भोपाल के निशातपुरा इलाके से 20 साल के सैयद अदनान को दिल्ली पुलिस ने संदिग्ध आतंकी गतिविधियों के चलते गिरफ्तार किया है। वह सीरिया में बैठे ISIS के एक कमांडर के सीधे संपर्क में था। वहीं से उसे दिल्ली में ब्लास्ट करने का मैसेज मिला था। सैयद अदनान इंडस रीजेंसी कॉलोनी के मकान नंबर ए-46 में रहता है। उसके पिता सैयद गुलफाम एक प्रतिष्ठित कंपनी में अकाउंटेंट हैं। अदनान ने 12वीं 97% मार्क्स के साथ पास की, इसलिए उसके पिता ने उसे सीए की तैयारी कराई। वह रोज कोचिंग जाता था। पड़ोसियों का कहना है कि अदनान फिटनेस पर खास ध्यान देता था। घर पर रहने के दौरान वह ज्यादातर वक्त फर्स्ट फ्लोर पर बने कमरे में बिताता था। माता-पिता उसे कम डिस्टर्ब करते थे ताकि वह मन लगाकर पढ़ सके। लेकिन, वह अपने कमरे में डार्क एप, टेलीग्राम और आईएमओ के जरिए सीरिया में बैठे ISIS कमांडर के कहने पर दिल्ली में ब्लास्ट की तैयारी में जुट गया। अदनान अपने एक साथी के साथ मिलकर हथियार जुटाने लगा था। ये दोनों वॉट्सऐप ग्रुप पर धार्मिक कट्टरपंथ से जुड़ी पोस्ट भी शेयर करते थे। दिल्ली पुलिस ने उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं। पूछताछ में भोपाल से पकड़े गए अदनान ने कबूला है कि वह मिशन को अंजाम देने रोज 8-10 घंटे तक अकेला बैठकर लैपटॉप और फोन पर वक्त बिताता था। शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया है। पिता बोले- दो-तीन दिन में छोड़ने का भरोसा देकर ले गई पुलिस सैयद अदनान के पिता सैयद गुलफाम ने ऑन कैमरा किसी भी तरह की बात करने से इनकार कर दिया। हालांकि, उन्होंने ऑफ कैमरा हुई बातचीत में बताया कि उन्हें अदनान के किसी भी काम की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि अदनान बेहद होनहार और पढ़ाई को लेकर डेडिकेटेड था। 18 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस ने सुबह 4 बजे घर में दबिश दी। अपना इंट्रोडक्शन देने के बाद पुलिसकर्मियों ने भरोसा दिलाया कि अदनान को पूछताछ के लिए दिल्ली ले जा रहे हैं। पुलिस ने परिवार के किसी भी सदस्य को साथ ले जाने से इनकार कर दिया। भरोसा दिलाया कि पूछताछ के बाद दो-तीन दिन में अदनान को छोड़ देंगे। फिजिकल फिटनेस को लेकर गंभीर था अदनान आईएसआईएस का संदिग्ध आतंकी अदनान फिजिकल फिटनेस का खास ध्यान रखता था। उसके घर के ठीक सामने रहने वाली ज्योति बताती हैं कि अदनान बेहद गंभीर लड़का था। मॉर्निंग वॉक पर रोजाना उससे हाय-हैलो हो जाती थी। हम ईद पर उनके घर गए थे। उनका परिवार कभी भी कट्टरपंथी विचारधारा का नहीं लगा। अदनान की फैमिली, मॉडर्न मुस्लिम फैमिली लगती थी। कभी लगा ही नहीं कि वह किसी भी तरह की आतंकी गतिविधि में शामिल हो सकता है। वह जब भी मिलता था, बेहद आदर और सम्मान के साथ मिलता था। ऐसे संपर्क में आए दोनों अदनान 2024 में ज्ञानवापी मामले में फैसला सुनाने वाले जज को सैयद अदनान ने धमकी दी थी। उसने जज को काफिर तक कहा था। इस कमेंट्स से आकर्षित होकर दिल्ली वाले अदनान ने उससे सोशल मीडिया पर संपर्क किया। दोनों कुछ खास ऐप के माध्यम से सीरिया में बैठे ISIS के एक कमांडर के संपर्क में आ गए। यहां से उन्हें भारत में दहशत फैलाने कुछ खास टारगेट मिले। 20 साल का सैयद अदनान उर्फ अबु ISIS मॉड्यूल के सपोर्टर्स के वॉट्सऐप ग्रुप में एक्टिव था। वह सोशल मीडिया के जरिए लोगों से जुड़ा था और अपनी रणनीति पर कार्य करता था। पकड़े गए युवक के पास से कुछ संदिग्ध सामान और इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट भी बरामद किए गए हैं। जिस घर से उसकी गिरफ्तारी की गई, वहां संदिग्ध आतंकी अपने परिवार के साथ बीते 6 सालों से रह रहा था। दिल्ली के अदनान की निशानदेही पर की गई गिरफ्तारी पहले भी भोपाल से पीएफआई, हिज्ब उत तहरीक, मुजाहिदीन