छिंदवाड़ा में एक युवती ने नवजात शिशु को कचरे के साथ डस्टबिन में भरकर फेंक दिया। कुछ देर बाद वहां आवारा कुत्ते पहुंचे। जिन्होंने बच्चे को नोच डाला। लोगों की नजर पड़ी तो कुत्तों को भगाकर पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस बच्चे को जिला अस्पताल ले गई। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। खास बात यह है कि युवती का बच्चे को फेंकने का वीडियो भी सामने आया है। ये घटना शनिवार शाम की है। रविवार को बच्चे का पोस्टमॉर्टम कराकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस ने युवती को हिरासत में लिया है। पूछताछ में उसने तामिया के एक युवक से संबंध होना बताया। हालांकि पुलिस युवक को ढूंढने पहुंची तो युवती बताए अनुसार कोई व्यक्ति वहां नहीं मिला। जांच अधिकारी एसआई नारायण बघेल ने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार नवजात 7 से 8 माह का था। वह एक बालिका थी। ऐसा भी जांच में लग रहा है जिस समय उसे कचरे के साथ फेंका गया, उस समय वह जीवित अवस्था में हो। व किराए के मकान में रह रही थी युवती
थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक युवती की पहचान की गई। पूछताछ में उसने कबूल किया कि नवजात उसी का था और उसने सामाजिक डर की वजह से उसे जन्म के तुरंत बाद ठुकरा दिया। जांच में सामने आया है कि युवती अविवाहित है। वह किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही अपनी बहन के पास 5 दिन पहले ही आई थी। यहां रहने के दौरान उसने इस काम को अंजाम दिया। पुलिस अब उस युवक की तलाश में जुट गई है, जो इस पूरे कृत्य में शामिल रहा है और युवती को गर्भवती करने का जिम्मेदार है। नवजात को खा रहे थे आवारा कुत्ते
कुत्ते बच्चे का हाथ और छाती का कुछ हिस्सा चबा चुके थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर कुछ मिनट और देर हो जाती तो आवारा कुत्ते नवजात को पूरा खा जाते। ये खबर भी पढ़ें –
नवजात को डोरमेट में लपेटकर फेंका, पचमढ़ी में डॉग ने खाया शव; कचरे में केवल सिर ही मिला
नर्मदापुरम के हिल स्टेशन पचमढ़ी में नालंदा टोला क्षेत्र में सोमवार को मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जब एक इंसान के नवजात बच्चे के शव को फीमेल डॉग खा गई। पुलिस पहुंची तब तक केवल सिर वाला हिस्सा ही बच पाया। पूरी खबर पढ़ें..
छिंदवाड़ा में एक युवती ने नवजात शिशु को कचरे के साथ डस्टबिन में भरकर फेंक दिया। कुछ देर बाद वहां आवारा कुत्ते पहुंचे। जिन्होंने बच्चे को नोच डाला। लोगों की नजर पड़ी तो कुत्तों को भगाकर पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस बच्चे को जिला अस्पताल ले गई। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। खास बात यह है कि युवती का बच्चे को फेंकने का वीडियो भी सामने आया है। ये घटना शनिवार शाम की है। रविवार को बच्चे का पोस्टमॉर्टम कराकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस ने युवती को हिरासत में लिया है। पूछताछ में उसने तामिया के एक युवक से संबंध होना बताया। हालांकि पुलिस युवक को ढूंढने पहुंची तो युवती बताए अनुसार कोई व्यक्ति वहां नहीं मिला। जांच अधिकारी एसआई नारायण बघेल ने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार नवजात 7 से 8 माह का था। वह एक बालिका थी। ऐसा भी जांच में लग रहा है जिस समय उसे कचरे के साथ फेंका गया, उस समय वह जीवित अवस्था में हो। व किराए के मकान में रह रही थी युवती
थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक युवती की पहचान की गई। पूछताछ में उसने कबूल किया कि नवजात उसी का था और उसने सामाजिक डर की वजह से उसे जन्म के तुरंत बाद ठुकरा दिया। जांच में सामने आया है कि युवती अविवाहित है। वह किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही अपनी बहन के पास 5 दिन पहले ही आई थी। यहां रहने के दौरान उसने इस काम को अंजाम दिया। पुलिस अब उस युवक की तलाश में जुट गई है, जो इस पूरे कृत्य में शामिल रहा है और युवती को गर्भवती करने का जिम्मेदार है। नवजात को खा रहे थे आवारा कुत्ते
कुत्ते बच्चे का हाथ और छाती का कुछ हिस्सा चबा चुके थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर कुछ मिनट और देर हो जाती तो आवारा कुत्ते नवजात को पूरा खा जाते। ये खबर भी पढ़ें –
नवजात को डोरमेट में लपेटकर फेंका, पचमढ़ी में डॉग ने खाया शव; कचरे में केवल सिर ही मिला
नर्मदापुरम के हिल स्टेशन पचमढ़ी में नालंदा टोला क्षेत्र में सोमवार को मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जब एक इंसान के नवजात बच्चे के शव को फीमेल डॉग खा गई। पुलिस पहुंची तब तक केवल सिर वाला हिस्सा ही बच पाया। पूरी खबर पढ़ें..