तमिलनाडु के चेन्नई में नॉर्थ चेन्नई थर्मल पावर प्लांट की कंस्ट्रक्शन साइट की बिंल्डिंग मंगलवार शाम को गिर गई। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, 10 घायल हैं। पुलिस ने कहा कि अभी हादसे की वजह पता नहीं चली है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। आज की अन्य बड़ी खबरें… पीएम मोदी दिल्ली के दुर्गा पूजा पांडाल पहुंचे, आरती की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली के चित्तरंजन पार्क (सीआर पार्क) में आयोजित दुर्गा पूजा में हिस्सा लिया। इस दौरान उनके साथ दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता भी मौजूद रहीं। इससे पहले उन्होंने काली बाड़ी मंदिर में भी आरती की। सीआर पार्क इलाके को मिनी कोलकाता के रूप में जाना जाता है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। पीएम ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया। दिल्ली पुलिस ने इसको लेकर पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी थी। जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला बोले- बीजेपी से गठबंधन से बेहतर है इस्तीफा देना जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने अनंतनाग में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि राज्य का दर्जा वापस दिलाने के लिए वो बीजेपी से गठबंधन करने के बजाय अपना इस्तीफा देना ज्यादा पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी को सरकार में शामिल किया होता तो शायद अब तक राज्य मिल गया होता। लेकिन वो ऐसा समझौता बिल्कुल नहीं करना चाहते।उन्होंने कहा कि हमने अलग रास्ता चुना ताकि बीजेपी यहां सत्ता में न आए। भले ही इसमें ज्यादा वक्त लगे, लेकिन वो कभी बीजेपी को अपनी वजह से सरकार में नहीं आने देंगे। उन्होंने ये भी कहा कि राज्य के लिए वो कोई हिंसक विरोध या आंदोलन नहीं चाहते क्योंकि लद्दाख में तो लोग सड़क पर उतरे और एक घंटे में गोलीबारी शुरू हो गई। कश्मीर में तो उन्हें 10 मिनट भी नहीं लगेंगे, इसलिए वो शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से लड़ाई जारी रखेंगे।
गोवा में गांधी जयंती पर सभी कैसीनो बंद रहेंगे गोवा सरकार ने मंगलवार को बताया कि राज्य में चल रहे सभी कैसीनो 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) के दिन बंद रहेंगे।राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि महात्मा गांधी को सम्मान देने और श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सभी गेमिंग ऑपरेशन 12 बजे मध्यरात्रि 2 अक्टूबर से 12 बजे मध्यरात्रि 3 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। गोवा में कुल छह ऑफ-शोर कैसीनो और कई ऑन-शोर कैसीनो हैं, जो मुख्य रूप से 5 स्टार होटलों में संचालित होते हैं। डिप्टी एयर चीफ मार्शल अवधेश कुमार भारती बोले- रक्षा मामलों में आइडिया को अमल में लाने में देर होती है नई दिल्ली में आयोजित एयरो टेक इंडिया 2025 के इवेंट में मंगलवार को भारतीय वायु सेना के डिप्टी चीफ एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा- देश को रक्षा के मामले में जल्द आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा। कहा कि अभी आईडिया को असल रूप में आने में बहुत देर लगती है। हमें इंपोर्ट पर निर्भर रहने की बजाय खुद के उपकरण, तकनीक और सामान बनाने पर जोर देना चाहिए। एयर मार्शल ने कहा कि युद्ध का तरीका अब बदल रहा है। अब इसमें कम खर्चे वाले ड्रोन से लेकर एआई से लैस हाई-टेक मशीनें तक सब शामिल होंगी। भविष्य में रोबोट और एआई वाले सिस्टम इंसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे। एयर वाइस मार्शल अनिल गोलानी ने भारतीय वायु सेना के ऑपरेशन सिंदूर में भूमिका की तारीफ की और अगली पीढ़ी के मिसाइलों व लड़ाकू विमानों में नए आइडिया की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि तेजस प्रोग्राम से ही अगले छह सालों में हर साल करीब 12,000 नौकरियां मिलेंगी, जिसमें 115 सप्लायर्स मदद करेंगे। DGCA ने नवी मुंबई एयरपोर्ट को एरोड्रोम लाइसेंस दिया विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) ने नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (NMIA) को एरोड्रोम लाइसेंस जारी कर दिया है। इसके साथ ही मुंबई महानगरीय क्षेत्र को अब दूसरा हवाई अड्डा मिलने का रास्ता साफ हो गया है। एयरपोर्ट ऑपरेटर नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NMIAL) ने मंगलवार को कहा कि यह लाइसेंस सभी सुरक्षा और नियामकीय मानकों को पूरा करने के बाद मिला है और यह ऑपरेशन शुरू करने के लिए आवश्यक शर्त है। अडाणी समूह और महाराष्ट्र के टाउन डेवलपमेंट प्राधिकरण सिडको (CIDCO) इस एयरपोर्ट को पांच चरणों में विकसित कर रहे हैं। लॉन्च चरण में एयरपोर्ट सालाना 2 करोड़ यात्रियों (20 MPPA) को संभालने और 0.5 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो का मैनेजमेंट करने की क्षमता रखेगा। कंपनी ने कहा कि एरोड्रोम लाइसेंस मिलने के साथ ही नवी मुंबई एयरपोर्ट क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी को नई ऊंचाई देने तथा दुनिया से जुड़ने के लिए आधुनिक गेटवे बनने की ओर एक कदम और आगे बढ़ गया है। हवाई अड्डे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों अक्टूबर की शुरुआत में होने की संभावना है। चेन्नई एयरपोर्ट पर सिंगापुर से आए पैसेंजर के बैग से 2 करोड़ रुपए कीमत की कोकीन जब्त नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) चेन्नई और एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने संयुक्त कार्रवाई में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो किलोग्राम कोकीन जब्त की है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाई गई इस खेप की कीमत दो करोड़ रुपए आंकी गई है। कोकीन की यह खेप सिंगापुर से आए एक पैसेंजर के बैग से जब्त की गई है। अधिकारियों ने बताया कि पैसेंजर के हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है। इंडिगो की मुंबई-दिल्ली फ्लाइट में बम की धमकी, IGI एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित मुंबई से दिल्ली जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को मंगलवार सुबह बम की धमकी मिली। न्यूज एजेंसी PTI को सूत्र ने बताया कि फ्लाइट 6E 762 में लगभग 200 यात्री सवार थे। दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर इमरजेंसी की घोषणा करने के बाद सुबह 7:53 बजे फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग की गई। पूर्व सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना ने अपने खिलाफ आरोपों को कर्नाटक हाईकोर्ट में चुनौती दी; कहा- पीड़ित की गवाही में विरोधाभास पूर्व जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने बलात्कार के एक मामले में अपनी दोषसिद्धि के खिलाफ अपील करते हुए कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। अगस्त में एक विशेष अदालत ने रेवन्ना को दोषी करार देते हुए उसके खिलाफ दर्ज चार यौन शोषण और बलात्कार के मामलों में से एक में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी और जुर्माना लगाया है। जस्टिस संतोष गजानन भट जिन्होंने 2 अगस्त को आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत दोषी करार देते हुए प्रज्ज्व पर कुल 11.50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। उन्होंने कहा था कि इस जुर्माने की राशि में से 11.25 लाख रुपए पीड़ित को दिए जाएंगे। भाजपा नेता विजय कुमार मल्होत्रा का 93 की उम्र में निधन, दिल्ली से 5 बार के सांसद थे भाजपा के सीनियर नेता विजय कुमार मल्होत्रा का मंगलवार सुबह 93 साल की उम्र में निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से दिल्ली AIIMS में भर्ती थे। अस्पताल की तरफ से उनकी पुष्टि की गई है। मल्होत्रा दिल्ली से 5 बार सांसद और दो बार विधायक रह चुके थे। वे दिल्ली में भाजपा का एक बड़ा चेहरा थे। भाजपा ने बताया कि विजय कुमार मल्होत्रा के अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर सुबह लगभग 8.45 बजे उनके आधिकारिक आवास, 21 गुरुद्वारा रकाबगंज रोड लाया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर…. जम्मू-कश्मीर के डोडा में मेडिकल कॉलेज के बाथरूम में नवजात बच्ची का शव मिला जम्मू और कश्मीर के डोडा स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड के बाथरूम में एक नवजात बच्ची का शव मिला। पुलिस के अनुसार, बच्ची लगभग 5-6 महीने की थी और उसका शव 28 सितंबर को मिला था। मामले की जानकारी मंगलवार को सामने आई। हॉस्पीटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. तनवीर अहमद ने बताया कि बच्ची का शव सफाई के दौरान मिला। अस्पताल के कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया और डीएनए सैंपल जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजे गए। असम में ₹9 करोड़ की ड्रग्स जब्त, 30000 याबा टैबलेट मिले असम के कछार जिले में एक गाड़ी से ₹9 करोड़ की ड्रग्स जब्त की गई। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने X पर सोमवार रात इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मिजोरम से आ रही एक गाड़ी को सिलचर-आइजोल बाईपास पर रोका गया और तलाशी के दौरान 30,000 याबा टैबलेट (नशीली दवा) जब्त किए गए। याबा भारत में अवैध है। म्यांमार में 4.7 तीव्रता के भूकंप से असम, मणिपुर, नगालैंड में झटके महसूस हुए म्यांमार में मंगलवार सुबह 6.10 बजे 4.7 तीव्रता का भूकंप आया। इसके झटके मणिपुर, नगालैंड और असम सहित भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप म्यांमार में भारत की सीमा के बहुत करीब और मणिपुर में उखरुल से मात्र 27 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व दिशा में आया था। NCSके अनुसार, भूकंप का केंद्र जमीन से 15 किलोमीटर गहराई पर था। अहमदाबाद एयरपोर्ट को बम की धमकी वाला ईमेल अहमदाबाद एयरपोर्ट को रविवार को बम की धमकी वाला एक ईमेल मिला। इसे जांच के बाद फर्जी पाया गया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि इसी तरह का मेल देश के कई अन्य एयरपोर्ट और सरकारी-निजी संस्थानों को भी भेजा गया था।
तमिलनाडु के चेन्नई में नॉर्थ चेन्नई थर्मल पावर प्लांट की कंस्ट्रक्शन साइट की बिंल्डिंग मंगलवार शाम को गिर गई। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, 10 घायल हैं। पुलिस ने कहा कि अभी हादसे की वजह पता नहीं चली है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। आज की अन्य बड़ी खबरें… पीएम मोदी दिल्ली के दुर्गा पूजा पांडाल पहुंचे, आरती की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली के चित्तरंजन पार्क (सीआर पार्क) में आयोजित दुर्गा पूजा में हिस्सा लिया। इस दौरान उनके साथ दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता भी मौजूद रहीं। इससे पहले उन्होंने काली बाड़ी मंदिर में भी आरती की। सीआर पार्क इलाके को मिनी कोलकाता के रूप में जाना जाता है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। पीएम ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया। दिल्ली पुलिस ने इसको लेकर पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी थी। जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला बोले- बीजेपी से गठबंधन से बेहतर है इस्तीफा देना जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने अनंतनाग में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि राज्य का दर्जा वापस दिलाने के लिए वो बीजेपी से गठबंधन करने के बजाय अपना इस्तीफा देना ज्यादा पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी को सरकार में शामिल किया होता तो शायद अब तक राज्य मिल गया होता। लेकिन वो ऐसा समझौता बिल्कुल नहीं करना चाहते।उन्होंने कहा कि हमने अलग रास्ता चुना ताकि बीजेपी यहां सत्ता में न आए। भले ही इसमें ज्यादा वक्त लगे, लेकिन वो कभी बीजेपी को अपनी वजह से सरकार में नहीं आने देंगे। उन्होंने ये भी कहा कि राज्य के लिए वो कोई हिंसक विरोध या आंदोलन नहीं चाहते क्योंकि लद्दाख में तो लोग सड़क पर उतरे और एक घंटे में गोलीबारी शुरू हो गई। कश्मीर में तो उन्हें 10 मिनट भी नहीं लगेंगे, इसलिए वो शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से लड़ाई जारी रखेंगे।
गोवा में गांधी जयंती पर सभी कैसीनो बंद रहेंगे गोवा सरकार ने मंगलवार को बताया कि राज्य में चल रहे सभी कैसीनो 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) के दिन बंद रहेंगे।राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि महात्मा गांधी को सम्मान देने और श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सभी गेमिंग ऑपरेशन 12 बजे मध्यरात्रि 2 अक्टूबर से 12 बजे मध्यरात्रि 3 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। गोवा में कुल छह ऑफ-शोर कैसीनो और कई ऑन-शोर कैसीनो हैं, जो मुख्य रूप से 5 स्टार होटलों में संचालित होते हैं। डिप्टी एयर चीफ मार्शल अवधेश कुमार भारती बोले- रक्षा मामलों में आइडिया को अमल में लाने में देर होती है नई दिल्ली में आयोजित एयरो टेक इंडिया 2025 के इवेंट में मंगलवार को भारतीय वायु सेना के डिप्टी चीफ एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा- देश को रक्षा के मामले में जल्द आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा। कहा कि अभी आईडिया को असल रूप में आने में बहुत देर लगती है। हमें इंपोर्ट पर निर्भर रहने की बजाय खुद के उपकरण, तकनीक और सामान बनाने पर जोर देना चाहिए। एयर मार्शल ने कहा कि युद्ध का तरीका अब बदल रहा है। अब इसमें कम खर्चे वाले ड्रोन से लेकर एआई से लैस हाई-टेक मशीनें तक सब शामिल होंगी। भविष्य में रोबोट और एआई वाले सिस्टम इंसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे। एयर वाइस मार्शल अनिल गोलानी ने भारतीय वायु सेना के ऑपरेशन सिंदूर में भूमिका की तारीफ की और अगली पीढ़ी के मिसाइलों व लड़ाकू विमानों में नए आइडिया की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि तेजस प्रोग्राम से ही अगले छह सालों में हर साल करीब 12,000 नौकरियां मिलेंगी, जिसमें 115 सप्लायर्स मदद करेंगे। DGCA ने नवी मुंबई एयरपोर्ट को एरोड्रोम लाइसेंस दिया विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) ने नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (NMIA) को एरोड्रोम लाइसेंस जारी कर दिया है। इसके साथ ही मुंबई महानगरीय क्षेत्र को अब दूसरा हवाई अड्डा मिलने का रास्ता साफ हो गया है। एयरपोर्ट ऑपरेटर नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NMIAL) ने मंगलवार को कहा कि यह लाइसेंस सभी सुरक्षा और नियामकीय मानकों को पूरा करने के बाद मिला है और यह ऑपरेशन शुरू करने के लिए आवश्यक शर्त है। अडाणी समूह और महाराष्ट्र के टाउन डेवलपमेंट प्राधिकरण सिडको (CIDCO) इस एयरपोर्ट को पांच चरणों में विकसित कर रहे हैं। लॉन्च चरण में एयरपोर्ट सालाना 2 करोड़ यात्रियों (20 MPPA) को संभालने और 0.5 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो का मैनेजमेंट करने की क्षमता रखेगा। कंपनी ने कहा कि एरोड्रोम लाइसेंस मिलने के साथ ही नवी मुंबई एयरपोर्ट क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी को नई ऊंचाई देने तथा दुनिया से जुड़ने के लिए आधुनिक गेटवे बनने की ओर एक कदम और आगे बढ़ गया है। हवाई अड्डे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों अक्टूबर की शुरुआत में होने की संभावना है। चेन्नई एयरपोर्ट पर सिंगापुर से आए पैसेंजर के बैग से 2 करोड़ रुपए कीमत की कोकीन जब्त नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) चेन्नई और एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने संयुक्त कार्रवाई में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो किलोग्राम कोकीन जब्त की है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाई गई इस खेप की कीमत दो करोड़ रुपए आंकी गई है। कोकीन की यह खेप सिंगापुर से आए एक पैसेंजर के बैग से जब्त की गई है। अधिकारियों ने बताया कि पैसेंजर के हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है। इंडिगो की मुंबई-दिल्ली फ्लाइट में बम की धमकी, IGI एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित मुंबई से दिल्ली जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को मंगलवार सुबह बम की धमकी मिली। न्यूज एजेंसी PTI को सूत्र ने बताया कि फ्लाइट 6E 762 में लगभग 200 यात्री सवार थे। दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर इमरजेंसी की घोषणा करने के बाद सुबह 7:53 बजे फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग की गई। पूर्व सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना ने अपने खिलाफ आरोपों को कर्नाटक हाईकोर्ट में चुनौती दी; कहा- पीड़ित की गवाही में विरोधाभास पूर्व जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने बलात्कार के एक मामले में अपनी दोषसिद्धि के खिलाफ अपील करते हुए कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। अगस्त में एक विशेष अदालत ने रेवन्ना को दोषी करार देते हुए उसके खिलाफ दर्ज चार यौन शोषण और बलात्कार के मामलों में से एक में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी और जुर्माना लगाया है। जस्टिस संतोष गजानन भट जिन्होंने 2 अगस्त को आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत दोषी करार देते हुए प्रज्ज्व पर कुल 11.50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। उन्होंने कहा था कि इस जुर्माने की राशि में से 11.25 लाख रुपए पीड़ित को दिए जाएंगे। भाजपा नेता विजय कुमार मल्होत्रा का 93 की उम्र में निधन, दिल्ली से 5 बार के सांसद थे भाजपा के सीनियर नेता विजय कुमार मल्होत्रा का मंगलवार सुबह 93 साल की उम्र में निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से दिल्ली AIIMS में भर्ती थे। अस्पताल की तरफ से उनकी पुष्टि की गई है। मल्होत्रा दिल्ली से 5 बार सांसद और दो बार विधायक रह चुके थे। वे दिल्ली में भाजपा का एक बड़ा चेहरा थे। भाजपा ने बताया कि विजय कुमार मल्होत्रा के अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर सुबह लगभग 8.45 बजे उनके आधिकारिक आवास, 21 गुरुद्वारा रकाबगंज रोड लाया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर…. जम्मू-कश्मीर के डोडा में मेडिकल कॉलेज के बाथरूम में नवजात बच्ची का शव मिला जम्मू और कश्मीर के डोडा स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड के बाथरूम में एक नवजात बच्ची का शव मिला। पुलिस के अनुसार, बच्ची लगभग 5-6 महीने की थी और उसका शव 28 सितंबर को मिला था। मामले की जानकारी मंगलवार को सामने आई। हॉस्पीटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. तनवीर अहमद ने बताया कि बच्ची का शव सफाई के दौरान मिला। अस्पताल के कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया और डीएनए सैंपल जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजे गए। असम में ₹9 करोड़ की ड्रग्स जब्त, 30000 याबा टैबलेट मिले असम के कछार जिले में एक गाड़ी से ₹9 करोड़ की ड्रग्स जब्त की गई। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने X पर सोमवार रात इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मिजोरम से आ रही एक गाड़ी को सिलचर-आइजोल बाईपास पर रोका गया और तलाशी के दौरान 30,000 याबा टैबलेट (नशीली दवा) जब्त किए गए। याबा भारत में अवैध है। म्यांमार में 4.7 तीव्रता के भूकंप से असम, मणिपुर, नगालैंड में झटके महसूस हुए म्यांमार में मंगलवार सुबह 6.10 बजे 4.7 तीव्रता का भूकंप आया। इसके झटके मणिपुर, नगालैंड और असम सहित भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप म्यांमार में भारत की सीमा के बहुत करीब और मणिपुर में उखरुल से मात्र 27 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व दिशा में आया था। NCSके अनुसार, भूकंप का केंद्र जमीन से 15 किलोमीटर गहराई पर था। अहमदाबाद एयरपोर्ट को बम की धमकी वाला ईमेल अहमदाबाद एयरपोर्ट को रविवार को बम की धमकी वाला एक ईमेल मिला। इसे जांच के बाद फर्जी पाया गया। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि इसी तरह का मेल देश के कई अन्य एयरपोर्ट और सरकारी-निजी संस्थानों को भी भेजा गया था।