दिल्ली और मध्यप्रदेश में भोपाल से दो संदिग्ध ISIS आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में एक घर से विस्फोटक सामग्री, मोलोटोव कॉकटेल, टाइमर डिवाइस, प्लास्टिक बम और ISIS का झंडा बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद अदनान खान उर्फ अबू मुहरिब (19) निवासी दिल्ली और अदनान खान उर्फ अबू मोहम्मद (20) निवासी भोपाल के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, दोनों त्योहारों पर दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे किसी मॉल या पार्क में आतंकी हमला करने की योजना बना रहे थे। साउथ दिल्ली के एक मॉल समेत कई जगहों की रेकी कर चुके थे। ISIS की प्रचार सामग्री समेत कई सामग्री जब्त
स्पेशल सेल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रमोद सिंह कुशवाहा के अनुसार, सादिक नगर स्थित अदनान के घर की तलाशी में तीन मोबाइल, आईएसआईएस से जुड़ा प्रचार सामग्री, रिमोट डेटोनेशन सिस्टम के मैनुअल, प्लास्टिक बम बनाने के निर्देश, मोलोटोव कॉकटेल, एक पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क, ISIS झंडा, ‘बेअत’ (निष्ठा की शपथ) के दौरान पहने कपड़े और IED टाइमर क्लॉक मिली। दोनों आतंकी तीन दिन की रिमांड पर
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने शुक्रवार को ISIS से जुड़े दो आरोपियों, अदनान खान और अदनान, को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि दोनों सीरिया-तुर्की बॉर्डर से संचालित एक विदेशी हैंडलर के संपर्क में थे। विदेशी हैंडलर के संपर्क में थे आतंकी
पुलिस के अनुसार, मोहम्मद अदनान पहले भी यूपी एटीएस द्वारा UAPA के तहत 2024 में गिरफ्तार हो चुका था, लेकिन जमानत पर छूटने के बाद उसने दोबारा आतंकी गतिविधियां शुरू कर दीं। वह अपने विदेशी हैंडलर, सीरिया स्थित अबू इब्राहिम अल-कुरैशी के संपर्क में था। पूछताछ में उसने कबूला कि उसने ISIS खलीफा अबू हफ्स अल-हाशिमी अल-कुरैशी के प्रति निष्ठा की शपथ (Bay‘ah) का वीडियो रिकॉर्ड कर अपने हैंडलर को भेजा था। यह वीडियो पेन ड्राइव से बरामद हुआ। खिलजी नाम से इंस्टाग्राम आईडी बनाई थी
दोनों के कई इंस्टाग्राम अकाउंट थे, जिनसे वे उग्रवादी सामग्री साझा कर विदेशी हैंडलरों से संपर्क में रहते थे। अदनान ने इंस्टाग्राम पर खिलजी नाम से एक फेक आईडी भी बना रखी थी। पुलिस कई महीनों से इनकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी और दिल्ली व भोपाल (करोंद) में समानांतर जांच चल रही थी। स्पेशल सेल की यह कार्रवाई इंस्पेक्टर सुनील और इंस्पेक्टर धीरज की टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में की। पुलिस अब दोनों के अन्य साथियों और विदेशी नेटवर्क की कड़ियां तलाश रही है। सीए की पढ़ाई कर रहा था आतंकी अदनान
भोपाल एटीएस और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में करोंद इलाके से दूसरे आरोपी अदनान खान को 18 अक्टूबर को पकड़ा गया। उसने बताया कि वह ऑनलाइन जिहादी कंटेंट से प्रभावित हुआ और पहले भी सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाल चुका था, जिसमें उसने ज्ञानवापी सर्वे करवाने वाले जज को भी धमकी दी थी। पुलिस ने बताया कि मोहम्मद अदनान उत्तर प्रदेश के एटा का रहने वाला है और एक मध्यमवर्गीय परिवार से है। उसके पिता ड्राइवर हैं और मां गृहणी। वहीं, भोपाल का अदनान खान भी मध्यमवर्गीय परिवार से है। उसके पिता अकाउंटेंट और मां थिएटर आर्टिस्ट हैं। वह चार्टर्ड अकाउंटेंसी की पढ़ाई कर रहा था। पड़ोसी बोले- अदनान अच्छा बच्चा है
भोपाल में पड़ोसी ज्योति अमकरे ने बताया कि सैयद अदनान को अच्छे से जानते हैं। कभी संदिग्ध नहीं लगा। अच्छा बच्चा है। पढ़ने वाला बच्चा है। इस बार मेरिट में आया था। 88 प्रतिशत आए थे। सीए की तैयारी कर रहा था। उनके घर में साफ-सुथरा माहौल है। पिता फैक्ट्री में हैं और मम्मी गृहिणी हैं। उन्हें यहां रहते 6 साल हो गए हैं। ये किराए का मकान है। आप लोग आए तो हमें शॉक लगा। संदेह करने लायक कभी कुछ नहीं लगा। सितंबर में 5 आतंकी पकड़ाए थे
सितंबर में भी स्पेशल सेल ने एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था, जिसमें कई राज्यों से पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। सभी आरोपियों की उम्र 20 से 26 वर्ष के बीच थी और उन्हें दिल्ली, झारखंड, तेलंगाना और मध्य प्रदेश से पकड़ा गया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान झारखंड के बोकारो निवासी अशर दानिश (23), मुंबई के आफताब कुरैशी (25), महाराष्ट्र के मुंब्रा निवासी सूफियान अबुबकर खान (20), तेलंगाना के निजामाबाद निवासी मोहम्मद हुजैफ यमन (20) और मध्य प्रदेश के राजगढ़ निवासी कामरान कुरैशी (26) के रूप में हुई थी।
