हरियाणा के चरखी दादरी में सिंगर और डांसर रेनू श्योराण पर हमला हुआ है। जब वह किसी कार्यक्रम से लौट रहीं थी तो पहले आगे गाड़ियां अड़ाकर उनकी गाड़ी रोकी गई। आरोपियों ने उनसे मारपीट की कोशिश की, लेकिन उन्होंने गाड़ी लॉक कर ली। इसके बाद आरोपियों ने उनकी गाड़ी पर पथराव किया, जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए। जब उन्होंने वहां से पुलिस को शिकायत दी तो मदद की जगह पुलिस ने कहा कि घर चली जाओ, हम तेरे घर ही आएंगे। वह वहां से निकलीं तो आरोपी भी घर तक पीछा करते हुए आ गए। जैसे ही वह घर का मेन डोर खोलने लगीं तो आरोपी वहां आ गए और कैश छीनकर भाग गए। सिंगर ने आरोपियों से जान का खतरा बताया है। सिंगर के सोशल मीडिया पर करीब 5 लाख फॉलोअर्स हैं। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि रेनू श्योराण स्टेज पर सिंगिंग और डांस करती हैं। इसके अलावा हरियाणवी रागनी भी गाती हैं। उनकी डांस परफार्मेंस की तुलना बिग बॉस का हिस्सा रह चुकीं डांसर सपना चौधरी से की जाती है। FIR में बताईं सिंगर की 5 अहम बातें… 1. प्रोग्राम से लौटते समय आरोपियों ने रास्ता रोका
बाढड़ा थाने में 11 फरवरी को दी शिकायत में सिंगर रेनू श्योराण ने बताया है कि चरखी दादरी के गांव हुई में उनकी ससुराल है। 9 फरवरी की रात करीब 9 बजे वह झज्जर के बेरी से प्रोग्राम कर अपनी गाड़ी से गांव लौट रही थीं। जब वह गांव में हनुमान मंदिर के पास पहुंचीं तो आरोपियों ने 2 गाड़ियां अड़ाकर उनका रास्ता रोक लिया। 2. पत्थर मारकर गाड़ी का शीशा तोड़ा
इसके बाद आरोपी गाड़ियों से उतरकर मेरी गाड़ी की तरफ आए तो मैंने शीशे चढ़ाकर गाड़ी के दरवाजे लॉक कर लिए। इसी दौरान आरोपी चंद्रपाल ने चिल्लाकर दरवाजा खोलने के लिए बोला, लेकिन मैंने दरवाजे नहीं खोले। इस पर चंद्रपाल ने बड़ा पत्थर उठाकर मेरी गाड़ी पर मार दिया, जिससे शीशा टूट गया। 3. घर के सामने आकर कैश निकाला, सोने की चेन तोड़ ली
मैंने गाड़ी में बैठकर डायल-112 पर कॉल की तो पुलिस ने कहा कि आप घर चली जाओ, हम आपके घर आ जाएंगे। इसके बाद मैंने गाड़ी घर की ओर बढ़ा दी। घर के सामने पहुंचकर मैं गाड़ी से उतरी और दरवाजा खोल रही थी। इसी दौरान आरोपी फिर मेरे पास पहुंच गए। उन्होंने मेरी गाड़ी से 1 लाख रुपए कैश निकाल लिए और मेरे गले से सोने की चेन तोड़ ली। 4. मेरे पास घटना का वीडियो, जरूरत पड़ने पर पेश करूंगी
रेनू ने बताया है कि इस पूरे मामले का वीडियो भी मेरे पास है, जिसे जरूरत पड़ने पर मैं पुलिस को दूंगी। यह हादसा हनुमान मंदिर के पास हुआ है, इसलिए मंदिर में लगे CCTV में भी घटना कैद हुई है। सबूत के तौर पर वह भी पुलिस को मिल जाएगी। इस दौरान रेनू ने पुलिस को वह वीडियो भी दिखाया, जिसमें हमलावर उसके लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है। 5. जान से मारने की धमकी दी
रेनू ने पुलिस को बताया है कि आरोपी चंद्रपाल उर्फ पिल्ली, जय सिंह और आशीष को वह जानती हैं। ये सभी उनके ही गांव हुई के रहने वाले हैं। जबकि, एक आरोपी को वह नहीं जानती हैं। उन्होंने कहा कि उनके पति मनीष बाहर रहते हैं। वह सास के साथ अकेली घर पर रहती हैं। इसलिए, उन्हें जान का खतरा बना हुआ है। आरोपियों ने उन्हें धमकी भी दी थी कि अगर पुलिस को कुछ भी बताने की कोशिश की तो वे उन्हें जान से मार देंगे। सिंगर ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस बोली- जांच चल रही
इस संबंध में बाढ़ड़ा थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि सिंगर पर हमले का मामला सामने आया है। सिंगर के बयान के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस सिंगर के आरोपों की जांच कर रही है। कैश और चैन छीनने की भी अभी पड़ताल चल रही है।
