तमिलनाडु पुलिस की क्राइम ब्रांच-क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CBCID) ने एक बड़े वित्तीय घोटाले का भंडाफोड़ करते हुए शनिवार को 27 लोगों को गिरफ्तार किया। ये सभी लोग कई करोड़ के इरिडियम स्कैम में शामिल थे, जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का नाम लेकर आम लोगों से ठगी की जा रही थी। आरोपियों का दावा था कि दुर्लभ धातु ‘इरिडियम’ की बिक्री से विदेश से लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं। ठगों ने लोगों को यह कहकर फंसाया कि RBI इस धातु की बिक्री की मंजूरी देता है। उन्होंने नकली RBI दस्तावेज तैयार किए और फर्जी ईमेल खातों से पीड़ितों से संपर्क किया। इससे पूरा उनकी बातें असली जैसी लगीं। मामले में कई गैंग ने रजिस्ट्रेशन रहित ट्रस्ट बनाकर करोड़ों रुपए वसूले। ‘एक लाख दो, एक करोड़ पाओ’ पुलिस ने बताया कि आरोपी लोगों से ‘1 लाख दो, 1 करोड़ पाओ’ या ‘इरिडियम बेचकर विदेश से करोड़ों मिलेंगे’ जैसे दावे कर ठगी करते थे। तमिलनाडु पुलिस ने लोगों से ऐसे किसी भी लालच में न आने की चेतावनी दी है और साइबर या क्राइम ब्रांच को तुरंत रिपोर्ट करने को कहा है। सभी गिरफ्तार आरोपी अब न्यायिक हिरासत में भेजे गए हैं। तमिलनाडु के 15 जिलों में फैला है नेटवर्क, 12 सितंबर को 30 गिरफ्तार हुए CBCID की जांच में सामने आया कि इस धंधे का नेटवर्क तमिलनाडु के 15 जिलों में फैला है। 23 और 24 अक्टूबर को पुलिस ने एक साथ कई जगह रेड कर 27 लोगों को पकड़ा। इनमें मुख्य आरोपी कंबम चंद्रन, पेरुमनल्लूर रानी, मुसिरी युवराज, वरुसनाडू पल्लानीअम्मल और नागपट्टिनम राजासिवम शामिल हैं। इससे पहले, 12 सितंबर को हुई पहली कार्रवाई में पुलिस 30 अन्य लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। ——————– ये खबर भी पढ़ें… खरगोन कलेक्टर के नाम से साइबर ठगी का प्रयास:ठगों ने नंबर हैक कर फर्जी मैसेज भेजे खरगोन कलेक्टर भव्या मित्तल के नाम से साइबर ठगी का प्रयास सामने आया है। ठगों ने उनके मोबाइल नंबर को हैक कर लिया है और उनके आधिकारिक नंबर से मैसेज भेजकर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें…
तमिलनाडु पुलिस की क्राइम ब्रांच-क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CBCID) ने एक बड़े वित्तीय घोटाले का भंडाफोड़ करते हुए शनिवार को 27 लोगों को गिरफ्तार किया। ये सभी लोग कई करोड़ के इरिडियम स्कैम में शामिल थे, जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का नाम लेकर आम लोगों से ठगी की जा रही थी। आरोपियों का दावा था कि दुर्लभ धातु ‘इरिडियम’ की बिक्री से विदेश से लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं। ठगों ने लोगों को यह कहकर फंसाया कि RBI इस धातु की बिक्री की मंजूरी देता है। उन्होंने नकली RBI दस्तावेज तैयार किए और फर्जी ईमेल खातों से पीड़ितों से संपर्क किया। इससे पूरा उनकी बातें असली जैसी लगीं। मामले में कई गैंग ने रजिस्ट्रेशन रहित ट्रस्ट बनाकर करोड़ों रुपए वसूले। ‘एक लाख दो, एक करोड़ पाओ’ पुलिस ने बताया कि आरोपी लोगों से ‘1 लाख दो, 1 करोड़ पाओ’ या ‘इरिडियम बेचकर विदेश से करोड़ों मिलेंगे’ जैसे दावे कर ठगी करते थे। तमिलनाडु पुलिस ने लोगों से ऐसे किसी भी लालच में न आने की चेतावनी दी है और साइबर या क्राइम ब्रांच को तुरंत रिपोर्ट करने को कहा है। सभी गिरफ्तार आरोपी अब न्यायिक हिरासत में भेजे गए हैं। तमिलनाडु के 15 जिलों में फैला है नेटवर्क, 12 सितंबर को 30 गिरफ्तार हुए CBCID की जांच में सामने आया कि इस धंधे का नेटवर्क तमिलनाडु के 15 जिलों में फैला है। 23 और 24 अक्टूबर को पुलिस ने एक साथ कई जगह रेड कर 27 लोगों को पकड़ा। इनमें मुख्य आरोपी कंबम चंद्रन, पेरुमनल्लूर रानी, मुसिरी युवराज, वरुसनाडू पल्लानीअम्मल और नागपट्टिनम राजासिवम शामिल हैं। इससे पहले, 12 सितंबर को हुई पहली कार्रवाई में पुलिस 30 अन्य लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। ——————– ये खबर भी पढ़ें… खरगोन कलेक्टर के नाम से साइबर ठगी का प्रयास:ठगों ने नंबर हैक कर फर्जी मैसेज भेजे खरगोन कलेक्टर भव्या मित्तल के नाम से साइबर ठगी का प्रयास सामने आया है। ठगों ने उनके मोबाइल नंबर को हैक कर लिया है और उनके आधिकारिक नंबर से मैसेज भेजकर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें…