भी की थी। तेलंगाना के रंगारेड्डी में प्राइवेट बस पलटी, 7 यात्री घायल तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में मियापुर से गुंटूर जा रही निजी इलेक्ट्रिक बस शनिवार दोपहर करीब 2.30 बजे पलट गई। घटना में 7 यात्री घायल हुए हैं। हादसा अब्दुल्लापुरमेट थाना इलाके के आउटर रिंग रोड पर हुआ। पुलिस के मुताबिक बस में कुल 17 यात्री सवार थे।