हरियाणा में हिसार के GRP थाने में तैनात SHO विनोद शर्मा का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह एक गैराज मिस्त्री को धमका रहा है। इस दौरान SHO अपने संबंध बदमाशों से होने के साथ भाई के मंत्री के यहां नौकरी करने की भी धौंस दिखाते हुए नजर आ रहा है। इस धमकी के बाद गैराज के मिस्त्री ने हिसार SP, रेलवे SP और DGP को लिखित शिकायत देकर SHO पर कार्रवाई की मांग की है। सबूत के तौर पर एक ही जगह बने SHO के धमकाने वाले 5 वीडियो सौंपे गए हैं। हालांकि, दैनिक भास्कर इन वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। उधर, एसएचओ का कहना है कि इन लोगों ने फायदा उठाकर गैराज पर कब्जा कर लिया। किराए पर लेने के बाद न तो किराया दिया और न ही उसे खाली कर रहे। इसलिए वह सिर्फ समझाने के लिए गया था। जानिए वायरल VIDEO में SHO ने क्या कहा… VIDEO-1 (SHO की मिस्त्री से बहस) SHO: मैं वो अधिकारी हूं जो मंत्रियों की भी…निकाल देता हूं। मैं धमकी नहीं देता, ये मेरा मकान है, जहां बैठे हो।
मिस्त्री: धमकी तो आपने अपने महकमे की दी हुई है। SHO: मेरे मकान में बैठा है तू।
मिस्त्री: मैं क्यों बैठा हूं। तू चौधरी है तो देख ले जा, जो करना है। अभी ले तू…। (मिस्त्री ने जेब से फोन निकाला।) SHO: बता किसके पास फोन कर रहा है तू।
मिस्त्री: मैं डायल 112 बुला रहा हूं। SHO: तुम चाहे 112 बुलवा लो या 140 बुला ले। VIDEO- 2 (बदमाशों के नाम गिना दिए) SHO: हनुमान कबाड़ी है, विजय सैनी है, ये मेरे सारे चेले हैं। मैं पुलिस वाला ही नहीं कबाड़ी भी हूं। मैंने निरा माल दिया है खूब फैक्ट्रियां तोड़ी, पाड़ी है। ये सुरेश गुर्जर और इंद्र गुर्जर मेरे पास काम करते थे पहले। VIDEO- 3 (मंत्री के नाम की धौंस दिखाई) SHO: मैं रेलवे थाने में एसएचओ हूं। गंगवा साहब के पास मेरा भाई ड्राइवर है। गंगवा साहब ने ही मेरी बदली कराई, वर्ना मेरी बदली नहीं होती। मैं रेलवे में हूं, विनोद शर्मा मेरा नाम है। (बाकि2 वीडियो में गैराज के अंदर का सीन ही दिखाई दे रहा है) गैराज मिस्त्री की शिकायत में कहीं 2 अहम बातें… SHO ने अपनी सफाई में क्या कहा… जिस गैराज का विवाद, वह बरवाला चुंगी के पास
SHO विनोद शर्मा जिस गैराज को खाली कराने पहुंचे हैं, वह बरवाला चुंगी बाइपास के पास है। इसका नाम शिव कार गैराज है। वीडियो भी इसी गैराज में बनी है। जिसमें SHO गैराज में बैठकर मिस्त्रियों को उसे खाली करने के लिए कह रहे हैं। जिन्हें SHO की तरफ से गैराज खाली करने को कहा जा रहा है, उनमें तलवंडी राणा का रहने वाले सारदुल वर्मा और नारनौंद का रहने वाला राजेश सैनी शामिल है। शिकायत कापी से जुड़े 3 PHOTO…
हरियाणा में हिसार के GRP थाने में तैनात SHO विनोद शर्मा का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह एक गैराज मिस्त्री को धमका रहा है। इस दौरान SHO अपने संबंध बदमाशों से होने के साथ भाई के मंत्री के यहां नौकरी करने की भी धौंस दिखाते हुए नजर आ रहा है। इस धमकी के बाद गैराज के मिस्त्री ने हिसार SP, रेलवे SP और DGP को लिखित शिकायत देकर SHO पर कार्रवाई की मांग की है। सबूत के तौर पर एक ही जगह बने SHO के धमकाने वाले 5 वीडियो सौंपे गए हैं। हालांकि, दैनिक भास्कर इन वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। उधर, एसएचओ का कहना है कि इन लोगों ने फायदा उठाकर गैराज पर कब्जा कर लिया। किराए पर लेने के बाद न तो किराया दिया और न ही उसे खाली कर रहे। इसलिए वह सिर्फ समझाने के लिए गया था। जानिए वायरल VIDEO में SHO ने क्या कहा… VIDEO-1 (SHO की मिस्त्री से बहस) SHO: मैं वो अधिकारी हूं जो मंत्रियों की भी…निकाल देता हूं। मैं धमकी नहीं देता, ये मेरा मकान है, जहां बैठे हो।
मिस्त्री: धमकी तो आपने अपने महकमे की दी हुई है। SHO: मेरे मकान में बैठा है तू।
मिस्त्री: मैं क्यों बैठा हूं। तू चौधरी है तो देख ले जा, जो करना है। अभी ले तू…। (मिस्त्री ने जेब से फोन निकाला।) SHO: बता किसके पास फोन कर रहा है तू।
मिस्त्री: मैं डायल 112 बुला रहा हूं। SHO: तुम चाहे 112 बुलवा लो या 140 बुला ले। VIDEO- 2 (बदमाशों के नाम गिना दिए) SHO: हनुमान कबाड़ी है, विजय सैनी है, ये मेरे सारे चेले हैं। मैं पुलिस वाला ही नहीं कबाड़ी भी हूं। मैंने निरा माल दिया है खूब फैक्ट्रियां तोड़ी, पाड़ी है। ये सुरेश गुर्जर और इंद्र गुर्जर मेरे पास काम करते थे पहले। VIDEO- 3 (मंत्री के नाम की धौंस दिखाई) SHO: मैं रेलवे थाने में एसएचओ हूं। गंगवा साहब के पास मेरा भाई ड्राइवर है। गंगवा साहब ने ही मेरी बदली कराई, वर्ना मेरी बदली नहीं होती। मैं रेलवे में हूं, विनोद शर्मा मेरा नाम है। (बाकि2 वीडियो में गैराज के अंदर का सीन ही दिखाई दे रहा है) गैराज मिस्त्री की शिकायत में कहीं 2 अहम बातें… SHO ने अपनी सफाई में क्या कहा… जिस गैराज का विवाद, वह बरवाला चुंगी के पास
SHO विनोद शर्मा जिस गैराज को खाली कराने पहुंचे हैं, वह बरवाला चुंगी बाइपास के पास है। इसका नाम शिव कार गैराज है। वीडियो भी इसी गैराज में बनी है। जिसमें SHO गैराज में बैठकर मिस्त्रियों को उसे खाली करने के लिए कह रहे हैं। जिन्हें SHO की तरफ से गैराज खाली करने को कहा जा रहा है, उनमें तलवंडी राणा का रहने वाले सारदुल वर्मा और नारनौंद का रहने वाला राजेश सैनी शामिल है। शिकायत कापी से जुड़े 3 PHOTO…