दिल्ली और मध्यप्रदेश में भोपाल से दो संदिग्ध ISIS आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में एक घर से विस्फोटक सामग्री, मोलोटोव कॉकटेल, टाइमर डिवाइस, प्लास्टिक बम और ISIS का झंडा बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद अदनान खान उर्फ अबू मुहरिब (19) निवासी दिल्ली और अदनान खान उर्फ अबू मोहम्मद (20) निवासी भोपाल के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, दोनों त्योहारों पर दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे किसी मॉल या पार्क में आतंकी हमला करने की योजना बना रहे थे। साउथ दिल्ली के एक मॉल समेत कई जगहों की रेकी कर चुके थे। ISIS की प्रचार सामग्री समेत कई सामग्री जब्त
स्पेशल सेल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रमोद सिंह कुशवाहा के अनुसार, सादिक नगर स्थित अदनान के घर की तलाशी में तीन मोबाइल, आईएसआईएस से जुड़ा प्रचार सामग्री, रिमोट डेटोनेशन सिस्टम के मैनुअल, प्लास्टिक बम बनाने के निर्देश, मोलोटोव कॉकटेल, एक पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क, ISIS झंडा, ‘बेअत’ (निष्ठा की शपथ) के दौरान पहने कपड़े और IED टाइमर क्लॉक मिली। दोनों आतंकी तीन दिन की रिमांड पर
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने शुक्रवार को ISIS से जुड़े दो आरोपियों, अदनान खान और अदनान, को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि दोनों सीरिया-तुर्की बॉर्डर से संचालित एक विदेशी हैंडलर के संपर्क में थे। विदेशी हैंडलर के संपर्क में थे आतंकी
पुलिस के अनुसार, मोहम्मद अदनान पहले भी यूपी एटीएस द्वारा UAPA के तहत 2024 में गिरफ्तार हो चुका था, लेकिन जमानत पर छूटने के बाद उसने दोबारा आतंकी गतिविधियां शुरू कर दीं। वह अपने विदेशी हैंडलर, सीरिया स्थित अबू इब्राहिम अल-कुरैशी के संपर्क में था। पूछताछ में उसने कबूला कि उसने ISIS खलीफा अबू हफ्स अल-हाशिमी अल-कुरैशी के प्रति निष्ठा की शपथ (Bay‘ah) का वीडियो रिकॉर्ड कर अपने हैंडलर को भेजा था। यह वीडियो पेन ड्राइव से बरामद हुआ। खिलजी नाम से इंस्टाग्राम आईडी बनाई थी
दोनों के कई इंस्टाग्राम अकाउंट थे, जिनसे वे उग्रवादी सामग्री साझा कर विदेशी हैंडलरों से संपर्क में रहते थे। अदनान ने इंस्टाग्राम पर खिलजी नाम से एक फेक आईडी भी बना रखी थी। पुलिस कई महीनों से इनकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी और दिल्ली व भोपाल (करोंद) में समानांतर जांच चल रही थी। स्पेशल सेल की यह कार्रवाई इंस्पेक्टर सुनील और इंस्पेक्टर धीरज की टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में की। पुलिस अब दोनों के अन्य साथियों और विदेशी नेटवर्क की कड़ियां तलाश रही है। सीए की पढ़ाई कर रहा था आतंकी अदनान
भोपाल एटीएस और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में करोंद इलाके से दूसरे आरोपी अदनान खान को 18 अक्टूबर को पकड़ा गया। उसने बताया कि वह ऑनलाइन जिहादी कंटेंट से प्रभावित हुआ और पहले भी सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाल चुका था, जिसमें उसने ज्ञानवापी सर्वे करवाने वाले जज को भी धमकी दी थी। पुलिस ने बताया कि मोहम्मद अदनान उत्तर प्रदेश के एटा का रहने वाला है और एक मध्यमवर्गीय परिवार से है। उसके पिता ड्राइवर हैं और मां गृहणी। वहीं, भोपाल का अदनान खान भी मध्यमवर्गीय परिवार से है। उसके पिता अकाउंटेंट और मां थिएटर आर्टिस्ट हैं। वह चार्टर्ड अकाउंटेंसी की पढ़ाई कर रहा था। पड़ोसी बोले- अदनान अच्छा बच्चा है
भोपाल में पड़ोसी ज्योति अमकरे ने बताया कि सैयद अदनान को अच्छे से जानते हैं। कभी संदिग्ध नहीं लगा। अच्छा बच्चा है। पढ़ने वाला बच्चा है। इस बार मेरिट में आया था। 88 प्रतिशत आए थे। सीए की तैयारी कर रहा था। उनके घर में साफ-सुथरा माहौल है। पिता फैक्ट्री में हैं और मम्मी गृहिणी हैं। उन्हें यहां रहते 6 साल हो गए हैं। ये किराए का मकान है। आप लोग आए तो हमें शॉक लगा। संदेह करने लायक कभी कुछ नहीं लगा। सितंबर में 5 आतंकी पकड़ाए थे
सितंबर में भी स्पेशल सेल ने एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था, जिसमें कई राज्यों से पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। सभी आरोपियों की उम्र 20 से 26 वर्ष के बीच थी और उन्हें दिल्ली, झारखंड, तेलंगाना और मध्य प्रदेश से पकड़ा गया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान झारखंड के बोकारो निवासी अशर दानिश (23), मुंबई के आफताब कुरैशी (25), महाराष्ट्र के मुंब्रा निवासी सूफियान अबुबकर खान (20), तेलंगाना के निजामाबाद निवासी मोहम्मद हुजैफ यमन (20) और मध्य प्रदेश के राजगढ़ निवासी कामरान कुरैशी (26) के रूप में हुई थी।