जैसे कई दूसरे प्रतिबंधित और राष्ट्र विरोधी संगठनों के पदाधिकारी या समर्थक पकड़े जा चुके हैं। अदनान की गिरफ्तारी दिल्ली में पकड़ाए अदनान उर्फ मुहारिद से मिले सुराग के बाद की गई है। भोपाल में पकड़े गए अदनान को 2024 में उत्तर प्रदेश एटीएस ने ज्ञानवापी मामले की सुनवाई करने वाले जज को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया था। बाद में उसे कोर्ट से जमानत मिल गई थी। अदनान भोपाल में रहकर सीए की तैयारी कर रहा था। पिता अकाउंटेंट और मां थिएटर आर्टिस्ट दिल्ली पुलिस के स्लीपर सेल ने NIA के साथ मिलकर भोपाल से जब आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी को लेकर दिल्ली रवाना हो गई, तब भोपाल पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद भोपाल पुलिस सक्रिय हुई और उसके संबंध में जानकारी खंगालना शुरू की। बताया जाता है कि भोपाल में पकड़ाया कथित आतंकी अपने परिवार के साथ रहता है। उसके पिता सैयद गुलफाम एक प्राइवेट कंपनी में अकाउंटेंट हैं, मां शायना थिएटर आर्टिस्ट हैं। अदनान की छोटी बहन स्कूल में पढ़ती है। न पुलिस और न पड़ोसियों को लगी भनक अदनान को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 18 अक्टूबर की सुबह चार बजे उसके घर से गिरफ्तार किया था। उसके कमरे से धार्मिक कट्टरपंथ से जुड़ी किताबें भी मिली थीं। पुलिस उसका एक लैपटॉप भी ले गई है, अदनान ने इंस्टाग्राम पर खिलजी नाम से एक फेक आईडी भी बना रखी थी। यह खबर भी पढ़ें…
भोपाल से आतंकी गिरफ्तार…त्योहार पर IED ब्लास्ट की थी प्लानिंग दिल्ली और मध्यप्रदेश में भोपाल से दो संदिग्ध ISIS आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में एक घर से विस्फोटक सामग्री, मोलोटोव कॉकटेल, टाइमर डिवाइस, प्लास्टिक बम और ISIS का झंडा बरामद किया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
भोपाल के निशातपुरा इलाके से 20 साल के सैयद अदनान को दिल्ली पुलिस ने संदिग्ध आतंकी गतिविधियों के चलते गिरफ्तार किया है। वह सीरिया में बैठे ISIS के एक कमांडर के सीधे संपर्क में था। वहीं से उसे दिल्ली में ब्लास्ट करने का मैसेज मिला था। सैयद अदनान इंडस रीजेंसी कॉलोनी के मकान नंबर ए-46 में रहता है। उसके पिता सैयद गुलफाम एक प्रतिष्ठित कंपनी में अकाउंटेंट हैं। अदनान ने 12वीं 97% मार्क्स के साथ पास की, इसलिए उसके पिता ने उसे सीए की तैयारी कराई। वह रोज कोचिंग जाता था। पड़ोसियों का कहना है कि अदनान फिटनेस पर खास ध्यान देता था। घर पर रहने के दौरान वह ज्यादातर वक्त फर्स्ट फ्लोर पर बने कमरे में बिताता था। माता-पिता उसे कम डिस्टर्ब करते थे ताकि वह मन लगाकर पढ़ सके। लेकिन, वह अपने कमरे में डार्क एप, टेलीग्राम और आईएमओ के जरिए सीरिया में बैठे ISIS कमांडर के कहने पर दिल्ली में ब्लास्ट की तैयारी में जुट गया। अदनान अपने एक साथी के साथ मिलकर हथियार जुटाने लगा था। ये दोनों वॉट्सऐप ग्रुप पर धार्मिक कट्टरपंथ से जुड़ी पोस्ट भी शेयर करते थे। दिल्ली पुलिस ने उनके मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं। पूछताछ में भोपाल से पकड़े गए अदनान ने कबूला है कि वह मिशन को अंजाम देने रोज 8-10 घंटे तक अकेला बैठकर लैपटॉप और फोन पर वक्त बिताता था। शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया है। पिता बोले- दो-तीन दिन में छोड़ने का भरोसा देकर ले गई पुलिस सैयद अदनान के पिता सैयद गुलफाम ने ऑन कैमरा किसी भी तरह की बात करने से इनकार कर दिया। हालांकि, उन्होंने ऑफ कैमरा हुई बातचीत में बताया कि उन्हें अदनान के किसी भी काम की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि अदनान बेहद होनहार और पढ़ाई को लेकर डेडिकेटेड था। 