दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एअरपोर्ट पर 26 अक्तूबर से एअर इंडिया की 60 घरेलू फ्लाइट्स टर्मिनल 2(T2) से मिलेंगी। वहीं एअर इंडिया एक्सप्रेस की घरेलू फ्लाइट्स टर्मिनल 1(T1) से मिलेंगी। टर्मिनल 3 (T3) से केवल अंतरराष्ट्रीय उड़ाने ही मिला करेंगी। एअर इंडिया ने शुक्रवार को ये जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय यात्री क्षमता बढ़ाने के लिए चल रही गतिविधियों के कारण टर्मिनल 3 पर घरेलू क्षमता कम हो गई है, इसलिए यह निर्णय लिया गया है। एअर इंडिया की T2 वाली घरेलू उड़ानों के नंबर अब 4 अंकों के होंगे, जो ‘1’ से शुरू होंगे (जैसे AI1XXX)। दरअसल, टर्मिनल 2 को अपग्रेड करने के लिए इस साल की शुरुआत में बंद कर दिया गया था। एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से कुछ दिन पहले ये जानकारी दी गई थी कि इसे यात्रियों के लिए 26 अक्टूबर से खोल दिया जाएगा। सभी टर्मिनल के बीच ट्रांसफर की सुविधा कनेक्टिंग फ्लाइट वाले यात्रियों को T1, T2 और T3 के बीच ट्रांसफर की सुविधा मिलेगी, और बैगेज को भी ऑटोमैटिक ट्रांसफर किया जाएगा। एयरपोर्ट पर हर 10 मिनट में शटल सर्विस चलेगी, और विशेष जरूरत वाले यात्रियों के लिए कार्ट की सुविधा होगी। यात्री खुद चेक कर सकेंगे टर्मिनल की जानकारी यात्री अपनी बुकिंग में कॉन्टैक्ट डीटेल अपडेट करके फ्लाइट नंबर से टर्मिनल चेक कर सकते हैं। हालांकि एयलाइन भी पहले से सूचना देगी और ऑनलाइन चेक-इन पर रिमाइंडर मिलेगा। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGIA) देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है और इसके तीन टर्मिनल हैं – टर्मिनल 1, टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3। रेनोवेटेड टर्मिनल-2 26 अक्टूबर को फिर से खुलने वाला है। एयरलाइन ने बताया कि टर्मिनल एक्स्टेंशन की वजह से टर्मिनल 3 की घरेलू क्षमता कम हो जाएगी। इससे एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस की कुछ घरेलू फ्लाइट्स को दूसरे टर्मिनल पर 26 अक्टूबर से ट्रांसफर करना जरूरी हो जाएगा। एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस की सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें टर्मिनल 3 से संचालित होती रहेंगी। अपग्रेडेशन के लिए अप्रैल में बंद हुआ था टर्मिनल-2 दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 को अपग्रेड करने के लिए इस साल अप्रैल में अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। अपग्रेडेशन के बाद टर्मिनल-2 में यात्रियों को कई नई और अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। टर्मिनल-2 से हर दिन 120 घरेलू उड़ानें संचालित होंगी। —————– एयरपोर्ट्स से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… हिसार एयरपोर्ट से जम्मू-अहमदाबाद की फ्लाइट जल्द होंगी शुरू:अक्टूबर के अंत में बनेगा विंटर शेड्यूल; एयरलाइन कंपनी ने प्रोसेस आगे बढ़ाया हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट से जल्द ही जम्मू और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू हो सकती हैं। हिसार एयरपोर्ट का विंटर शेड्यूल 25 अक्टूबर के बाद जारी होगा, जिसके बाद नवंबर में हिसार एयरपोर्ट से जम्मू और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू होने की संभावना है। पूरी खबर पढ़ें… उदयपुर एयरपोर्ट से अब पुणे के लिए भी फ्लाइट:विंटर शेड्यूल 26 अक्टूबर से लागू, 7 शहरों के लिए 29 उड़ानें होंगी उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर 26 अक्टूबर 2025 से विंटर शेड्यूल लागू होगा। नए शेड्यूल में उदयपुर से दिल्ली, मुंबई, पुणे, जयपुर, बेंगलुरु, हैदराबाद और इंदौर के लिए रोजाना फ्लाइट चलेंगी। सबसे ज्यादा मुंबई के लिए 11 उड़ानें होंगी। पूरी खबर पढ़ें…
