अलवर में युवक पर लाठी-डंडे और साइकिल की रिम से हमला कर हत्या कर दी। हमले में युवक के भाई का भी हाथ टूट गया। दोनों भाइयों पर 9 अक्टूबर की रात 10 बजे हमला हुआ। 10 अक्टूबर की शाम एक भाई की मौत हो गई थी। युवक की मौत के बाद शनिवार सुबह माहौल तनावपूर्ण हो गया था। अस्पताल में इकट्ठा हुए हिंदू संगठन के लोगों ने हंगामा कर दिया था। दोपहर बाद समझाइश पर धरना खत्म कर दिया गया। एमआईए थानाधिकारी मोहन कुमार ने बताया- हमले में देसूला निवासी करण मल्होत्रा (24) की मौत हो गई। उसका चचेरा भाई चिंटू मल्होत्रा (32) का बायां हाथ टूट गया। चिंटू ने 13 लाेगाें के खिलाफ FIR दी है। हमले और प्रदर्शन से जुड़ी तस्वीरें… थानाधिकारी ने बताया- 9 अक्टूबर को चिंटू अपनी पत्नी और बच्चों के साथ स्कॉर्पियो से घर लौट रहा था। बैंक के पास ढाबा चलाने वाला कमला कॉलोनी निवासी मुनफेद खान, अपने साथी दीनू, साहिल उर्फ सांडा, अगरू, इरफान, आशु, यूसुफ, साहिल, हाकम समेत करीब 10 लोगों के साथ घात लगाए बैठा था। आरोपियों ने लाठी-डंडों से गाड़ी में तोड़फोड़ की और हमला कर दिया। इस दौरान उसने चचेरे भाई करण को कॉल किया।कुछ देर बाद उसका करण, अमित और अंगद मौके पर पहुंचे थे। बचाव करने के दौरान अली और मुनफेद ने साइकिल की रिम से करण के सिर पर वार किया था। इससे वह गंभीर घायल होकर गिर पड़ा। वहीं, चिंटू पर लोहे की रॉड से हमला किया, जिससे उसका एक हाथ फ्रैक्चर हो गया था। आरोप है कि आरोपी पाले खान ने देसी कट्टे से फायर करने की भी कोशिश की, लेकिन गोली नहीं चली थी। हमले के बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। साथियों ने करण और चिंटू को सानिया अस्पताल ले गए, जहां 10 अक्टूबर को करण की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पल-पल के अपडेट के लिए ब्लॉग से गुजर जाइए…
अलवर में युवक पर लाठी-डंडे और साइकिल की रिम से हमला कर हत्या कर दी। हमले में युवक के भाई का भी हाथ टूट गया। दोनों भाइयों पर 9 अक्टूबर की रात 10 बजे हमला हुआ। 10 अक्टूबर की शाम एक भाई की मौत हो गई थी। युवक की मौत के बाद शनिवार सुबह माहौल तनावपूर्ण हो गया था। अस्पताल में इकट्ठा हुए हिंदू संगठन के लोगों ने हंगामा कर दिया था। दोपहर बाद समझाइश पर धरना खत्म कर दिया गया। एमआईए थानाधिकारी मोहन कुमार ने बताया- हमले में देसूला निवासी करण मल्होत्रा (24) की मौत हो गई। उसका चचेरा भाई चिंटू मल्होत्रा (32) का बायां हाथ टूट गया। चिंटू ने 13 लाेगाें के खिलाफ FIR दी है। हमले और प्रदर्शन से जुड़ी तस्वीरें… थानाधिकारी ने बताया- 9 अक्टूबर को चिंटू अपनी पत्नी और बच्चों के साथ स्कॉर्पियो से घर लौट रहा था। बैंक के पास ढाबा चलाने वाला कमला कॉलोनी निवासी मुनफेद खान, अपने साथी दीनू, साहिल उर्फ सांडा, अगरू, इरफान, आशु, यूसुफ, साहिल, हाकम समेत करीब 10 लोगों के साथ घात लगाए बैठा था। आरोपियों ने लाठी-डंडों से गाड़ी में तोड़फोड़ की और हमला कर दिया। इस दौरान उसने चचेरे भाई करण को कॉल किया।कुछ देर बाद उसका करण, अमित और अंगद मौके पर पहुंचे थे। बचाव करने के दौरान अली और मुनफेद ने साइकिल की रिम से करण के सिर पर वार किया था। इससे वह गंभीर घायल होकर गिर पड़ा। वहीं, चिंटू पर लोहे की रॉड से हमला किया, जिससे उसका एक हाथ फ्रैक्चर हो गया था। आरोप है कि आरोपी पाले खान ने देसी कट्टे से फायर करने की भी कोशिश की, लेकिन गोली नहीं चली थी। हमले के बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। साथियों ने करण और चिंटू को सानिया अस्पताल ले गए, जहां 10 अक्टूबर को करण की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पल-पल के अपडेट के लिए ब्लॉग से गुजर जाइए…