पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड हुआ है, जिससे आदि कैलाश को जाने वाला रास्ता बंद हो गया है। धारचूला-आदि कैलाश मोटर मार्ग तवाघाट के पास पहाड़ी दरकने से यातायात ठप है। सड़क बंद होने के कारण स्थानीय लोग और आदि कैलाश के दर्शनों के लिए जा रहे यात्री मार्ग में फंसे हैं। तवाघाट में सड़क बंद होने से तीनों घाटियों व्यास, दारमा और चौंदास का संपर्क कटा हुआ है। कुछ स्थानीय लोग मलबा और बोल्डरों के ऊपर से ही जान जोखिम में डालकर आ जा रहे हैं। धारचूला-तवाघाट-गुंजी मार्ग का चौड़ीकरण काम जारी बीआरओ ने सड़क खोलने का काम शुरू कर दिया है और दोपहर तक यातायात सुचारु होने की संभावना जताई जा रही है। पिथौरागढ़ जिला आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, गुरुवार देर रात तवाघाट के पास भारी बोल्डर गिरने से मार्ग बंद हुआ। इन दिनों चीन सीमा को जोड़ने वाली धारचूला-तवाघाट-गुंजी मार्ग का चौड़ीकरण कार्य चल रहा है। निर्माण के दौरान कई बार चट्टानों के दरकने से यातायात प्रभावित होता रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह से बोल्डर हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है और दोपहर से पहले यातायात सुचारु होने की उम्मीद है। पर्यटक और स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि मार्ग खुलने तक धैर्य बनाए रखें।
पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड हुआ है, जिससे आदि कैलाश को जाने वाला रास्ता बंद हो गया है। धारचूला-आदि कैलाश मोटर मार्ग तवाघाट के पास पहाड़ी दरकने से यातायात ठप है। सड़क बंद होने के कारण स्थानीय लोग और आदि कैलाश के दर्शनों के लिए जा रहे यात्री मार्ग में फंसे हैं। तवाघाट में सड़क बंद होने से तीनों घाटियों व्यास, दारमा और चौंदास का संपर्क कटा हुआ है। कुछ स्थानीय लोग मलबा और बोल्डरों के ऊपर से ही जान जोखिम में डालकर आ जा रहे हैं। धारचूला-तवाघाट-गुंजी मार्ग का चौड़ीकरण काम जारी बीआरओ ने सड़क खोलने का काम शुरू कर दिया है और दोपहर तक यातायात सुचारु होने की संभावना जताई जा रही है। पिथौरागढ़ जिला आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, गुरुवार देर रात तवाघाट के पास भारी बोल्डर गिरने से मार्ग बंद हुआ। इन दिनों चीन सीमा को जोड़ने वाली धारचूला-तवाघाट-गुंजी मार्ग का चौड़ीकरण कार्य चल रहा है। निर्माण के दौरान कई बार चट्टानों के दरकने से यातायात प्रभावित होता रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह से बोल्डर हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है और दोपहर से पहले यातायात सुचारु होने की उम्मीद है। पर्यटक और स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि मार्ग खुलने तक धैर्य बनाए रखें।