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एअरपोर्ट पर 26 अक्तूबर से एअर इंडिया की 60 घरेलू फ्लाइट्स टर्मिनल 2(T2) से मिलेंगी। वहीं एअर इंडिया एक्सप्रेस की घरेलू फ्लाइट्स टर्मिनल 1(T1) से मिलेंगी। टर्मिनल 3 (T3) से केवल अंतरराष्ट्रीय उड़ाने ही मिला करेंगी। एअर इंडिया ने शुक्रवार को ये जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय यात्री क्षमता बढ़ाने के लिए चल रही गतिविधियों के कारण टर्मिनल 3 पर घरेलू क्षमता कम हो गई है, इसलिए यह निर्णय लिया गया है। एअर इंडिया की T2 वाली घरेलू उड़ानों के नंबर अब 4 अंकों के होंगे, जो ‘1’ से शुरू होंगे (जैसे AI1XXX)। दरअसल, टर्मिनल 2 को अपग्रेड करने के लिए इस साल की शुरुआत में बंद कर दिया गया था। एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से कुछ दिन पहले ये जानकारी दी गई थी कि इसे यात्रियों के लिए 26 अक्टूबर से खोल दिया जाएगा। सभी टर्मिनल के बीच ट्रांसफर की सुविधा कनेक्टिंग फ्लाइट वाले यात्रियों को T1, T2 और T3 के बीच ट्रांसफर की सुविधा मिलेगी, और बैगेज को भी ऑटोमैटिक ट्रांसफर किया जाएगा। एयरपोर्ट पर हर 10 मिनट में शटल सर्विस चलेगी, और विशेष जरूरत वाले यात्रियों के लिए कार्ट की सुविधा होगी। यात्री खुद चेक कर सकेंगे टर्मिनल की जानकारी यात्री अपनी बुकिंग में कॉन्टैक्ट डीटेल अपडेट करके फ्लाइट नंबर से टर्मिनल चेक कर सकते हैं। हालांकि एयलाइन भी पहले से सूचना देगी और ऑनलाइन चेक-इन पर रिमाइंडर मिलेगा। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGIA) देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है और इसके तीन टर्मिनल हैं – टर्मिनल 1, टर्मिनल 2 और टर्मिनल 3। रेनोवेटेड टर्मिनल-2 26 अक्टूबर को फिर से खुलने वाला है। एयरलाइन ने बताया कि टर्मिनल एक्स्टेंशन की वजह से टर्मिनल 3 की घरेलू क्षमता कम हो जाएगी। इससे एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस की कुछ घरेलू फ्लाइट्स को दूसरे टर्मिनल पर 26 अक्टूबर से ट्रांसफर करना जरूरी हो जाएगा। एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस की सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें टर्मिनल 3 से संचालित होती रहेंगी। अपग्रेडेशन के लिए अप्रैल में बंद हुआ था टर्मिनल-2 दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 को अपग्रेड करने के लिए इस साल अप्रैल में अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। अपग्रेडेशन के बाद टर्मिनल-2 में यात्रियों को कई नई और अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। टर्मिनल-2 से हर दिन 120 घरेलू उड़ानें संचालित होंगी। —————– एयरपोर्ट्स से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… हिसार एयरपोर्ट से जम्मू-अहमदाबाद की फ्लाइट जल्द होंगी शुरू:अक्टूबर के अंत में बनेगा विंटर शेड्यूल; एयरलाइन कंपनी ने प्रोसेस आगे बढ़ाया हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट से जल्द ही जम्मू और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू हो सकती हैं। हिसार एयरपोर्ट का विंटर शेड्यूल 25 अक्टूबर के बाद जारी होगा, जिसके बाद नवंबर में हिसार एयरपोर्ट से जम्मू और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू होने की संभावना है। पूरी खबर पढ़ें… उदयपुर एयरपोर्ट से अब पुणे के लिए भी फ्लाइट:विंटर शेड्यूल 26 अक्टूबर से लागू, 7 शहरों के लिए 29 उड़ानें होंगी उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर 26 अक्टूबर 2025 से विंटर शेड्यूल लागू होगा। नए शेड्यूल में उदयपुर से दिल्ली, मुंबई, पुणे, जयपुर, बेंगलुरु, हैदराबाद और इंदौर के लिए रोजाना फ्लाइट चलेंगी। सबसे ज्यादा मुंबई के लिए 11 उड़ानें होंगी। पूरी खबर पढ़ें…