जैसलमेर हादसे में अब तक 20 की मौत हो चुकी है। 15 घायल जोधपुर के MDM और महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती हैं। हादसे का एक नया वीडियो सामने आया है। इसमें बस से करीब 40 मीटर दूर 4 से 5 लोग जमीन पर बैठे हैं। इसमें एक महिला भी हैं। दिल दहला देने वाले इस हादसे में जैसे ही बस में आग लगी लोग जान बचाने के लिए बस से कूदे तो कुछ दरवाजा खुलते ही दौड़े। जो जहां गिरा वहीं बैठा रह गया। महिला को मौके पर पहुंचे लोगों ने कपड़े से ढका। बस से झुलसते हुए दौड़े पैसेंजर्स बदहवास हो उठे। सिर्फ रोने और कराहने की आवाजें ही सुनाई दे रही थीं। पढ़िए, हादसे के बाद के वीडियो की पूरी कहानी- वीडियो 1 मिनट 24 सेकेंड का है। इसमें बस जलती हुई नजर आ रही है। इसके 40 मीटर दूर 4 से 5 लोग बदहवास हालात में पड़े हैं। एक व्यक्ति जमीन पर लेटा है और उसी के पास एक और व्यक्ति बैठा है। उसके साथ जले हुए हैं और कपड़े भी जल चुके हैं। वीडियो में एक व्यक्ति कहता नजर आ रहा है। इनको एम्बुलेंस में डालो यार… तभी मौके पर मौजूद एक युवती चिल्लाती है- इधर आओ यहां एक महिला है। लेडीज को पहले लेकर जाओ। युवती हाथ में बोतल लेकर खड़ी है। उसने घायलों को पानी भी पिलाया। युवती के महिला के लिए चिल्लाने पर कैमरा वहीं घूम जाता है। झाड़ियों के पास एक महिला है, जो कराह रही है। इसी दौरान फ्रेम में एक युवक नजर आ रहा है। जिसके हाथ-पैर और धड़ जला हुआ है। उसकी हालत देख वीडियो में व्यक्ति कहते सुनाई देता है, हिम्मत करो, उठो, एम्बुलेंस तक तो चलो। इसके बाद एक और एम्बुलेंस आने की आवाज सुनाई देती है। वीडियो में युवक मौके पर मौजूद एक व्यक्ति से पूछता है- बस में कौन थे। आवाज आती है- सो रहे थे। जल गए। अभी तो 8 लोग ही बाहर आ पाए हैं। 2 पॉइंट में समझिए हादसा —- जैसलमेर हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… उद्घाटन में जा रहे जर्नलिस्ट जैसलमेर-हादसे में जिंदा जले:बस रुकवा कर स्टेशन से चढ़े थे, पत्नी अस्पताल में बिलखती रही राजस्थान में AC बस में आग, 20 यात्री जिंदा जले:15 लोग झुलसे; बचने के लिए चलती गाड़ी से कूदे लोग, जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी आग लगते ही लॉक हो गया था बस का दरवाजा:चश्मदीद बोला-आर्मी ने JCB से गेट तोड़ा, अंदर लाशें थीं; नॉर्मल बस AC में मॉडिफाई थी घायल की मां बोलीं- 800 मीटर दौड़ाई जलती बस:15 घायल जोधपुर में भर्ती, हादसे में एक परिवार के 5 लोगों की मौत क्यों मौत की वजह बन जाती हैं स्लीपर बस?:पतली गैलरी हादसे के वक्त भागने का मौका नहीं देती, चीन 13 साल पहले कर चुका बैन आग का गोला बनी बस, हाथ जोड़कर यात्री बोले-बचा लो:ग्रामीण पानी के टैंकर लेकर दौड़े, रोती रहीं महिलाएं; देखें हादसे की 16 PHOTOS
जैसलमेर हादसे में अब तक 20 की मौत हो चुकी है। 15 घायल जोधपुर के MDM और महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती हैं। हादसे का एक नया वीडियो सामने आया है। इसमें बस से करीब 40 मीटर दूर 4 से 5 लोग जमीन पर बैठे हैं। इसमें एक महिला भी हैं। दिल दहला देने वाले इस हादसे में जैसे ही बस में आग लगी लोग जान बचाने के लिए बस से कूदे तो कुछ दरवाजा खुलते ही दौड़े। जो जहां गिरा वहीं बैठा रह गया। महिला को मौके पर पहुंचे लोगों ने कपड़े से ढका। बस से झुलसते हुए दौड़े पैसेंजर्स बदहवास हो उठे। सिर्फ रोने और कराहने की आवाजें ही सुनाई दे रही थीं। पढ़िए, हादसे के बाद के वीडियो की पूरी कहानी- वीडियो 1 मिनट 24 सेकेंड का है। इसमें बस जलती हुई नजर आ रही है। इसके 40 मीटर दूर 4 से 5 लोग बदहवास हालात में पड़े हैं। एक व्यक्ति जमीन पर लेटा है और उसी के पास एक और व्यक्ति बैठा है। उसके साथ जले हुए हैं और कपड़े भी जल चुके हैं। वीडियो में एक व्यक्ति कहता नजर आ रहा है। इनको एम्बुलेंस में डालो यार… तभी मौके पर मौजूद एक युवती चिल्लाती है- इधर आओ यहां एक महिला है। लेडीज को पहले लेकर जाओ। युवती हाथ में बोतल लेकर खड़ी है। उसने घायलों को पानी भी पिलाया। युवती के महिला के लिए चिल्लाने पर कैमरा वहीं घूम जाता है। झाड़ियों के पास एक महिला है, जो कराह रही है। इसी दौरान फ्रेम में एक युवक नजर आ रहा है। जिसके हाथ-पैर और धड़ जला हुआ है। उसकी हालत देख वीडियो में व्यक्ति कहते सुनाई देता है, हिम्मत करो, उठो, एम्बुलेंस तक तो चलो। इसके बाद एक और एम्बुलेंस आने की आवाज सुनाई देती है। वीडियो में युवक मौके पर मौजूद एक व्यक्ति से पूछता है- बस में कौन थे। आवाज आती है- सो रहे थे। जल गए। अभी तो 8 लोग ही बाहर आ पाए हैं। 2 पॉइंट में समझिए हादसा —- जैसलमेर हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… उद्घाटन में जा रहे जर्नलिस्ट जैसलमेर-हादसे में जिंदा जले:बस रुकवा कर स्टेशन से चढ़े थे, पत्नी अस्पताल में बिलखती रही राजस्थान में AC बस में आग, 20 यात्री जिंदा जले:15 लोग झुलसे; बचने के लिए चलती गाड़ी से कूदे लोग, जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी आग लगते ही लॉक हो गया था बस का दरवाजा:चश्मदीद बोला-आर्मी ने JCB से गेट तोड़ा, अंदर लाशें थीं; नॉर्मल बस AC में मॉडिफाई थी घायल की मां बोलीं- 800 मीटर दौड़ाई जलती बस:15 घायल जोधपुर में भर्ती, हादसे में एक परिवार के 5 लोगों की मौत क्यों मौत की वजह बन जाती हैं स्लीपर बस?:पतली गैलरी हादसे के वक्त भागने का मौका नहीं देती, चीन 13 साल पहले कर चुका बैन आग का गोला बनी बस, हाथ जोड़कर यात्री बोले-बचा लो:ग्रामीण पानी के टैंकर लेकर दौड़े, रोती रहीं महिलाएं; देखें हादसे की 16 PHOTOS