
हरियाणा STF और दिल्ली पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात बदमाश रोमिल वोहरा के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद काला राणा गैंग में खलबली मच गई है। गैंग का सरगना भानू राणा, जो इस समय जार्जिया में है, ने पुलिस को खुलेआम बदला लेने की धमकी दी है। एनकाउंटर के कुछ ही घंटों बाद भानू राणा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर स्पेशल सेल के अधिकारियों को मुठभेड़ के परिणाम भुगतने की धमकी दी। इस पोस्ट के बाद पुलिस विभाग में अलर्ट जारी कर दिया गया है और संबंधित अधिकारियों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। पुलिस अब इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए भानू राणा के सोशल मीडिया अकाउंट और गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है। साथ ही, विदेश मंत्रालय और अन्य सुरक्षा एजेंसियों से भी संपर्क किया जा रहा है ताकि भानू राणा के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया तेज की जा सके। पुलिस और मीडिया को भेजी पोस्ट में क्या लिखा भानू राणा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा “हम निश्चित रूप से इस मुठभेड़ का बदला लेंगे और अपने भाई को न्याय दिलाएंगे। हमारे रिवाज में, मौत ही मौत का बदला है। चाहे हमें इसमें शामिल पुलिसकर्मियों को मारना पड़े या फिर जिस किसी के बारे में हमें पता चले कि वह इसमें शामिल था..चाहे वह कोई भी हो, उसका स्तर कुछ भी हो, हम उसे मार देंगे,” पोस्ट के अंत में लिखा गया, “चाहे हमें एक को मारना पड़े या 10 को, हम ऐसा जरूर करेंगे.. #LawrenceBishnoGroup #KalaRanaGiroh।” साउथ दिल्ली में होने के इनपुट पर एनकाउंटर एडिशनल सीपी कुशवाह ने बताया कि हरियाणा एसटीएफ की तरफ से साउथ दिल्ली में वोहरा की गतिविधियों के बारे में इनपुट मिले थे, जिसके बाद डेरा मांडी में दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर के आसपास के इलाकों में संयुक्त जांच अभियान चलाया गया। डीसीपी मनीषी चंद्रा के नेतृत्व में एक टीम ने जाल बिछाया। मंगलवार की सुबह करीब चार बजे रोमिल वोहरा को एक मुखबिर ने पहचान लिया और उसे रोक लिया। पुलिस टीमों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की और भागने की कोशिश की। टीम ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसके दौरान वोहरा को गोली लग गई। मुठभेड़ के दौरान वोहरा ने दो सब-इंस्पेक्टर प्रवीण और रोहन को गोली मार दी। घायल पुलिसकर्मियों और अपराधी को अस्पताल ले जाया गया, जहां वोहरा को मृत घोषित कर दिया गया और पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। व्यापारियों को देता था धमकी अतिरिक्त आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) प्रमोद कुशवाह के अनुसार सिक्योरिटी मनी देने से इनकार करने के बाद वह टारगेट को मार देता था। दिल्ली और हरियाणा में गोलीबारी की घटनाओं के ज़रिए आतंक फैलाया था। वह व्यापारियों को मैसेज भेज रहा था कि उन्हें पहले की तरह बार-बार चेतावनी नहीं दी जाएगी। अगर पहली मांग के बाद पैसे नहीं दिए गए तो वह उन्हें चेतावनी देता था कि “सीधा मौत आएगी। अब जानिए रोमिल वोहरा कौन था..
हरियाणा STF और दिल्ली पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात बदमाश रोमिल वोहरा के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद काला राणा गैंग में खलबली मच गई है। गैंग का सरगना भानू राणा, जो इस समय जार्जिया में है, ने पुलिस को खुलेआम बदला लेने की धमकी दी है। एनकाउंटर के कुछ ही घंटों बाद भानू राणा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर स्पेशल सेल के अधिकारियों को मुठभेड़ के परिणाम भुगतने की धमकी दी। इस पोस्ट के बाद पुलिस विभाग में अलर्ट जारी कर दिया गया है और संबंधित अधिकारियों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। पुलिस अब इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए भानू राणा के सोशल मीडिया अकाउंट और गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है। साथ ही, विदेश मंत्रालय और अन्य सुरक्षा एजेंसियों से भी संपर्क किया जा रहा है ताकि भानू राणा के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया तेज की जा सके। पुलिस और मीडिया को भेजी पोस्ट में क्या लिखा भानू राणा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा “हम निश्चित रूप से इस मुठभेड़ का बदला लेंगे और अपने भाई को न्याय दिलाएंगे। हमारे रिवाज में, मौत ही मौत का बदला है। चाहे हमें इसमें शामिल पुलिसकर्मियों को मारना पड़े या फिर जिस किसी के बारे में हमें पता चले कि वह इसमें शामिल था..चाहे वह कोई भी हो, उसका स्तर कुछ भी हो, हम उसे मार देंगे,” पोस्ट के अंत में लिखा गया, “चाहे हमें एक को मारना पड़े या 10 को, हम ऐसा जरूर करेंगे.. #LawrenceBishnoGroup #KalaRanaGiroh।” साउथ दिल्ली में होने के इनपुट पर एनकाउंटर एडिशनल सीपी कुशवाह ने बताया कि हरियाणा एसटीएफ की तरफ से साउथ दिल्ली में वोहरा की गतिविधियों के बारे में इनपुट मिले थे, जिसके बाद डेरा मांडी में दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर के आसपास के इलाकों में संयुक्त जांच अभियान चलाया गया। डीसीपी मनीषी चंद्रा के नेतृत्व में एक टीम ने जाल बिछाया। मंगलवार की सुबह करीब चार बजे रोमिल वोहरा को एक मुखबिर ने पहचान लिया और उसे रोक लिया। पुलिस टीमों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की और भागने की कोशिश की। टीम ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसके दौरान वोहरा को गोली लग गई। मुठभेड़ के दौरान वोहरा ने दो सब-इंस्पेक्टर प्रवीण और रोहन को गोली मार दी। घायल पुलिसकर्मियों और अपराधी को अस्पताल ले जाया गया, जहां वोहरा को मृत घोषित कर दिया गया और पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। व्यापारियों को देता था धमकी अतिरिक्त आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) प्रमोद कुशवाह के अनुसार सिक्योरिटी मनी देने से इनकार करने के बाद वह टारगेट को मार देता था। दिल्ली और हरियाणा में गोलीबारी की घटनाओं के ज़रिए आतंक फैलाया था। वह व्यापारियों को मैसेज भेज रहा था कि उन्हें पहले की तरह बार-बार चेतावनी नहीं दी जाएगी। अगर पहली मांग के बाद पैसे नहीं दिए गए तो वह उन्हें चेतावनी देता था कि “सीधा मौत आएगी। अब जानिए रोमिल वोहरा कौन था..