पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा और उनकी पत्नी व पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना पर अपने ही बेटे अकील अख्तर की हत्या को लेकर हरियाणा के पंचकूला में FIR दर्ज हुई है। इस केस में मुस्तफा व रजिया के साथ उनकी बेटी और पुत्रवधू को भी आरोपी बनाया गया है। यह FIR शमसुद्दीन चौधरी नामक शख्स की शिकायत पर दर्ज हुई है जो खुद को अकील का दोस्त बताता है। मंगलवार को शमसुद्दीन चौधरी मीडिया के सामने आए और इस केस से जुड़े कई सवालों पर अपनी बात रखी। शमसुद्दीन ने कहा कि अकील ने जो वीडियो और अन्य जानकारियां सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, उन्हीं के आधार पर उन्होंने पंचकूला पुलिस को शिकायत दी। शमसुद्दीन ने आरोप लगाया कि मुस्तफा फैमिली ने अकील के वीडियो से जुड़ी बात दबाने के लिए पंजाब पुलिस के साइबर थाने में शिकायत भी दी थी। इस शिकायत में मुस्तफा फैमिली ने कहा था कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। इसका जिक्र अकील ने 27 अगस्त को सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए अपने वीडियो में भी किया था। उधर, इस बीच अकील का एक दूसरा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह अपने परिवार को अच्छा बता रहा है। शमसुद्दीन ने मंगलवार दोपहर बाद अचानक सामने आए इस वीडियो पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये सबकुछ भ्रम फैलाने के लिए किया जा रहा है। यहां जानिए मामले के शिकायतकर्ता शमसुद्दीन ने क्या-क्या कहा… अकिल का दूसरा वीडियो सामने आया, कह रहा- सभी आरोप निराधार
पुलिस की ओर से अकिल अख्तर का एक वीडियो जारी किया गया है। 3 मिनट के इस वीडियो में अकिल ने अपने परिवार को क्लीनचिट दी है। वीडियो में वह कह रहा है कि कि पूर्व में उसने अपने परिवार के खिलाफ जो भी आरोप लगाए ह थे, वो निराधार है। उसने ये आरोप अपनी तबीयत खराब होने की स्थिति में लगाए थे। अकील इस वीडियो में अपने परिवार द्वारा उसकी अच्छी देखभाल करने का भी जिक्र कर रहा है। बहन के बारे में बता रहा है कि वो उसका ख्याल रखती है। दूसरे वीडियो पर शमसुद्दीन बोला- यह माहौल बनाने के लिए रिलीज किया
उधर, एफआईआर दर्ज होने के बाद अकील का दूसरा वीडियो सामने आने पर शमसुद्दीन ने सवाल उठाया है। उसने कहा कि यदि अकील अख्तर ने पहली वीडियो 3 तारीख को बनाने के बाद यह दूसरी वीडियो 8 तारीख को बनाई थी, तो उसको रिलीज क्यों नहीं किया। उन्होंने आशंका जताई कि यह दूसरी वीडियो अकील के पास नहीं थी। यदि होती तो रिलीज कर दिया जाता। उन्होंने कहा कि पूरी वीडियो में अकील का एक बार चेहरा दिखाई देता है लेकिन बाद में नहीं। य दूसरी वीडियो माहौल बनाने के लिये रिलीज की गई है। —————————- पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें पंजाब के पूर्व DGP पर बेटे की हत्या की FIR:मंत्री रहीं मां पर भी केस; बेटे का पुराना VIDEO वायरल– कहा, पत्नी मेरी, शादी डैड से पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा और उनकी पत्नी व पंजाब की पूर्व मंत्री पत्नी रजिया सुल्ताना पर हरियाणा के पंचकूला में बेटे की हत्या की FIR दर्ज हुई है। मुस्तफा-रजिया के साथ उनकी बेटी और पुत्रवधू को भी आरोपी बनाया गया है। (पूरी खबर पढ़ें)
पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा और उनकी पत्नी व पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना पर अपने ही बेटे अकील अख्तर की हत्या को लेकर हरियाणा के पंचकूला में FIR दर्ज हुई है। इस केस में मुस्तफा व रजिया के साथ उनकी बेटी और पुत्रवधू को भी आरोपी बनाया गया है। यह FIR शमसुद्दीन चौधरी नामक शख्स की शिकायत पर दर्ज हुई है जो खुद को अकील का दोस्त बताता है। मंगलवार को शमसुद्दीन चौधरी मीडिया के सामने आए और इस केस से जुड़े कई सवालों पर अपनी बात रखी। शमसुद्दीन ने कहा कि अकील ने जो वीडियो और अन्य जानकारियां सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, उन्हीं के आधार पर उन्होंने पंचकूला पुलिस को शिकायत दी। शमसुद्दीन ने आरोप लगाया कि मुस्तफा फैमिली ने अकील के वीडियो से जुड़ी बात दबाने के लिए पंजाब पुलिस के साइबर थाने में शिकायत भी दी थी। इस शिकायत में मुस्तफा फैमिली ने कहा था कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। इसका जिक्र अकील ने 27 अगस्त को सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए अपने वीडियो में भी किया था। उधर, इस बीच अकील का एक दूसरा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह अपने परिवार को अच्छा बता रहा है। शमसुद्दीन ने मंगलवार दोपहर बाद अचानक सामने आए इस वीडियो पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये सबकुछ भ्रम फैलाने के लिए किया जा रहा है। यहां जानिए मामले के शिकायतकर्ता शमसुद्दीन ने क्या-क्या कहा… अकिल का दूसरा वीडियो सामने आया, कह रहा- सभी आरोप निराधार
पुलिस की ओर से अकिल अख्तर का एक वीडियो जारी किया गया है। 3 मिनट के इस वीडियो में अकिल ने अपने परिवार को क्लीनचिट दी है। वीडियो में वह कह रहा है कि कि पूर्व में उसने अपने परिवार के खिलाफ जो भी आरोप लगाए ह थे, वो निराधार है। उसने ये आरोप अपनी तबीयत खराब होने की स्थिति में लगाए थे। अकील इस वीडियो में अपने परिवार द्वारा उसकी अच्छी देखभाल करने का भी जिक्र कर रहा है। बहन के बारे में बता रहा है कि वो उसका ख्याल रखती है। दूसरे वीडियो पर शमसुद्दीन बोला- यह माहौल बनाने के लिए रिलीज किया
उधर, एफआईआर दर्ज होने के बाद अकील का दूसरा वीडियो सामने आने पर शमसुद्दीन ने सवाल उठाया है। उसने कहा कि यदि अकील अख्तर ने पहली वीडियो 3 तारीख को बनाने के बाद यह दूसरी वीडियो 8 तारीख को बनाई थी, तो उसको रिलीज क्यों नहीं किया। उन्होंने आशंका जताई कि यह दूसरी वीडियो अकील के पास नहीं थी। यदि होती तो रिलीज कर दिया जाता। उन्होंने कहा कि पूरी वीडियो में अकील का एक बार चेहरा दिखाई देता है लेकिन बाद में नहीं। य दूसरी वीडियो माहौल बनाने के लिये रिलीज की गई है। —————————- पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें पंजाब के पूर्व DGP पर बेटे की हत्या की FIR:मंत्री रहीं मां पर भी केस; बेटे का पुराना VIDEO वायरल– कहा, पत्नी मेरी, शादी डैड से पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा और उनकी पत्नी व पंजाब की पूर्व मंत्री पत्नी रजिया सुल्ताना पर हरियाणा के पंचकूला में बेटे की हत्या की FIR दर्ज हुई है। मुस्तफा-रजिया के साथ उनकी बेटी और पुत्रवधू को भी आरोपी बनाया गया है। (पूरी खबर पढ़ें)