हरियाणा के चरखी दादरी में सिंगर और डांसर रेनू श्योराण पर हमला हुआ है। जब वह किसी कार्यक्रम से लौट रहीं थी तो पहले आगे गाड़ियां अड़ाकर उनकी गाड़ी रोकी गई। आरोपियों ने उनसे मारपीट की कोशिश की, लेकिन उन्होंने गाड़ी लॉक कर ली। इसके बाद आरोपियों ने उनकी गाड़ी पर पथराव किया, जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए। जब उन्होंने वहां से पुलिस को शिकायत दी तो मदद की जगह पुलिस ने कहा कि घर चली जाओ, हम तेरे घर ही आएंगे। वह वहां से निकलीं तो आरोपी भी घर तक पीछा करते हुए आ गए। जैसे ही वह घर का मेन डोर खोलने लगीं तो आरोपी वहां आ गए और कैश छीनकर भाग गए। सिंगर ने आरोपियों से जान का खतरा बताया है। सिंगर के सोशल मीडिया पर करीब 5 लाख फॉलोअर्स हैं। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि रेनू श्योराण स्टेज पर सिंगिंग और डांस करती हैं। इसके अलावा हरियाणवी रागनी भी गाती हैं। उनकी डांस परफार्मेंस की तुलना बिग बॉस का हिस्सा रह चुकीं डांसर सपना चौधरी से की जाती है। FIR में बताईं सिंगर की 5 अहम बातें… 1. प्रोग्राम से लौटते समय आरोपियों ने रास्ता रोका
बाढड़ा थाने में 11 फरवरी को दी शिकायत में सिंगर रेनू श्योराण ने बताया है कि चरखी दादरी के गांव हुई में उनकी ससुराल है। 9 फरवरी की रात करीब 9 बजे वह झज्जर के बेरी से प्रोग्राम कर अपनी गाड़ी से गांव लौट रही थीं। जब वह गांव में हनुमान मंदिर के पास पहुंचीं तो आरोपियों ने 2 गाड़ियां अड़ाकर उनका रास्ता रोक लिया। 2. पत्थर मारकर गाड़ी का शीशा तोड़ा
इसके बाद आरोपी गाड़ियों से उतरकर मेरी गाड़ी की तरफ आए तो मैंने शीशे चढ़ाकर गाड़ी के दरवाजे लॉक कर लिए। इसी दौरान आरोपी चंद्रपाल ने चिल्लाकर दरवाजा खोलने के लिए बोला, लेकिन मैंने दरवाजे नहीं खोले। इस पर चंद्रपाल ने बड़ा पत्थर उठाकर मेरी गाड़ी पर मार दिया, जिससे शीशा टूट गया। 3. घर के सामने आकर कैश निकाला, सोने की चेन तोड़ ली
मैंने गाड़ी में बैठकर डायल-112 पर कॉल की तो पुलिस ने कहा कि आप घर चली जाओ, हम आपके घर आ जाएंगे। इसके बाद मैंने गाड़ी घर की ओर बढ़ा दी। घर के सामने पहुंचकर मैं गाड़ी से उतरी और दरवाजा खोल रही थी। इसी दौरान आरोपी फिर मेरे पास पहुंच गए। उन्होंने मेरी गाड़ी से 1 लाख रुपए कैश निकाल लिए और मेरे गले से सोने की चेन तोड़ ली। 4. मेरे पास घटना का वीडियो, जरूरत पड़ने पर पेश करूंगी
रेनू ने बताया है कि इस पूरे मामले का वीडियो भी मेरे पास है, जिसे जरूरत पड़ने पर मैं पुलिस को दूंगी। यह हादसा हनुमान मंदिर के पास हुआ है, इसलिए मंदिर में लगे CCTV में भी घटना कैद हुई है। सबूत के तौर पर वह भी पुलिस को मिल जाएगी। इस दौरान रेनू ने पुलिस को वह वीडियो भी दिखाया, जिसमें हमलावर उसके लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है। 5. जान से मारने की धमकी दी
रेनू ने पुलिस को बताया है कि आरोपी चंद्रपाल उर्फ पिल्ली, जय सिंह और आशीष को वह जानती हैं। ये सभी उनके ही गांव हुई के रहने वाले हैं। जबकि, एक आरोपी को वह नहीं जानती हैं। उन्होंने कहा कि उनके पति मनीष बाहर रहते हैं। वह सास के साथ अकेली घर पर रहती हैं। इसलिए, उन्हें जान का खतरा बना हुआ है। आरोपियों ने उन्हें धमकी भी दी थी कि अगर पुलिस को कुछ भी बताने की कोशिश की तो वे उन्हें जान से मार देंगे। सिंगर ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस बोली- जांच चल रही
इस संबंध में बाढ़ड़ा थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि सिंगर पर हमले का मामला सामने आया है। सिंगर के बयान के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले में अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस सिंगर के आरोपों की जांच कर रही है। कैश और चैन छीनने की भी अभी पड़ताल चल रही है।