18 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस ने सुबह 4 बजे घर में दबिश दी। अपना इंट्रोडक्शन देने के बाद पुलिसकर्मियों ने भरोसा दिलाया कि अदनान को पूछताछ के लिए दिल्ली ले जा रहे हैं। पुलिस ने परिवार के किसी भी सदस्य को साथ ले जाने से इनकार कर दिया। भरोसा दिलाया कि पूछताछ के बाद दो-तीन दिन में अदनान को छोड़ देंगे। फिजिकल फिटनेस को लेकर गंभीर था अदनान आईएसआईएस का संदिग्ध आतंकी अदनान फिजिकल फिटनेस का खास ध्यान रखता था। उसके घर के ठीक सामने रहने वाली ज्योति बताती हैं कि अदनान बेहद गंभीर लड़का था। मॉर्निंग वॉक पर रोजाना उससे हाय-हैलो हो जाती थी। हम ईद पर उनके घर गए थे। उनका परिवार कभी भी कट्टरपंथी विचारधारा का नहीं लगा। अदनान की फैमिली, मॉडर्न मुस्लिम फैमिली लगती थी। कभी लगा ही नहीं कि वह किसी भी तरह की आतंकी गतिविधि में शामिल हो सकता है। वह जब भी मिलता था, बेहद आदर और सम्मान के साथ मिलता था। ऐसे संपर्क में आए दोनों अदनान 2024 में ज्ञानवापी मामले में फैसला सुनाने वाले जज को सैयद अदनान ने धमकी दी थी। उसने जज को काफिर तक कहा था। इस कमेंट्स से आकर्षित होकर दिल्ली वाले अदनान ने उससे सोशल मीडिया पर संपर्क किया। दोनों कुछ खास ऐप के माध्यम से सीरिया में बैठे ISIS के एक कमांडर के संपर्क में आ गए। यहां से उन्हें भारत में दहशत फैलाने कुछ खास टारगेट मिले। 20 साल का सैयद अदनान उर्फ अबु ISIS मॉड्यूल के सपोर्टर्स के वॉट्सऐप ग्रुप में एक्टिव था। वह सोशल मीडिया के जरिए लोगों से जुड़ा था और अपनी रणनीति पर कार्य करता था। पकड़े गए युवक के पास से कुछ संदिग्ध सामान और इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट भी बरामद किए गए हैं। जिस घर से उसकी गिरफ्तारी की गई, वहां संदिग्ध आतंकी अपने परिवार के साथ बीते 6 सालों से रह रहा था। दिल्ली के अदनान की निशानदेही पर की गई गिरफ्तारी पहले भी भोपाल से पीएफआई, हिज्ब उत तहरीक, मुजाहिदीन जैसे कई दूसरे प्रतिबंधित और राष्ट्र विरोधी संगठनों के पदाधिकारी या समर्थक पकड़े जा चुके हैं। अदनान की गिरफ्तारी दिल्ली में पकड़ाए अदनान उर्फ मुहारिद से मिले सुराग के बाद की गई है। भोपाल में पकड़े गए अदनान को 2024 में उत्तर प्रदेश एटीएस ने ज्ञानवापी मामले की सुनवाई करने वाले जज को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया था। बाद में उसे कोर्ट से जमानत मिल गई थी। अदनान भोपाल में रहकर सीए की तैयारी कर रहा था। पिता अकाउंटेंट और मां थिएटर आर्टिस्ट दिल्ली पुलिस के स्लीपर सेल ने NIA के साथ मिलकर भोपाल से जब आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी को लेकर दिल्ली रवाना हो गई, तब भोपाल पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद भोपाल पुलिस सक्रिय हुई और उसके संबंध में जानकारी खंगालना शुरू की। बताया जाता है कि भोपाल में पकड़ाया कथित आतंकी अपने परिवार के साथ रहता है। उसके पिता सैयद गुलफाम एक प्राइवेट कंपनी में अकाउंटेंट हैं, मां शायना थिएटर आर्टिस्ट हैं। अदनान की छोटी बहन स्कूल में पढ़ती है। न पुलिस और न पड़ोसियों को लगी भनक अदनान को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 18 अक्टूबर की सुबह चार बजे उसके घर से गिरफ्तार किया था। उसके कमरे से धार्मिक कट्टरपंथ से जुड़ी किताबें भी मिली थीं। पुलिस उसका एक लैपटॉप भी ले गई है, अदनान ने इंस्टाग्राम पर खिलजी नाम से एक फेक आईडी भी बना रखी थी। यह खबर भी पढ़ें…
भोपाल से आतंकी गिरफ्तार…त्योहार पर IED ब्लास्ट की थी प्लानिंग दिल्ली और मध्यप्रदेश में भोपाल से दो संदिग्ध ISIS आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में एक घर से विस्फोटक सामग्री, मोलोटोव कॉकटेल, टाइमर डिवाइस, प्लास्टिक बम और ISIS का झंडा बरामद किया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…