पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर अमृतसर से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एंटी टैंक रॉकेट लॉन्चर (RPG) बरामद हुआ है। पुलिस का दावा है कि ये दोनों पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एक ऑपरेटिव के संपर्क में थे, जिसने इन्हें रॉकेट लॉन्चर मुहैया कराया था। इनकी दिवाली पर बड़े हमले योजना थी लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। पंजाब के DGP गौरव यादव ने बताया कि दोनों का संपर्क फिरोजपुर जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ विक्की से भी है। विक्की हेरोइन तस्करी में जेल में बंद है।
फिलहाल, पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां दोनों से पूछताछ की रही है। इनके लोकल नेटवर्क को तलाशा जा रहा है। पता लगाया जा रहा है कि ये कहां और किस वक्त हमला करने की साजिश कर रहे थे। एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि फिरोजपुर जेल में बंद विक्की को प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा। यहां जानिए डीजीपी ने क्या-क्या खुलासा किया… दोनों आतंकियों की हुई पहचान
पंजाब के DGP गौरव यादव ने बताया कि आरोपियों महकदीप सिंह उर्फ महक और आदित्य उर्फ आधी को अमृतसर से गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने एक रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (रॉकेट लॉन्चर) भी बरामद किया है। इस RPG का इस्तेमाल एक निर्धारित आतंकी हमले में किया जाना था। इस संबंध में पुलिस स्टेशन घरिंडा, अमृतसर में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पूरे नेटवर्क को उजागर करने के लिए जांच जारी है। दोनों नई उम्र के युवक, पहले कोई मुकदमा दर्ज नहीं
एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि स्पेशल सेल ने केंद्रीय एजेंसी के साथ मिल कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों की उम्र 18 से 19 साल की है। युवकों को असली टारगेट क्या था, ये जांच का विषय है। फिलहाल, इनका संबंध फिरोजपुर जेल में बंद विक्की से मिला है, जिसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आया जाएगा। पकड़े गए युवकों पर पहले कोई मामला दर्ज नहीं है। दोनों को पैसों का लालच देकर इस काम में लाया गया। ISI प्रायोजित आतंक के खिलाफ सख्त रुख
DGP ने कहा एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि वह पाकिस्तान की ISI द्वारा प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद और संगठित अपराध के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के अपने मिशन पर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। पंजाब में शांति और सौहार्द बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पंजाब में पहले भी हो चुके रॉकेट से हमले
9 मई 2022 को मोहाली में पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस मुख्यालय पर RPG हमला हुआ। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। इस हमले में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) आतंकवादी समूह का हाथ सामने आया था। तरनतारन के सरहाली पुलिस थाने में आरपीजी हमला 9 दिसंबर 2022 की रात लगभग 11:18 बजे हुआ था। इस हमले में आरपीजी पुलिस थाने के गेट और संझ केंद्र पर लगा, जिससे कांच टूट गए और दीवार को नुकसान पहुंचा था। एंटी टैंक हथियार है RPG… RPG एक रॉकेट से चलने वाला विस्फोटक होता है। यह मिसाइल की तरह होता है और इसे कंधे पर रखकर (Shoulder-fired missile) दागा जाता है। आरपीजी को एंटी टैंक हथियार माना जाता है। हथियार एक रॉकेट मोटर (Rocket motor) से जुड़े होते हैं, जो आरपीजी को लक्ष्य की ओर ले जाते हैं। गन से दागने के बाद निकला ग्रेनेड अपने पंख खोलता हुआ तेजी से आगे बढ़ता है। इस दागने वाली गन किसी बंदूक की तरह होती है और इसे आसानी से उठाकर एक जगह से दूसरी जगह तक ले जाया जा सकता है। —————————- ये खबर भी पढ़ें… पंजाब में पुलिस थाने पर रॉकेट लॉन्चर से हमला:DGP बोले- बॉर्डर पार से आया मिलिट्री हथियार, ISI की शह पर खालिस्तानी आतंकियों की प्लानिंग पंजाब के तरनतारन के सरहाली पुलिस स्टेशन को शुक्रवार की देर रात एक बजे रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया। हमले के बाद डीजीपी गौरव यादव ने सरहाली पहुंचकर हालात का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि थाने पर दागा रॉकेट मिलिट्री हथियार था। जिसे बॉर्डर पार से लाया गया था। (पूरी खबर पढ़ें)
पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर अमृतसर से दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एंटी टैंक रॉकेट लॉन्चर (RPG) बरामद हुआ है। पुलिस का दावा है कि ये दोनों पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एक ऑपरेटिव के संपर्क में थे, जिसने इन्हें रॉकेट लॉन्चर मुहैया कराया था। इनकी दिवाली पर बड़े हमले योजना थी लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। पंजाब के DGP गौरव यादव ने बताया कि दोनों का संपर्क फिरोजपुर जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ विक्की से भी है। विक्की हेरोइन तस्करी में जेल में बंद है।
फिलहाल, पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां दोनों से पूछताछ की रही है। इनके लोकल नेटवर्क को तलाशा जा रहा है। पता लगाया जा रहा है कि ये कहां और किस वक्त हमला करने की साजिश कर रहे थे। एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि फिरोजपुर जेल में बंद विक्की को प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा। यहां जानिए डीजीपी ने क्या-क्या खुलासा किया… दोनों आतंकियों की हुई पहचान
पंजाब के DGP गौरव यादव ने बताया कि आरोपियों महकदीप सिंह उर्फ महक और आदित्य उर्फ आधी को अमृतसर से गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने एक रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (रॉकेट लॉन्चर) भी बरामद किया है। इस RPG का इस्तेमाल एक निर्धारित आतंकी हमले में किया जाना था। इस संबंध में पुलिस स्टेशन घरिंडा, अमृतसर में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पूरे नेटवर्क को उजागर करने के लिए जांच जारी है। दोनों नई उम्र के युवक, पहले कोई मुकदमा दर्ज नहीं
एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि स्पेशल सेल ने केंद्रीय एजेंसी के साथ मिल कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों की उम्र 18 से 19 साल की है। युवकों को असली टारगेट क्या था, ये जांच का विषय है। फिलहाल, इनका संबंध फिरोजपुर जेल में बंद विक्की से मिला है, जिसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आया जाएगा। पकड़े गए युवकों पर पहले कोई मामला दर्ज नहीं है। दोनों को पैसों का लालच देकर इस काम में लाया गया। ISI प्रायोजित आतंक के खिलाफ सख्त रुख
DGP ने कहा एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि वह पाकिस्तान की ISI द्वारा प्रायोजित अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद और संगठित अपराध के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के अपने मिशन पर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। पंजाब में शांति और सौहार्द बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पंजाब में पहले भी हो चुके रॉकेट से हमले
9 मई 2022 को मोहाली में पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस मुख्यालय पर RPG हमला हुआ। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। इस हमले में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) आतंकवादी समूह का हाथ सामने आया था। तरनतारन के सरहाली पुलिस थाने में आरपीजी हमला 9 दिसंबर 2022 की रात लगभग 11:18 बजे हुआ था। इस हमले में आरपीजी पुलिस थाने के गेट और संझ केंद्र पर लगा, जिससे कांच टूट गए और दीवार को नुकसान पहुंचा था। एंटी टैंक हथियार है RPG… RPG एक रॉकेट से चलने वाला विस्फोटक होता है। यह मिसाइल की तरह होता है और इसे कंधे पर रखकर (Shoulder-fired missile) दागा जाता है। आरपीजी को एंटी टैंक हथियार माना जाता है। हथियार एक रॉकेट मोटर (Rocket motor) से जुड़े होते हैं, जो आरपीजी को लक्ष्य की ओर ले जाते हैं। गन से दागने के बाद निकला ग्रेनेड अपने पंख खोलता हुआ तेजी से आगे बढ़ता है। इस दागने वाली गन किसी बंदूक की तरह होती है और इसे आसानी से उठाकर एक जगह से दूसरी जगह तक ले जाया जा सकता है। —————————- ये खबर भी पढ़ें… पंजाब में पुलिस थाने पर रॉकेट लॉन्चर से हमला:DGP बोले- बॉर्डर पार से आया मिलिट्री हथियार, ISI की शह पर खालिस्तानी आतंकियों की प्लानिंग पंजाब के तरनतारन के सरहाली पुलिस स्टेशन को शुक्रवार की देर रात एक बजे रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया। हमले के बाद डीजीपी गौरव यादव ने सरहाली पहुंचकर हालात का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि थाने पर दागा रॉकेट मिलिट्री हथियार था। जिसे बॉर्डर पार से लाया गया था। (पूरी खबर पढ़ें)